भोपाल ड्रग्स केस में गिरफ्तार हरीश आंजना, डिप्टी सीएम देवड़ा का दिखाता है रसूख, बीजेपी युवा मोर्चा से भी जुड़ा

भोपाल में 1814 करोड़ रुपए के ड्रग्स केस ( bhopal drugs case ) में गिरफ्तार हरीश आंजना का डिप्टी सीएम देवड़ा से करीबी रिश्ता है। अब यह नजदीकियां राजनीतिक उबाल ला सकती हैं...

Advertisment
author-image
Sanjay gupta
एडिट
New Update
भोपाल ड्रग्स केस
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भोपाल में मिली 1814 करोड़ रुपए की ड्रग्स (एमडी- मेफेड्रोन) को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। इस घटना में गिरफ्तार मंदसौर के हरीश आंजना जमकर डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के नाम का उपयोग करता है। उसका सोशल मीडिया अकाउंट उनके साथ फोटो और वीडियो से भरा पड़ा है। द सूत्र में सबसे पहले पढ़िए इस राजनीतिक कनेक्शन के बारे में..

दोनों के करीबी संबंध बताते हैं फोटो

डिप्टी सीएम देवड़ा और आंजना (उम्र 32) साल के बीच के संबंध सोशल मीडिया पर डले फोटो, वीडियो से पता चलता है कि दोनों बहुत करीबी हैं। कई फोटो में देवड़ा, आंजना के कंधे पर हाथ रखे हुए हैं। वहीं एक वीडियो में डिप्टी सीएम बैठक ले रहे हैं और आंजना उनके बगल में बैठा हुआ है। इसी तरह उन्हें बुके देते हुए और भी कई तरह के फोटो डाले हुए हैं। 

ये खबर भी पढ़िए...Thesootr Special Story : सीएम मोहन यादव आज दिल्ली में अमित शाह से मिलेंगे, बैठक में उठ सकता है ड्रग्स फैक्टरी का मुद्दा

खुद को युवा मोर्चा कार्यकर्ता भी लिखा

यही नहीं मंदसौर सांसद सुधीर गुप्ता के लिए भी आंजना ने कई बार फोटो, पोस्टर लगाए हैं। वह खुद को बीजेपी के युवा मोर्चा का कार्यकर्ता बताता है। उनके जन्मदिन पर पोस्टर लगाए, जिसमें बधाई देते हुए हरीश (हरीसिंह) आंजना नीचे लिखा हुआ है और इसमें उसका पद बीजेपी युवा मोर्चा कार्यकर्ता है। बताया जाता है कि नाहरगढ़ में बीजेपी में युवा मोर्चा का मंडल अध्यक्ष है। 

एसआई फतेह सिंह आंजना के साथ फोटो,

                                एसआई फतेह सिंह की आंजना के साथ फोटो

पहले भी पकड़ा जा चुका है आंजना

आंजना का यह पहला केस नहीं है। साल 2022 में वह डोडा चूरा केस में पकड़ा जा चुका है। वह लंबे समय से ड्रग्स के धंधे में लिप्त है, लेकिन बीजेपी और बड़े नेताओं का रसूख दिखाते हुए यह हर बार बच जाता था। 

n

jm

ये खबर भी पढ़िए...भोपाल में 1814 करोड़ की ड्रग्स बरामद, NCB और ATS गुजरात की टीम ने दो को किया गिरफ्तार

कांग्रेस ने लगाए जमकर आरोप

कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश यादव ने कहा कि अवैध ड्रग्स फैक्ट्री का माफिया डॉन हरीश आंजना मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा का ख़ास वरदहस्त प्राप्त ड्रग माफिया है। उन्होंने डिप्टी सीएम देवड़ा पर सवाल उठाते हुए इस्तीफा मांगा है और कहा कि क्या इस तरह पीएम और सीएम मप्र को नशामुक्त करेंगे। इस रैकेट पर कार्रवाई से बीजेपी का पर्दाफाश हो गया है, कौन ड्रग माफियाओं को पनाह दे रहा है। जांच की निष्पक्षता के लिए जरूरी है कि डिप्टी सीएम का इस्तीफा लिया जाए।

fv

                    हरीश आंजना को पुलिस ने गिरफ्तार किया

कांग्रेस ने किया हमला

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

 

Deputy CM Jagdish Devda MP Deputy CM Jagdish Devda भोपाल ड्रग्स केस Bhopal Drugs Case हरीश आंजना Harish Anjana डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ड्रग्स माफिया