BHOPAL. भोपाल में 1984 में हुए भयावह गैसकांड वाली यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री में भीषण आग (massive fire Union Carbide factory) लग गई है। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। आग फैक्ट्री के एक हिस्से में रखे बड़े कंटेनर में लगी। मामले की गंभीरता को समझते हुए मौके पर पहुंची टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। वहीं प्रशासन ने अलर्ट जारी कर लोगों को सुरक्षित रहने के लिए कहा है। फिलहाल आग कैसे लगी इसके कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। कोई हानि नहीं हुई है।
कारखाने में लगी आग से मची अफरा-तफरी
यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री परिसर के सोमवार को आग लग गई। आग फैक्ट्री के एक हिस्से में रखे बड़े कंटेनर में लगी। यह कंटेनर गैसकांड के बाद से बंद पड़ी फैक्ट्री परिसर में रखा हुआ था। टैंक में लगी भीषण आग का भयानक गुबार देख कर फैक्ट्री के आसपास रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल हो गया। राहगीर की सूचना पर मौके पर पहुंची नगर निगम की फायर ब्रिगेड ( fire brigade ) की टीम ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। साथ ही कलेक्टर, पुलिस अधिकारी और नगर निगम कमिश्नर घटनास्थल पहुंचे और जायजा लिया। फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है।
ये खबरों भी पढ़ें...
एमपी अजब है... transformer को आग से बचाने बिजली कंपनी ने लगाए कूलर
भोपाल से मुंबई और अयोध्या तक चलेगी स्लीपर वंदे भारत, जुलाई में होगा ट्रायल
राहगीर की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वह कारखाने के सामने से गुजर रहा था। तभी फैक्ट्री परिसर में धुंआ उठता नजर आया। इस पर यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री (Union Carbide factory) की बाउंड्रीवॉल के नजदीक जाकर देखा तो अंदर एक टैंक से आग की लपटें उठती हुई दिखाई दे रही थी। उसने तत्काल भोपाल नगर निगम के फायर कंट्रोल रूम को घटना की सूचना दी। करीब 10 मिनट बाद पहुंची दमकल की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
Bhopal में यूनियन कार्बाइड कारखाने में लगी भीषण आग, 24 घंटे सुरक्षा के इंतजाम होने के आदेश
— TheSootr (@TheSootr) May 6, 2024
.
.#unioncarbidefactory #bhopalnews #Bhopal #mpnews #madhyapradeshnews #TheSootr pic.twitter.com/HnaVVbdZLu
भोपाल गैसकांड में हुई थी हजारों लोगों की मौत
बता दें कि 3 दिसंबर 1984 को हुए भोपाल गैसकांड दुनिया की सबसे भीषण औद्योगिक दुर्घटनाओं में से एक है। भोपाल गैस त्रासदी (Bhopal gas tragedy) में हजारों लोगों की जान चली गई थी। यह दुर्घटना भोपाल स्थित औद्योगिक संयंत्र अमेरिकी फर्म यूनियन कार्बाइड कॉर्पोरेशन की भारतीय सहायक कंपनी से लगभग 45 टन खतरनाक मिथाइल आइसोसाइनेट (MIC) गैस लीक होने के कारण हुई थी। अब त्रासदी के 39 साल बाद भी बंद पड़े कारखाने में आग लगने की घटना से क्षेत्रवासी फिर दहशत में आ गए है। यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री गैसकांड के बाद से बंद पड़ी है।