भोपाल हिंसा : अस्पताल पर पथराव, गार्ड पर हमला; इलाज न मिलने का आरोप, गोलियां भी चलीं

भोपाल के गोविंदपुरा इलाके में तेज रफ्तार कार की टक्कर से घायल युवक की मौत के बाद अस्पताल में भीड़ ने तोड़फोड़ और पथराव कर दिया। अस्पताल के ऑनर के घर में भीड़ ने घुसकर उन्हें और उनकी मां को भी निशाना बनाया। 

Advertisment
author-image
Pratibha ranaa
New Update
भोपाल में एक्सीडेंट के बाद बवाल
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भोपाल के गोविंदपुरा इलाके में एक तेज रफ्तार कार ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद पार्षद रमेश भगवानी ने घायल युवक को सिटी अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। ( bhopal hospital attack )  

परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा

इसके बाद युवक के परिजन और उनके साथ आए लोगों की भीड़ ने उग्र होकर अस्पताल में पथराव और तोड़फोड़ शुरू कर दी। अस्पताल के स्टाफ और गार्ड को निशाना बनाते हुए उन्होंने वहां जमकर हंगामा किया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अस्पताल डायरेक्टर के बेटे ने हवाई फायरिंग भी की। पुलिस ने इस मामले में कार चालक के खिलाफ हिट एंड रन का मामला दर्ज किया है।

ये खबर भी पढ़िए...कोलकाता के बाद एमपी के सिविल अस्पताल में होने वाला था ये कांड, जानें मामला

घायल युवक को हमीदिया रेफर करने पर भड़की भीड़

सिटी अस्पताल के डॉक्टरों ने युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हमीदिया अस्पताल रेफर करने की सलाह दी। इससे युवक के परिजन और उनके साथियों ने आक्रोश में आकर हंगामा कर दिया। इस दौरान अस्पताल के गार्ड और स्टाफ के साथ मारपीट भी की गई। गार्ड को सिर में गंभीर चोटें आईं, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

अस्पताल के ऑनर का बयान

वहीं सिटी अस्पताल के ऑनर डॉ. ओजवल गुप्ता ने आरोप लगाया है कि पार्षद राकेश और मीना मेडिकल स्टोर के ओनर, जिनका नाम उन्हें ज्ञात नहीं है, एक्सीडेंट केस के व्यक्ति को लेकर अस्पताल आए थे। डॉक्टरों द्वारा युवक को मृत घोषित करने के बाद, वे वापस चले गए, लेकिन शाम 7:30 से 8:30 बजे के बीच, वे 50-60 लोगों की भीड़ के साथ लौटे और अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया।

डॉ. गुप्ता का आरोप है कि जब वे लोग अस्पताल में तोड़फोड़ कर रहे थे, तब उनके घर में भी घुसकर उन्हें और उनकी मां को मारपीट की गई। डॉक्टर ने बताया कि इस हमले में उन्हें और उनकी मां को गंभीर चोटें आई हैं, जिसके बाद उन्होंने स्थिति से निपटने के लिए हवाई फायरिंग की।

ये खबर भी पढ़िए..चार दिन से लापता बेटे का शव गड्ढे में मिला, गुस्साए लोगों का अस्पताल के बाहर प्रदर्शन

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा है कि वे मामले की जांच के बाद ही उचित कार्रवाई करेंगे। इस दौरान अस्पताल प्रबंधन ने भीड़ पर पत्थरबाजी, स्टाफ के साथ बदसलूकी, और अस्पताल में घुसकर तोड़फोड़ करने के आरोप लगाए हैं।

pratibha rana

thesootr links

 

  द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें 

 

 

हिट एंड रन केस भोपाल हिंसा Bhopal Violence भोपाल अस्पताल पर हमला Bhopal Attack on Hospital भोपाल सिटी अस्पताल Bhopal City Hospital