/sootr/media/media_files/2025/06/02/T05AiS52pO2weHTeSHaz.jpeg)
The sootr
MP News : भोपाल के अयोध्यानगर थाना क्षेत्र के कांता श्रवण जिम में ‘लव जिहाद’ को लेकर हुई शिकायत की जांच के दौरान एसआई दिनेश शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में एसआई ने मुस्लिम समुदाय के खिलाफ विवादित टिप्पणी की, जिसके बाद मामला तूल पकड़ गया। पुलिस प्रशासन ने एसआई को तत्काल लाइन हाजिर कर दिया और इस मामले की जांच का आदेश दिया।
वायरल वीडियो में क्या कहा गया?
वीडियो में एसआई दिनेश शर्मा जिम संचालक से बातचीत करते हुए कहते दिखे, "अब इस जिम में न कोई मुस्लिम ट्रेनिंग देने आएगा और न ही लेने।" इस बयान को सोशल मीडिया और स्थानीय समुदाय में सांप्रदायिक सौहार्द्र को बिगाडऩे वाला बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होते ही कई संगठनों और नागरिकों ने इसकी कड़ी निंदा की।
पुलिस ने क्या कार्रवाई की?
शिकायत पर जांच कर रहे एसआई दिनेश शर्मा के विवादित बयान का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एसआई को लाइन हाजिर कर दिया। साथ ही मामले की निष्पक्ष जांच के आदेश दिए गए हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ऐसा विवादित बयान क्यों और किस संदर्भ में दिया गया।
खबर यह भी : इंदौर में लव जिहादी मोहसिन पर 6ठी FIR, एक और किरदार आया सामने
‘लव जिहाद’ को लेकर बढ़ते तनाव और पुलिस की भूमिका
‘लव जिहाद’ (Love-Jihad) का विषय देश में एक संवेदनशील और विवादास्पद मुद्दा बना हुआ है। कई राज्यों में इसे लेकर जनभावना उग्र होती जा रही है। ऐसे में पुलिस का कर्तव्य होता है कि वे कानून और व्यवस्था बनाए रखें और सभी समुदायों के प्रति निष्पक्ष और संवेदनशील रवैया अपनाएं। इस मामले में एसआई का विवादित बयान पुलिस की निष्पक्षता पर सवाल खड़े करता है।
खबर यह भी : इंदौर में संघ के प्रांत कार्यालय के पास एक फ्लैट में लव जिहाद का आरोप, मुंबई के कव्वाल को पकड़ा
शिकायत किसने दर्ज कराई थी?
जानकारी के अनुसार, इस मामले की शुरुआत तब हुई जब हिंदूवादी संगठनों ने अयोध्या बायपास क्षेत्र स्थित कांता श्रवण जिम में मुस्लिम युवकों द्वारा नाम बदलकर हिंदू युवतियों से संपर्क बढ़ाने और प्रेमजाल में फंसाने की शिकायत अयोध्यानगर थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने इस शिकायत की जांच के लिए एसआई दिनेश शर्मा और अन्य पुलिसकर्मियों को जिम भेजा था।
खबर यह भी : लव जिहादी मोहसिन एक महिला के जरिए हिंदू युवतियों को फंसा रहा था, कांड में कई किरदार
स्थानीय समाज में प्रतिक्रिया
स्थानीय मुस्लिम और हिंदू समुदाय के नेताओं ने पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई पर मिलीजुली प्रतिक्रियाएं दी हैं। मुस्लिम समुदाय ने एसआई के बयान को अपमानजनक और भडक़ाऊ बताया है। वहीं कुछ हिंदूवादी संगठन इस मामले में पुलिस की जांच का स्वागत कर रहे हैं।
खबर यह भी : इंदौर लव जिहाद मामले में अब राजनीतिक तस्वीर वॉर, बीजेपी के बाद कांग्रेस ने जारी कीं फोटो
तथ्य विवरण
- घटना स्थल अयोध्यानगर थाना क्षेत्र, कांता श्रवण जिम, भोपाल
- आरोपी अधिकारी एसआई दिनेश शर्मा
- वायरल वीडियो का मुद्दा मुस्लिमों के खिलाफ विवादित टिप्पणी
- पुलिस कार्रवाई एसआई को लाइन हाजिर, जांच आदेशित
- शिकायतकर्ता हिंदूवादी संगठन
- लव जिहाद मामला | अयोध्या नगर | अयोध्या नगर की घटना | अयोध्या नगर थाना क्षेत्र