भोपाल के 6 नंबर हॉकर्स कॉर्नर ( No. 6 Hawkers Corner of Bhopal ) में खाद्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। खाद्य विभाग की टीम ने शिवाजीनगर स्थित 6 नंबर हॉकर्स कॉर्नर में छापा मारा। इस दौरान रेस्टोरेंट मित्रम में कॉकरोच मिलने के बाद उसे सील कर दिया गया है।
गंदगी में बन रहा खाना
जिला खाद्य अधिकारी देवेंद्र दुबे का कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की जाँच हेतु खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा हॉकर कॉर्नर, शिवाजीनगर, भोपाल स्थित खोमचों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान रेस्टोरेंट मित्रम में कॉकरोच की उपस्थिति तथा गन्दगी में भोजन का निर्माण और विक्रय होना पाया गया। साथ ही लाइसेंस नहीं मिले थे।
बिना लाइसेंस के चल रही दुकान
इसी दुकान के समीप स्थित मुंबई पाव भाजी, पंडित जी चीला वाले तथा बाबा जलेबी में भी अत्यंत गन्दगी तथा अव्यवस्था के बीच भोजन का निर्माण होना पाया गया । इनमें से मुंबई पाव भाजी तथा बाबा जलेबी में खाद्य पंजीयन/ लाइसेंस नहीं है।
हाथी ने किया ऐसा कांड कि हो गया गिरफ्तार
बीमारी से बचाने रोक
घर से बाहर के खाने की उच्चतम गुणवत्ता को लेकर लगभग हर कोई जागरूक रहता है। बड़े-बड़े होटलों, रेस्टोरेंट से लेकर सड़क के किनारे लगने वाले ठेलों पर परोसे जाने वाले खाने का जायका सभी लेते हैं। आमजन बीमार न हो और दूषित भोजन से बचाने के लिए चारों प्रतिष्ठानों पर रोक लगाई गई है।
ये खबर भी पढ़ें...
वडोदरा की सोसाइटी में मुस्लिम महिला को मिले फ्लेट का विरोध, सीएम स्कीम में मिला है आवास
किसको मिलेगी अनुमति
दुकानों में पक्के फर्श तथा स्टोर की समुचित व्यवस्था बहाल कर खाद्य पंजीयन प्राप्त करने के पश्चात इन दुकानों से खाद्य कारोबार की अनुमति मिल जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें...
इंदौर निगम MIC मेंबर राजेंद्र राठौर का नाम लेकर सहायक बिल कलेक्टर ने कपड़े उतार किया हंगामा
तीन माह में 300 सैंपल
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेंद्र दुबे ने खाद्य सामग्रियों में मिलावट जानकारी देते हुए बताया कि राजधानी में दूध और दूध से बने खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। पिछले तीन महीने में ऐसे अलग-अलग 58 केस में 6 लाख 67 हजार रुपए का जुर्माना किया है। जनवरी से मई तक खाद्य विभाग की टीम ने 500 से अधिक सैंपल लिए है, जिसमें अब तक करीब 300 पर केस दर्ज किए गए है। इसमें 27 प्रकरणों में जुर्माना लगाया गया है, सैंपलिंग जारी है। मिलावट पकड़ने मुखबिर तैयार किए गए हैं, जो नकली दूध-जावा और मिलावट करने वालों की सूचना विभाग को देते हैं।
thesootr links
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें