भोपाल में 5 साल की बच्ची के रेप और हत्या के मामले में पुलिस की जांच में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। मुख्य आरोपी अतुल भालसे की बहन चंचल भालसे के मोबाइल से पुलिस को 12 से अधिक युवतियों की तस्वीरें मिली हैं, जो उसने दो मोबाइल नंबरों पर वॉट्सऐप (WhatsApp) की थीं। हर तस्वीर के नीचे कुछ संदिग्ध अंक लिखे हुए थे। इससे पुलिस को शक है कि चंचल किसी सेक्स रैकेट (sex racket) में शामिल हो सकती है।
आरोपी चंचल के संदिग्ध संबंध
जांच के अनुसार, चंचल का संपर्क 5 युवकों से था। पुलिस को उसके व्यवहार पर लगातार संदेह बना हुआ है। चंचल के तीन बच्चों को उसकी बहन की देखरेख में दिया गया है। हालांकि, पुलिस को अभी तक चंचल के खिलाफ किसी अन्य आपराधिक गतिविधि में शामिल होने का कोई ठोस सबूत नहीं मिला है।
मुख्य आरोपी का कबूलनामा
मुख्य आरोपी अतुल भालसे (Atul Bhanse) ने पुलिस पूछताछ में पूरी घटना स्वीकार कर ली है। उसने बताया कि घटना वाले दिन, फॉगिंग के चलते सभी फ्लैट के दरवाजे बंद थे। इस दौरान, बच्ची को अकेला देखकर उसने उसे फ्लैट में खींच लिया और बलात्कार के बाद उसकी हत्या कर दी।
पुलिस ने बरामद किए सबूत
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने उसके कपड़े और घटना से जुड़े अन्य सबूत एक सुनसान इलाके से बरामद किए हैं। आरोपी ने बच्ची के शव को चादर में लपेटकर पानी की टंकी (water tank) में छिपाया था। पुलिस ने टंकी को काटकर शव को बाहर निकाला।
फ्लैट से मिलीं शराब की बोतलें
पुलिस ने आरोपी अतुल के फ्लैट की तलाशी के दौरान शराब की बोतलें (alcohol bottles) भी बरामद की हैं। पुलिस ने इस केस में अब तक 5 लोगों के बयान दर्ज किए हैं। इसमें बच्ची के माता-पिता और पड़ोसी भी शामिल हैं।
आरोपी के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड
अतुल भालसे के खिलाफ 2011 से लेकर 2020 तक कई अपराधों के केस दर्ज हैं। इनमें मारपीट (assault), छेड़छाड़ (harassment), चोरी (theft) और अड़ीबाजी (extortion) शामिल हैं।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक