/sootr/media/media_files/2024/12/13/nWkwypfBzLouR8JP2ZKE.jpg)
पवन सिलावट : लोकायुक्त ने आज 13 दिसंबर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस महानिदेशक जयदीप प्रसाद के निर्देश पर की गई। आरोपियों में नगर पालिका परिषद बाड़ी रायसेन के सीएमओ बद्री प्रसाद शर्मा, कंप्यूटर ऑपरेटर शुभम जैन और जय कुमार समयपाल शामिल हैं। इस मामले में लोकायुक्त टीम ने आरोपियों को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा।
एफडी जारी करने के बदले मांगी रिश्वत
आवेदक राजेश मिश्रा कंस्ट्रक्शन व्यवसायी है, जिसने 2021 में बाड़ी रायसेन में श्मशान घाट का निर्माण कराया था। इस कार्य के लिए 3 लाख 40 हजार रुपए की एफडी जमा कराई गई थी, जिसे जारी करने के लिए आरोपी बद्री प्रसाद शर्मा ने रिश्वत की मांग की थी। आवेदक ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक विशेष पुलिस स्थापना भोपाल से की, जिसके बाद लोकायुक्त ने मामले की जांच शुरू की।
आरोपी को ट्रैप करने की तैयारी
शिकायत का सत्यापन करने पर पता चला कि आरोपी बद्री प्रसाद शर्मा और उसके साथी शुभम जैन और जय कुमार समयपाल ने आवेदक को रिश्वत के लिए उकसाया और षडयंत्र रचने का प्रयास किया। शिकायत की पुष्टि होने पर लोकायुक्त ने टीम गठित कर आरोपियों को जाल बिछाने की योजना बनाई।
ये खबर भी पढ़ें...
अतिथि शिक्षक से शिक्षक ने मांगी रिश्वत, लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा
लोकायुक्त का एक्शन, 20 हजार की रिश्वत लेते कल्याण प्रशासक गिरफ्तार
लोकायुक्त टीम की कार्रवाई
लोकायुक्त टीम ने ट्रैप की कार्रवाई शुरू की। ट्रैप अधिकारी संजय शुक्ला के नेतृत्व में टीम ने आरोपी शुभम जैन को 40 हजार और 60 हजार रुपए का चेक लेते रंगे हाथों पकड़ा। साथ ही आरोपी जय कुमार को भी गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई उप पुलिस अधीक्षक संजय शुक्ला के नेतृत्व में की गई।
टीम का नेतृत्व
यह सफल कार्रवाई उप पुलिस अधीक्षक श्री संजय शुक्ला के नेतृत्व में 5 सदस्यीय टीम द्वारा की गई, जिसमें उप पुलिस अधीक्षक श्री वीरेन्द्र सिंह भी शामिल थे। इस सफलता के बाद लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अपने अभियान को और तेज कर दिया है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक