भोपाल के जवान के सॉफ्टवेयर से साइबर फ्रॉड सुलझाना आसान

भोपाल साइबर क्राइम विंग के एसआई भरत प्रजापति ने एक ऐसा सॉफ्टवेयर तैयार किया है, जिससे साइबर फ्रॉड के मामलों को सुलझाने में तेजी आई है। पढ़ें पूरी खबर इस लेख में...

author-image
Siddhi Tamrakar
एडिट
New Update
Cyber Fraud 1
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भोपाल साइबर क्राइम विंग के सब-इंस्पेक्टर (एसआई) भरत प्रजापति ने एक ऐसा सॉफ्टवेयर विकसित किया है, जो साइबर फ्रॉड के मामलों की जांच को आसान और तेज बनाता है। इस सॉफ्टवेयर का नाम investigationcamp.com है। यह फ्री एक्सेस वाली वेबसाइट है, जिसे देश के 10 से अधिक राज्यों की पुलिस उपयोग कर रही है।

इंदौर क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ी ऑनलाइन सट्‌टा खिलाने वाली गैंग

सॉफ्टवेयर की प्रमुख विशेषताएं

आईपी इंटेलिजेंस (IP Intelligence):

वीपीएन और प्रॉक्सी आईपी एड्रेस का पता लगाना अब आसान हो गया है। यह बताता है कि आईपी किस देश और कंपनी का है।

सीडीआर एनालिसिस (CDR Analysis):

बल्क लुकअप फीचर के जरिए मोबाइल नंबर की जानकारी जैसे लोकेशन, सिम मालिक का नाम और एक्टिव स्टेटस तुरंत मिल जाता है।

आईएफएससी सर्च (IFSC Search):

बैंक स्टेटमेंट अपलोड करते ही बैंक की डिटेल्स, ब्रांच का फोन नंबर और लोकेशन स्क्रीन पर आ जाती है।

सीडीआर रूट ट्रेस (CDR Route Trace):

यूजर के मूवमेंट का चार्ट स्क्रीन पर दिखता है, जिससे लोकेशन ट्रैक करना आसान हो जाता है।

एनसीआरपी ग्राफ (NCRP Graph):

ठगी की रकम कितने खातों में ट्रांसफर हुई, इसका पूरा विवरण स्क्रीन पर ग्राफ के रूप में दिखता है।

275 करोड़ रुपए के ट्रांजेक्शन वालीं 2 फर्जी कंपनियां रायपुर में पकड़ीं

वेबसाइट की उपयोगिता

यह वेबसाइट पुलिस विभाग को लाखों रुपये के महंगे सॉफ्टवेयर खरीदने की जरूरत से बचाती है। इसकी मदद से अब क्रिमिनल्स को ट्रेस करना और तेजी से कार्रवाई करना संभव हो पाया है। डीसीपी क्राइम, भोपाल अखिल पटेल ने कहा कि इस सॉफ्टवेयर ने जांच प्रक्रिया को सरल और प्रभावी बना दिया है।

ICICI Bank के मैनेजर ने साइबर ठगों के साथ मिलकर की 53 लाख की धोखाधड़ी

वेबसाइट निर्माण की कहानी

भरत प्रजापति, जो कि बीएससी (बायो) बैकग्राउंड से हैं, ने साइबर क्राइम विंग में काम करते हुए आईटी की बारीकियां सीखी। अपनी ड्यूटी के बाद रात 9 से 3 बजे तक काम करके उन्होंने यह वेबसाइट तैयार की। उनकी मेहनत और इनोवेशन ने साइबर क्राइम जांच में क्रांति ला दी है।

FAQ

साइबर क्राइम जांच के लिए यह सॉफ्टवेयर कैसे मदद करता है?
यह सॉफ्टवेयर साइबर क्राइम के मामलों को ट्रेस करने और जांच प्रक्रिया को तेज बनाने में मदद करता है।
इस सॉफ्टवेयर का नाम क्या है?
सॉफ्टवेयर का नाम investigationcamp.com है।
कितने राज्यों की पुलिस इसका उपयोग कर रही है?
देश के 10 से अधिक राज्यों की पुलिस इस सॉफ्टवेयर का उपयोग कर रही है।
इस सॉफ्टवेयर में कौन-कौन से फीचर्स उपलब्ध हैं?
इसमें आईपी इंटेलिजेंस, सीडीआर एनालिसिस, आईएफएससी सर्च, और एनसीआरपी ग्राफ जैसे फीचर्स शामिल हैं।
क्या यह सॉफ्टवेयर फ्री है?
हां, यह सॉफ्टवेयर फ्री एक्सेस के साथ उपलब्ध है और इसे उपयोग करने के लिए किसी लाइसेंस की आवश्यकता नहीं है

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

MP News मध्य प्रदेश Free Police Software Cyber Crime Police साइबर क्राइम सॉफ्टवेयर मध्य प्रदेश समाचार Cyber ​​fraud