इंदौर पुलिस के हत्थे चढ़े नशे के सौदागर, भोपाल में गोदाम से एक करोड़ की नशीली दवाएं बरामद

मध्य प्रदेश में नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। इंदौर क्राइम ब्रांच ने राजधानी भोपाल में बड़ी कार्रवाई करते हुए नशीली दवाओं की बड़ी खेप पकड़ी है। साथ ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
Bhopal Drugs worth one crore recovered 3 accused arrested
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस ने राजधानी भोपाल में बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस थाने से कुछ दूरी बने गोदाम से नशीली दवाओं की बड़ी खेप पकड़ी है। पुलिस ने अवैध रूप से सप्लाई हो रही कोडीन सिरप (codeine syrup) और अल्प्राजोलम टैबलेट (alprazolam tablets) का जखीरा बरामद किया है। इस कार्रवाई में तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं और दवाओं की ब्लैक मार्केट में कीमत करीब 1 करोड़ रुपए से ज्यादा आंकी जा रही है। 

इंदौर क्राइम ब्रांच का बड़ा एक्शन

डीसीपी क्राइम ब्रांच इंदौर राजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि क्राइम ब्रांच ने भोपाल में यह कार्रवाई शुक्रवार की रात की है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने कोरोना काल के बाद से अवैध मादक पदार्थ की तस्करी शुरू कर दी थी। आरोपी जल्द अमीर बनने के चाहत में नशीली दवाओं की तस्करी कर रहे थे।

कार्रवाई के बाद भोपाल में दबिश

डीसीपी ने आगे बताया कि पुलिस क्राइम ब्रांच ने पहले इंदौर में दो आरोपियों मोइनुद्दीन उर्फ मोना और शावेज को गिरफ्तार किया था। जिसने 360 बोतल कोडीन सिरप बरामद की गई थीं। इसके बाद आरोपी जितेंद्र उर्फ जीतू यादव को 1950 नग अल्प्राजोलम टैबलेट के साथ पकड़ा गया था। क्राइम ब्रांच की पूछताछ के दौरान सप्लाई चेन की जानकारी सामने आई फिर भोपाल में एक लिंक मिली। इसके बाद क्राइम ब्रांच टीम ने भोपाल में दबिश देकर 9 लाख से ज्यादा टैबलेट और 5 हजार से ज्यादा सिरप बोतल जब्त की हैं।

MP की कानून व्यवस्था की पोल खोल रहा टिमरी हत्याकांड : जीतू पटवारी

नशीली टैबलेट और सिरप की खेप बरामद

डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश त्रिपाठी ने आगे बताया कि पूछताछ में सामने आया कि भोपाल के हनुमानगंज थाना क्षेत्र में गोदाम में नशे की खेप छिपा रखी गई थी। जिसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम भोपाल पहुंची और कार्रवाई शुरू की। इसके बाद गोडाउन से 12 बॉक्स अल्प्राजोलम टैबलेट जिसकी संख्या 9 लाख 30 हजार नग है। साथ ही 40 बॉक्स कोडीन सिरप (5240 बोतल) बरामद का माल बरामद किया। इस कार्रवाई से पहले क्राइम ब्रांच ने हनुमानगंज पुलिस को सूचना दी थी। इसके बाद दबिश दी गई। कार्रवाई में भोपाल पुलिस भी साथ थी।

एमपी के सरकारी कर्मचारियों के महाकुंभ जाने पर रोक, सरकार ने दिए आदेश

तीन आरोपी पढ़े लिखे, ऐसे करते थे सप्लाई

  • क्राइम ब्रांच ने नशे की खेप के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों में भोपाल के अमन रावत और आकाश जैन के साथ ही सतना निवासी अमर सिंह शामिल है। आरोपी अमर सिंह ने बीएससी किया है। अमर सिंह पहले गिरफ्तार किए गए आरोपियों को कोडीन सिरप और अल्प्राजोलम की सप्लाई करता था। यह सप्लाई उंचे दामों पर की जाती थी। अमन रावत सप्लाई के लिए दवाइयां उपलब्ध कराता था।
  • बीकॉम की पढ़ाई कर चुका आरोपी अमन रावत अमर को सप्लाई के लिए दवाइयां उपलब्ध कराता था। अमन पिछले 9 सालों से मेडिकल दवाईयों की मार्केटिंग का काम कर रहा है। यह जल्द पैसा कमाने और अमीर बनने की चाहत में होलसेल व्यापारी आकाश से अवैध दवाएं लाकर सप्लाई करता था।
  • आरोपी आकाश भी इस सप्लाई चेन में खास है। आकाश ने एमबीए की पढ़ाई की है। और मेडिकल ड्रग्स का होलसेल व्यापारी है। जो बिजनेस की आड़ में कोरोना काल के बाद से ही जल्द अमीर बनने के लिए प्रतिबंधित अल्प्राजोलम टैबलेट और कोडीन सिरप की अवैध सप्लाई कर रहा था। ये सभी आरोपी नशा करने वालों से ऊंचे दाम वसूल करके अवैध मादक पदार्थ की उपलब्ध कराते थे।

टाइमिंग से चल रहा था नशे का कारोबार

पूछताछ में यह सामने आया कि नशे का यह अवैध कारोबार गुप्त तरीके से चलता था। यदि कोई बड़ी मात्रा में माल खरीदने आता था, तो उसे सुबह 9 बजे के पहले या रात 9 बजे के बाद ही माल दिया जाता था ताकि कोई देख न सके। ये आरोपी नशा करने वालों को कई गुना ज्यादा कीमत पर इन दवाओं की सप्लाई करते थे। फिलहाल क्राइम ब्रांच अब आरोपियों से और पूछताछ कर रही है ताकि और भी जानकारी हासिल की जा सके।

भोपाल में अंबेडकर सेतु पर घटिया फिनिशिंग, पीडब्ल्यूडी के दो अधिकारी निलंबित

नाबालिग को पीटते पुलिसकर्मियों का सीसीटीवी फुटेज वायरल, परिजनों ने किया विरोध

Bhopal News भोपाल न्यूज इंदौर पुलिस मध्य प्रदेश इंदौर क्राइम ब्रांच नशा