/sootr/media/media_files/2024/12/07/GBAv0uTLQ24uFdSPYbrJ.jpg)
भोपाल के सर्वधर्म नगर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला के सिरफिरे आशिक ने उसके पति को अगवा कर लिया। यह वारदात शुक्रवार को तब हुई जब महिला का पति सैलून से लौट रहा था। आरोपी ने महिला को पहले ही धमकी दी थी कि अगर वह उससे मिलने नहीं आई, तो वह उसके पति को उठा लेगा।
नाबालिगों की लव स्टोरी ...बच्ची ने EX आशिक की खाल उतरवाई, देखें वीडियो
इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती
घटना की शुरुआत दो महीने पहले हुई थी, जब महिला पिंकी मालवीय की इंस्टाग्राम पर गोविंद (राजगढ़, ब्यावरा निवासी) से दोस्ती हुई। उनकी बातचीत बढ़ी और कई बार मुलाकातें भी हुईं। पिंकी के पति को इसका पता चला तो उसने गोविंद से बात करने पर आपत्ति जताई। इस पर गोविंद और हेमराज के बीच विवाद भी हुआ था।
गर्लफ्रेंड ने सोशल मीडिया पर किया ब्लॉक तो सिरफिरे आशिक ने फूंक डाली 7 गाड़ियां
फिर दी अपहरण की धमकी
गोविंद ने पिंकी पर मिलने का दबाव डाला और 15 दिनों से लगातार फोन कर धमकी दी। शुक्रवार को उसने अपनी धमकी को अंजाम देते हुए टैक्सी बुक की और हेमराज को सैलून से लौटते समय जबरन कार में बैठा लिया।
सिरफिरे आशिक ने की नाबालिग की हत्या, एकतरफा प्यार का मामला
पुलिस की कार्रवाई
राहगीरों ने इस घटना की सूचना कोलार पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने राजगढ़ पुलिस के सहयोग से जांच शुरू की। आरोपी ने राजगढ़ से टैक्सी बुक की थी, लेकिन अपहरण के बाद टैक्सी छोड़कर किसी अन्य वाहन से फरार हो गया।
थाना प्रभारी संजय सोनी ने बताया कि महिला ने अपने प्रेमी गोविंद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने घटना में शामिल करीब एक दर्जन संदेहियों से पूछताछ की है। फिलहाल, अपहृत हेमराज की तलाश जारी है।
FAQ
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक