भोपाल में जिम संचालक ही निकाला बड़ा ड्रग खरीदार, वजन कम करने के नाम पर युवक-युवतियों को दिया जा रहा था जहर

भोपाल में एक हाई प्रोफाइल ड्रग तस्करी और ब्लैकमेलिंग गिरोह का खुलासा हुआ है। इसमें जिम संचालक मोनिस खान का नाम सामने आया है। पूरे मामले में जांच जारी है।

author-image
Dablu Kumar
New Update
bhopal
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

राजधानी भोपाल के एक जिम में ड्रग्स सप्लाई का मामला सामने आया है। आरोप है कि यहां जिम करने आने वाले युवक और युवतियों को वजन कम करने के नाम पर ड्रग दिया जा रहा था। जिम संचालक मोनिस खान पर आरोप है कि वह जिम में आने वाले लोगों को ड्रग्स देने का काम कर रहा था। इस पूरे मामले में मछली गुर्गों से जुड़े लोगों का नाम भी सामने आया है। 

जांच में सामने आया कि मछली के गुर्गों से जिम संचालक मोनिस खान भोपाल में सबसे ज्यादा ड्रग्स खरीदता था। मोनिस इन ड्रग्स को जिम में आने वाले युवकों और युवतियों को वेट लॉस की दवा बताकर बेचता था।

इस पूरे मामले के बारे में मछली गुर्गों में शामिल आरोपी सैफउद्दीन ने पुलिस को बताया है। मोनिस खान जिम संचालन से पहले एक फिटनेस ट्रेनर के रूप में भी काम कर चुका है।

मलेशिया भाग गया मोनिस खान

यह खुलासा 18 जुलाई 2025 को हुआ, जब सैफउद्दीन नामक एक आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उसने पूछताछ में मोनिस खान के बारे में जानकारी दी। मोनिस खान, जो पहले फिटनेस ट्रेनर भी रह चुका है। वह अब ड्रग्स की तस्करी के मामले में आरोपी बन चुका है।

क्राइम ब्रांच ने जांच के आधार पर मोनिस को आरोपी ठहराया है, लेकिन मामले में उसका नाम आने के बाद वह मलेशिया भाग गया। अब पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लुकआउट नोटिस जारी करने की तैयारी कर रही है।

सैफउद्दीन की निशानदेही पर पुलिस ने शाहवर और यासीन की गिरफ्तारी की। पूछताछ के दौरान सैफउद्दीन ने यह स्वीकार किया था कि उसने दोनों से ड्रग्स खरीदकर बेचने का काम किया था, जिसके बाद पुलिस ने मेमोरेंडम में चाचा-भतीजे को आरोपी बना दिया था। हालांकि, इन दोनों को इसकी जानकारी नहीं थी। 21 जुलाई को पुलिस ने घेराबंदी करके अलग-अलग स्थानों से शाहवर और यासीन को गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़िए... भोपाल न्यूज: भोपाल में एक बार फिर पकड़ाई नशे की बड़ी खेप, रेलवे स्टेशन पर विदेशी महिला से 4 करोड़ की ड्रग्स बरामद

यासीन के मोबाइल से मिले कई सबूत

यासीन के मोबाइल से नाबालिग किशोरों, युवकों और युवतियों को टॉर्चर करते हुए वीडियो मिले थे। इसके बाद उसके खिलाफ रेप, पॉक्सो और धोखाधड़ी के आरोप में शिकायतें विभिन्न थानों में दर्ज की गईं।

चाचा-भतीजे की निशानदेही पर पुलिस ने पुराने अपराधी अंशुल सिंह उर्फ भूरी को गिरफ्तार किया। शाहवर और यासीन इसी से ड्रग्स खरीदते थे। अंशुल ने पूछताछ में बताया कि वह बेन नाम के नाइजीरियन नागरिक से एमडी ड्रग्स खरीदकर भोपाल लाता था और उसे पार्टियों में विशेष ग्राहकों को बेचता था। यासीन और शाहवर भी अंशुल के नियमित ग्राहक थे। बता दें कि, यह पूरा मामला मछली परिवार से जुड़ा हुआ है। 

ये भी पढ़िए...भोपाल नगर निगम में RTO के टैक्स चोरी की फाइल सचिवालय तलब

पूछताछ के दौरान सैफउद्दीन ने किया बड़ा खुलासा

सैफउद्दीन ने पूछताछ के दौरान यह भी खुलासा किया था कि कोहेफिजा और चूना भट्टी में स्थित जिम के संचालक मोनिस खान और जहांगीराबाद के उमेर पट्टी भी ड्रग्स की तस्करी में शामिल हैं। ये लोग सैफउद्दीन से नशे का सामान खरीदकर उसे आगे बेचने का काम करते थे। मोनिस खान तो इन ड्रग्स को अपने जिम में आने वाली युवतियों और युवकों को वजन कम करने की दवा बताकर बेचता था। इसके अलावा, अरेरा कॉलोनी निवासी विशाल उर्फ सावन और अशोका गार्डन निवासी लारिब उर्फ बच्चा भी सैफउद्दीन से ड्रग्स खरीदकर उसे आगे बेचने का काम करते थे।

FAQ

भोपाल में ड्रग तस्करी गिरोह के बारे में क्या खुलासा हुआ है?
भोपाल में एक हाई प्रोफाइल ड्रग तस्करी, रेप और ब्लैकमेलिंग गिरोह का खुलासा हुआ है। इसमें मोनिस खान, शाहवर और यासीन जैसे लोग शामिल थे। ये लोग ड्रग्स को जिम में आने वाले युवकों और युवतियों को वेट लॉस की दवा बताकर बेचते थे। इस गिरोह में रेप, ब्लैकमेलिंग और जमीन कब्जाने जैसे गंभीर आरोप भी शामिल हैं।
मोनिस खान का इस ड्रग तस्करी नेटवर्क में क्या रोल था?
मोनिस खान एक जिम संचालक है, जिसने ड्रग्स को अपने जिम में आने वाली युवतियों और युवकों को वेट लॉस की दवा बताकर बेचा। वह सैफउद्दीन से ड्रग्स खरीदता था और फिर इसे पार्टियों में विशेष ग्राहकों को बेचता था।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

Bhopal News | भोपाल की जिम में ड्रग्स सप्लाई

भोपाल की जिम में ड्रग्स सप्लाई भोपाल में ड्रग तस्करी मछली परिवार भोपाल न्यूज Bhopal News मध्यप्रदेश