भोपाल के अशोका गार्डन थाना क्षेत्र में सामने आए इस हैरान कर देने वाले मामला सामने आया है। दरअसल यहां एक हिंदू युवक लव जिहाद का शिकार हो गया। पीड़ित युवक शेखर सिलावट ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि निलोफर नाम की मुस्लिम युवती ने इंस्टाग्राम और फेसबुक पर श्रेया सिलावट के नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर उससे दोस्ती की। धीरे-धीरे बातों का सिलसिला बढ़ा और फिर युवती ने शादी का दबाव बनाना शुरू कर दिया।
जब युवक ने इससे मना किया, तो युवती ने आत्महत्या और बलात्कार के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। युवक ने कहा कि उसने डर की वजह से आर्य समाज मंदिर में जबरन शादी करनी पड़ी।
तीन बच्चों की मां निकली युवती
शेखर ने अपनी शिकायत में यह भी खुलासा किया है कि जिसने खुद को अविवाहित बताया था, वो निलोफर पहले से शादीशुदा है और तीन बच्चों की मां है। अब वह शेखर पर इन बच्चों का पिता बनने का दबाव बना रही है। साथ ही धर्म परिवर्तन का दवाब भी बना रही है। बल्कि जब युवक ने दूरी बनानी चाही, तो उसके घर गुंडे भेज दिए।
फर्जी आधार कार्ड बनाकर रची पूरी साजिश
शेखर की ने बताया कि निलोफर ने श्रेया सिलावट नाम से फर्जी आधार कार्ड भी बना रखा है। इसी पहचान के साथ वह युवक के परिवार और समाज को गुमराह कर रही थी। उसने फर्जी आधार के जरिए खुद को हिंदू बताकर शादी की बाद में हकीकत कुछ और निकली।
हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश
शेखर सिलावट की शिकायत के आधार पर अशोका गार्डन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। उधर, हिंदू संगठनों ने इस मामले को गंभीर मानते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है। शेखर ने पुलिस से लिखित रूप में गुहार लगाई है कि आर्य समाज मंदिर में की गई जबरन शादी को रद्द किया जाए।
साथ ही उसे धमकियों से निजात दिलाई जाए। युवक का कहना है कि युवती द्वारा लगातार सुसाइड और रेप केस में फंसाने की धमकी से वह मानसिक तनाव में है और जल्द कानूनी राहत चाहता है।
यह भी पढ़ें...भोपाल लव जिहाद मामला : मानवाधिकार आयोग ने सौंपी रिपोर्ट, क्लब 90 तोड़ने की पर आपत्ति
मामले को 5 बिंदुओं में समझिए
- निलोफर ने फर्जी फेसबुक और इंस्टाग्राम आईडी बनाकर ‘श्रेया’ के नाम से दोस्ती की।
- झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर युवक से आर्य समाज मंदिर में शादी की।
- युवती पहले से विवाहित और तीन बच्चों की मां है, अब युवक पर पिता बनने का दबाव।
- बदमाशों को भेजकर युवक से मोबाइल और अंगूठी छीन ली गई।
- अशोका गार्डन थाने में FIR दर्ज, पुलिस जांच में जुटी और हिंदू संगठनों ने जताया रोष।
यह भी पढ़ें...मध्य प्रदेश में लव जिहाद के मामले में बढ़े, 5 जिलों में एक जैसी साजिशें उजागर
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें
bhopal love jihad case | मप्र में लव जिहाद | लव जिहाद का मामला | MP News