बढ़ सकती हैं राजेश शर्मा की मुश्किलें, जुड़ने लगीं मिसिंग कड़ियां

आयकर विभाग त्रिशूल कंस्ट्रक्शन के मालिक राजेश शर्मा और किसानों के बीच हुए लेन-देन की जांच कर रहा है। किसानों ने नकद और ऑनलाइन लेन-देन की पुष्टि की है। जिससे शर्मा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

author-image
Ravi Singh
New Update
Bhopal IT Raid Rajesh Sharma Indore Farmer

Bhopal IT Raid Rajesh Sharma Indore Farmer Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

आयकर विभाग के लपेटे में आए त्रिशूल कंस्ट्रक्शन के सर्वेसर्वा राजेश शर्मा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। आयकर विभाग अब राजेश शर्मा और किसानों के बीच हुए लेन- देन की सच्चाई की जांच कर रहा है। इसी सिलसिले में आयकर विभाग इंदौर में किसानों से पूछताछ कर रहा है। जहां पूछताछ में कुछ किसानों ने खुलासा किया है कि उनका राजेश शर्मा से लेन-देन किया है। जल्द ही यह साफ हो जाएगा कि राजेश शर्मा ने यह लेन- देन किसके लिए किया था।

किसानों ने किया खुलासा

Thesootr को मिली जानकारी के अनुसार आयकर विभाग की पूछताछ में कुछ किसानों ने कबूल किया है कि उन्होंने राजेश शर्मा से लेन-देन किया है। उसने कुछ पैसे नकद और कुछ ऑनलाइन दिए हैं। जाहिर है IT को हाथ सिरा आ चुका है, जल्द ही सारे धागे भी खुल सकते हैं।

बढ़ेंगी राजेश शर्मा कि मुश्किलें

आयकर विभाग की टीम अब किसानों से लेन-देन के सबूतों की तलाश कर रही है। टीम यह भी जांच कर रही है कि किसानों के खाते में किसके खाते से पैसे ट्रांसफर किए गए। अगर जांच में यह बात सामने आती है कि राजेश शर्मा ने इन किसानों के लिए जमीन खरीदी और लेन-देन भी शर्मा के खाते से हुआ तो शर्मा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

ये खबर भी पढ़ें...

राजेश शर्मा का खास विश्वनाथ साहू खोल रहा IT वालों के सामने पत्ते!

Bhopal IT Raid : पूर्व मुख्य सचिव समेत कई बड़े नामों पर जांच का शिकंजा

52 स्थानों पर की थी छापेमारी

आयकर विभाग ने 24 दिसंबर को भोपाल, इंदौर और ग्वालियर के कुल 52 स्थानों पर छापेमारी की थी। इसमें 10 करोड़ रुपए नकद, 54 किलो सोना और 25 लॉकर बरामद किए गए। साथ ही, बड़ी संख्या में जमीन की खरीद-फरोख्त से जुड़े दस्तावेज भी जब्त किए गए। इन दस्तावेजों में कई अफसरों, नेताओं, व्यापारियों और फिल्मी सितारों के नाम शामिल हैं।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Rajesh Sharma भोपाल न्यूज bhopal it raid सौरभ शर्मा एमपी हिंदी न्यूज राजेश शर्मा