भोपाल के कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल से छात्रा ने फर्स्ट फ्लोर से लगाई छलांग, जांच में जुटी पुलिस

भोपाल के कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल में 6वीं कक्षा की छात्रा ने फर्स्ट फ्लोर से छलांग लगा दी है। जिससे छात्रा के हाथ और पैर में फ्रैक्चर हो गया है।

author-image
Dablu Kumar
New Update
CHATRA
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा थाना क्षेत्र में मौजूद कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल में शनिवार (6 सितंबर) सुबह को हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां 6वीं कक्षा की छात्रा ने अचानक स्कूल के फर्स्ट फ्लोर से छलांग लगा दी। यह घटना सुबह 7:30 बजे के आसपास हुई।

छात्रा स्कूल इसलिए आई थी क्योंकि शनिवार के दिन उसका 6वीं कक्षा का एग्जाम था। इस घटना ने पूरे स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मचा दी।

ये भी पढ़िए...भोपाल में आज मांस-मछली की बिक्री पर लगा बैन, कोई मीट शॉप खुली मिली तो लाइसेंस होगा रद्द

मामले की जांच जारी

जानकारी के अनुसार, छलांग लगाने के बाद छात्रा के हाथ और पैरों में फ्रैक्चर हो गया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

पुलिस पूरे मामले की जांच सीसीटीवी के जरिए भी कर रही है। हालांकि, अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, छात्रा ने खुद ही छलांग लगाई है।

घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद से ही गोविंदपुरा थाना पुलिस मामले की जांच जुट गई है। फिलहाल, छात्रा के इस कदम के पीछे की वजहों की छानबीन की जा रही है।

ये भी पढ़िए...MP News: एमपी में गणेश विसर्जन के पुख्ता सुरक्षा इंतजाम, भोपाल में घाटों पर पुलिस और क्रेन की तैनाती, कई रूट भी डायवर्ट

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

MP News छात्रा भोपाल कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल