महिला टीचर को गाड़ी में बैठने को कहता, गंदी हरकतें करता, हेडमास्टर पर शिक्षिकाओं के आरोप

भोपाल के सरकारी स्कूल की महिला शिक्षिकाओं ने हेड मास्टर नरेंद्र सिंह परमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी से मामले की जांच की मांग की है। आरोप है कि परमार अकेले में बुलाकर बदसलूकी करते हैं।

author-image
Raj Singh
New Update
headmaster
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के ईंटखेड़ी (Eenthkhedi) शासकीय माध्यमिक विद्यालय की महिला शिक्षिकाओं ने प्रभारी हेड मास्टर नरेंद्र सिंह परमार (Narendra Singh Parmar) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। शिक्षिकाओं का कहना है कि परमार शैक्षिक कार्य के नाम पर उन्हें अकेले में बुलाते हैं और गलत तरीके से छूते हैं। इसके साथ ही, वे व्यक्तिगत टिप्पणियां भी करते हैं।

मानसिक प्रताड़ना का आरोप

शिक्षिकाओं का कहना है कि कई बार जब स्कूल की गाड़ी नहीं आती, तो परमार उन्हें अपनी गाड़ी से घर छोड़ने का दबाव डालते हैं। इनकार करने पर मानसिक उत्पीड़न किया जाता है। एक दलित महिला शिक्षक ने आरोप लगाया कि जब उसकी बेटी छुट्टियों के बाद घर जाती है, तो परमार उसे कुर्सी पर बैठने से मना करते हैं।

ये भी खबर पढ़ें... अश्लील हरकत और द्विअर्थी बातें करने वाले टीचर किए जाएंगे रिटायर

घरेलू दबाव और शारीरिक गलत हरकतें

महिला शिक्षिकाओं के अनुसार, जब कुर्सी पर वो बैठी होती हैं, तो परमार जानबूझकर उन्हें टच करते हुए निकल जाते हैं। इसके अलावा, वे उन्हें अपना मोबाइल फोन चार्जिंग पर लगाने और निकालने के लिए भी कहते हैं।

शिक्षिकाओं की शिकायत और आरोप

इस मामले में अब तक 7 महिला शिक्षिकाओं ने शिकायत दर्ज कराई है। इनमें से 6 शिक्षिकाओं ने आरोप लगाया कि वे प्रताड़ित हो रही हैं। इस पूरे मामले की जानकारी मिलने के बाद, जिला शिक्षा अधिकारी (District Education Officer) ने जांच का आदेश दिया है।

ये भी खबर पढ़ें... महिलाओं के अश्लील वीडियो बनाता था MRI सेंटर कर्मी, 24 वीडियो मिले

जांच की प्रक्रिया जारी

जिला शिक्षा अधिकारी ने इस मामले की जांच के लिए पुरुष प्रिंसिपल आरएस यादव (RS Yadav) को जिम्मेदारी सौंप दी है। उन्होंने बताया कि अब तक महिला शिक्षिकाओं के बयान लिए जा चुके हैं। रिपोर्ट शनिवार तक आने की संभावना है। इसके अलावा, बच्चों के बयान भी दर्ज किए गए हैं।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News MP शासकीय माध्यमिक विद्यालय Bhopal News राजधानी भोपाल जिला शिक्षा अधिकारी अश्लील हरकत मध्य प्रदेश समाचार भोपाल