भोपाल में ड्रग्स मामला: कांग्रेस नेता का बेटा गिरफ्तार, सप्लाई करता था ड्रग्स और लड़कियां

भोपाल ड्रग्स मामले में कांग्रेस नेता के बेटे अंशुल सिंह उर्फ भूरी की गिरफ्तारी हुई है। क्राइम ब्रांच को यासीन और अंशुल के बीच ड्रग्स तस्करी, युवतियों से संबंधित आपत्तिजनक चैट्स मिली थीं। अंशुल पर 40 से अधिक मामले दर्ज है ।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
bhopal-drugs-case
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

MP के भोपाल ड्रग्स मामले में एक बड़ी खबर सामने आई है। कांग्रेस नेता के बेटे अंशुल सिंह उर्फ भूरी को गिरफ्तार किया गया है। वह कांग्रेस के पूर्व पार्षद राज सिंह का बेटा है। अंशुल पर आरोप है कि वह भोपाल के नए इलाके में ड्रग्स तस्करी और युवतियों के बदले पैसे लेने की गतिविधियों में शामिल था। क्राइम ब्रांच ने उसके चैट्स से इस मामले का खुलासा किया, जिसमें ड्रग्स तस्करी और अवैध गतिविधियों से जुड़ी जानकारी मिली।

पार्षद का बेटा गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच को अंशुल के चैट्स में यासीन नामक व्यक्ति से ड्रग्स तस्करी और युवतियों के बदले पैसे के लेन-देन की जानकारी मिली। अंशुल सिंह पर अब तक 40 से अधिक मामले दर्ज हैं। वह नए भोपाल में ड्रग्स और लड़की सप्लाई करने के कारोबार में शामिल था। क्राइम ब्रांच ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा, जहां रिमांड पर उसे रखा जाएगा।

ये भी पढ़ें...ड्रग माफिया शाहवर-यासीन मछली की बढ़ी मुश्किलें, विवाहिता आई सामने, बोली कई बार किया दोनों ने मेरे साथ रेप

यासीन और उसके नेटवर्क का खुलासा

करीब 10 दिन पहले क्राइम ब्रांच को यासीन के बारे में जानकारी मिली कि वह मछली के पास ड्रग्स की तस्करी कर रहा था। पुलिस ने यासीन का पीछा कर उसे गिरफ्तार किया। यासीन के पास से एक ग्राम ड्रग्स और एक पिस्टल मिली। पूछताछ में उसने अपने चाचा शाहवर का नाम लिया, जिसके पास से दो ग्राम ड्रग्स बरामद किए गए। इस मामले ने और गहरी परतें खोलीं, जब यासीन के मोबाइल और मैकबुक से आपत्तिजनक वीडियो और चैट्स मिले।

ये भी पढ़ें...ड्रग तस्कर यासीन मछली व परिवार के अवैध कब्जों पर चला बुलडोजर, तोड़ा 50 करोड़ का अवैध निर्माण

4 पॉइंट्स में समझें पूरी स्टोरी 

👉  मध्य प्रदेश के भोपाल ड्रग्स मामले में कांग्रेस के पूर्व पार्षद राज सिंह के बेटे अंशुल सिंह उर्फ भूरी को गिरफ्तार किया गया है। वह नए भोपाल में ड्रग्स और लड़कियों की तस्करी का काम देखता था।

👉  क्राइम ब्रांच को यासीन और अंशुल के बीच ड्रग्स तस्करी और युवतियों के बदले पैसे लेने की चैट्स मिली थीं। इन चैट्स में उनके आपत्तिजनक कामों की जानकारी मिली, जिससे उनका आपराधिक नेटवर्क उजागर हुआ।

👉 10 दिन पहले क्राइम ब्रांच ने यासीन को गिरफ्तार किया था। उसके पास से ड्रग्स और एक पिस्टल बरामद हुई। पूछताछ में यासीन ने अपने चाचा शाहवर का नाम लिया, जिसके पास से भी ड्रग्स बरामद हुए।

👉 यासीन के नेटवर्क से जुड़े आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जांच में मुंबई, पंजाब और राजस्थान से ड्रग्स की सप्लाई के कनेक्शन भी सामने आए हैं। इस मामले में राजनीतिक पहलू भी जुड़ा है, क्योंकि यासीन के पिता बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा से जुड़े हैं।

पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई

पुलिस ने यासीन और शाहवर मछली के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की और उनकी गिरफ्तारी के बाद अन्य आरोपियों का खुलासा हुआ। अब तक पुलिस ने यासीन के नेटवर्क से जुड़े आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जांच में यह भी सामने आया है कि इस नेटवर्क के माध्यम से मुंबई, पंजाब और राजस्थान से ड्रग्स की सप्लाई की जाती थी।

ये भी पढ़ें...भाजपा नेता के बेटे यासीन मछली का चौकाने वाला ड्रग्स नेटवर्क, लड़कियों के जरिए कराता था डिलीवरी

मामले ने लिया राजनीतिक रंग

इस मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया है, क्योंकि यासीन के पिता शफीक मछली बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा से जुड़े हुए हैं। इसने मामले को और जटिल बना दिया है। 30 जुलाई को पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद यासीन को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 1 अगस्त तक जेल भेजा गया है।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

एमडी ड्रग्स | एमडी ड्रग्स जब्ती 

मध्यप्रदेश कांग्रेस MP ड्रग्स पूर्व पार्षद एमडी ड्रग्स एमडी ड्रग्स जब्ती