भोपाल में लग्जरी कारों के नीचे फोड़े बम, पुलिस बैरिकेड भी नहीं छोड़ा

भोपाल में कुछ बदमाशों ने चलती कार से रोड किनारे खड़ी कारों पर सुतली बम फेंके। इससे कई कारों को भारी नुकसान हुआ है, वहीं एक अन्य मामले में बाइक सवार तीन युवक पुलिस बैरिकेट को खींचकर ले गए।

Advertisment
author-image
Madhav Singh
New Update
bhopal news
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

राजधानी भोपाल में कुछ शरारती लोगों ने चलती कार से रोड किनारे खड़ी गाड़ियों पर सुतली बम फेंके। इन लोगों ने सुतली बम में आग लगाकर रोड किनारे खड़ी कारों के नीचे फेंक दिया। इसके बाद आगे जाकर एक जीप की छत पर और नीचे सुतली बम से धमाके किए। इनकी हरकतों से कार मालिकों को काफी नुकसान हुआ है। 

छह से ज्यादा कारों पर फोड़े बम

एक कार के नीचे सुतली बम फोड़ने से उसकी डीजल लाइन डैमेज हो गई। घटना के समय वहां से गुजर रहे लोगों ने बताया कि बम फोड़ने वाले लोग कमला पार्क तक करीब 2 किलोमीटर के एरिया में 6 से ज्यादा गाड़ियों पर इसी तरह से सुतली बम फोड़ते हुए गए। 

सीसीटीवी में दिखे बम फोड़ते हुए 

हाथीखाना निवासी मोहम्मद अय्युब ने बताया कि सुबह उसने अपनी कार को डैमेज देखा। इसके बाद घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे तो पता चला कि कुछ लोगों ने चलती कार से सुतली बम फेंके थे। सीसीटीवी में एक युवक उसकी कार के नीचे सुतली बम फेंकते दिख रहा है। 

दिवाली के पटाखे...पत्थर फोड़ा, गज कुंडी, चील गाड़ी और वो भयंकर सुतली बम

जीप की डीजल लाइन डैमेज

हाथीखाना के जुनैद ने बताया कि शरारती तत्वों ने एक कार के नीचे ब्लास्ट करने के बाद मेरी जीप के नीचे भी सुतली बम से ब्लास्ट किया। इससे जीप की डीजल लाइन डैमेज हो गई।

महू पटाखा फैक्टरी में आग ऐसे लगीः मजदूर ने वजन तोलने वाला बाट फैंका, दूसरे बाट से टकराया, चिंगारी से लगी आग

नहीं हुई शिकायत

इस मामले में तलैया थाने के टीआई सीबी राठौर से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उन्हें इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

बैरिकेड को बाइक सवार खींचकर ले गए

इसके अलावा एक अन्य मामले में भोपाल के वीआईपी रोड पर एक्टिवा पर सवार तीन युवकों ने पुलिस के बैरिकेड को खींचा और आगे जाकर छोड़ दिया। वीडियो में दिख रहा है कि एक्टिवा सवार तीनों युवक इकबाल मैदान की तरफ से कमला पार्क की तरफ जाने वाले रास्ते पर थे। उन्होंने चलती दोपहिया से रेतघाट चौराहे पर लगे बैरिकेड को खींचा और कुछ दूर जाकर छोड़ दिया। बैरिकेड में लगे छोटे पहियों की वजह से वह रोड पर खिसकता चला गया।

 

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश क्राइम न्यूज MP News भोपाल पुलिस प्रशासन एमपी क्राइम न्यूज भोपाल समाचार भोपाल पुलिस