/sootr/media/media_files/2025/07/31/action-agains-drug-pedlar-2025-07-31-12-20-58.jpg)
Photograph: (the sootr)
मध्य प्रदेश। राजधानी भोपाल में सामने आए ड्रग्स रैकेट के मामले में हर रोज नए-नए खुलासे हो रहे है। शहर के इस हाईप्रोफाइल मामले में आरोपी बनाए गए शाहवर मछली और उसके भतीजे यासीन पर अब रेप, ब्लैकमेलिंग और धमकी जैसे संगीन आरोप भी लग रहे है। महिला थाने में इन दोनों के विरुद्ध रेप, पॉक्सो सहित आईटी एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किए गए है।
सोशल मीडिया के सहारे बनाया नाबालिग को शिकार
महिला थाने पहुंची नाबालिग पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी जान पहचान शाहवर मछली से सोशल मीडिया के माध्यम से हुई थी। शुरुआत में आरोपी शाहवर उससे काफी अच्छे से पेश आया। एक बार नाबालिग का भरोसा जीतने के बाद शाहवर उसकी निजी समस्याओं को हल करने लगा व उसे आर्थिक मदद भी देने लगा।
आरोपी शाहवर उसे एकबार पंजाबी बाग के एक घर पर बुलाया, यहां नाबालिग के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया। साथ ही आरोपी ने किशोरी को डराने धमकाने के साथ ही किसी को बताने पर वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी। इस घटना के बाद नाबालिग के साथ कई बार रेप की घटना को अंजाम दिया गया। यह सिलसिला दो साल तक चला।
यह खबरें भी पढ़ें...
कांग्रेस के एक सवाल से सामने आया एमपी शिक्षा विभाग का एक नया कारनामा, मंत्री ने दिया जवाब
यासीन से भी करवाया नाबालिग का रेप
पीड़िता द्वारा पुलिस को दिए बयान के अनुसार आरोपी शाहवर ने वर्ष 2020 में अपने भतीजे यासीन से उसे मिलवाया, साथ ही जबरिया संबंध बनाने को मजबूर किया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी इनके द्वारा बनाया गया, जिसे वायरल करने की धमकी देकर इन लोगों द्वारा कई बार रेप की घटना को अंजाम दिया गया। जिस समय पीड़िता से पहली बार दुष्कृत्य किया गया, उस समय वर्ष केवल 17 साल की थी।
भोपाल ड्रग तस्करी और रेप के मामले को एक नजर में समझें...
![]()
|
अब पीड़िता विवाहित और गृहिणी
इस मामले की जांच कर रहीं टीआई अंजना दुबे ने बताया कि जिस समय नाबालिग से रेप और ब्लैकमेलिंग की घटना को अंजाम दिया गया उस समय वह नाबालिग थी। वर्तमान में फरियादिया न केवल विवाहिता है बल्कि आम गृहिणी भी है।
पीड़िता द्वारा अब इस मामले में अपनी चुप्पी तोेड़ते हुए दोनों के काले कारनामे उजागर किए है। पीड़िता के अनुसार शाहवर और यासीन ने उसके साथ कई बार रेप की घटना को अंजाम दिया। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर इनके द्वारा ऐसा किया गया।
यह खबरें भी पढ़ें...
इंदौर-खंडवा रोड पर कांवड़ यात्रियों को आयशर वाहन ने रौंदा, 1 की मौत, 6 घायल
मालेगांव ब्लास्ट केस में पूर्व सांसद प्रज्ञा ठाकुर और कर्नल समेत 12 आरोपी पर आज होगा फैसला
सौ करोड़ के अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर
ड्रग्स तस्करी के रैकेट में पकडे़ गए आरोपी यासीन और उसके चाचा शाहवर मछली के अवैध कब्जों पर भी प्रशासन ने कार्रवाई की है। बुधवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में राजधानी भोपाल के कोकता इलाके में स्थिति इनके कई निर्माणों को ढहाया गया।
आरोपियों द्वारा 50 एकड़ से अधिक की सरकारी जमीन पर अवैध फार्म हाउस, गोदाम, कारखाना व आलीशान मकान बना लिए थे। एसडीएम हुजूर विनोद सोनकिया की मौजूदगी में दर्जनभर जेसीबी की सहायता से यह सभी अवैध कब्जे हटाए गए। मछली परिवार द्वारा सौ करोड़ रुपए से अधिक की अवैध संपत्ति पर कब्जा किया गया है।
ड्रग्स तस्करी में लड़कियों का इस्तेमाल
गिरफ्तारी के समय यासीन और शाहवर ने अपने खुलासे में बताया था कि वे युवाओं को नशे का आदी बनाने के लिए क्लबों और पार्टियों का सहारा लेता था। लड़कियों को पहले मुफ्त में नशा करवा कर उन्हें शोषण का शिकार बनाया जाता था ताकि वे क्लब पार्टियों का आकर्षण केंद्र बन सकें। इस दौरान ड्रग्स की सप्लाई से लेकर पार्टियों में लड़कियों का इस्तेमाल किया जाता था, जो नशे के आदी हो चुकी थीं। दोनों से एमडी ड्रग्स जब्ती की गई थी।
MP News
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩