लव जिहादी मोहसिन एक महिला के जरिए हिंदू युवतियों को फंसा रहा था, कांड में कई किरदार

इंदौर में लव जिहादी मोहसिन खान और उसके परिवार के खिलाफ एक बड़ा आपराधिक मामला सामने आया है। मोहसिन ने शूटिंग एकेडमी के नाम पर हिंदू युवतियों से दुराचार और छेड़छाड़ की है।

author-image
Sanjay Gupta
एडिट
New Update
indore love jihad case news update
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंदौर में शूटिंग एकेडमी की आड़ में हिंदू युवतियों से रेप और छेड़छाड़ के आरोपी लव जिहादी मोहसिन खान के भाई इमरान को खजराना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दोस्त फैजान अभी गायब है और इसके साथ ही मोहसिन का एक और भाई साजिद भी गायब है। इस कांड में एक महिला है जो मोहसिन के कई राज जानती है, जो अभी सामने नहीं आई है। वहीं पुलिस ने कोर्ट से मोहसिन का सात दिन का रिमांड ले लिया है और अब पुलिस इस केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की तैयारी कर रही है और इसे प्राथमिकता में रखा गया है। जांच के लिए एसआईटी पहले ही बन चुकी है।

मोहसिन हिंदू युवती को यूज करने के बाद भांजे दानिश को देता

ड्रीम ओलंपिक शूटिंग एकेडमी का संचालक मोहसिन का एक और गंदा राज सामने आया है। वह अपने भांजे दानिश खान को अपने द्वारा यूज और शोषित की गई युवतियां भांजे दानिश को गिफ्ट देता था। ऐसी ही एक युवती की जानकारी सामने आई है, वहीं दानिश इस युवती की कमाई से अपने महंगे शौक पूरे करता था। साथ ही उसकी सहेलियों व अपने मुस्लिम दोस्तों के साथ भवरकुआं क्षेत्र के कैफे एवं होटलों में पार्टी किया करता था। यह भी आरोप है कि वह इन्हें ड्रग्स देकर नशे की स्थिति में आपत्तिजनक वीडियो बनाकर बाद में ब्लैकमेल भी करते थे।

महिला हर राज जानती है

द सूत्र को मोहसिन को जानने वालों से जानकारी मिली है कि मोहसिन के साथ दो-तीन साल तक एक महिला काफी करीबी रही है। मोहसिन इसके जरिए हिंदू युवतियों को बरगलाने और फंसाने का काम करता था। यह महिला खुद मर्जी से करती थी या फिर मोहसिन ने इसे भी किस तरह से उलझा रखा था, यह अभी साफ नहीं है। लेकिन मोहसिन के कई राज इस महिला के पास मौजूद हैं। कुछ लोग इसके संपर्क में हैं और कोशिश की जा रही है वह हिम्मत दिखाकर पुलिस के सामने आ जाए।

खबर यह भी...इंदौर के लव जिहादी मोहसिन पर बीजेपी के कांग्रेसी संरक्षण के आरोप, पटवारी के साथ मकान मालिक की फोटो

मोहसिन बोला पहले बहुत लड़कियों के संपर्क में रहा

उधर मोहसिन का पिटाई के बाद का नया वीडियो सामने आया है। इसमें वह कबूल कर रहा है कि वह कई लड़कियों के कांटेक्ट में रहा है। इंदौर में किसी से संपर्क में रहा है। वीडियो में कह रहा है कि यह पूरी साजिश मेरे खिलाफ की गई है और मोबाइल में मिले फोटो, वीडियो को लेकर कह रहा है कि हम सिर्फ मस्ती कर रहे हैं। मोहसिन पर अभी तक पांच एफआईआर अन्नपूर्णा थाने में हो चुकी हैं। चार केस में मोहसिन आरोपी है तो पांचवीं में उसके साथ इमरान और फैजान भी हैं।

खबर यह भी,,,लव जिहादी मोहसिन, भाई इमरान, दोस्त फैजान पर दुष्कर्म की 5वीं FIR, 14 धाराएं लगाईं

मोहसिन के साथ पूरे कांड में कई किरदार

वहीं मोहसिन का यह कांड कई सालों से चल रहा था। इसमें मोहसिन के साथ ही उसके भाई इमरान तो जहां आरोपी ही बना है, वहीं साजिद के भी इसमें शामिल होने की आशंका है, वह भी अभी गायब है। इसके साथ ही दानिश भी है जो उनका ही करीबी रिश्तेदार है, इसके पास भी लड़कियों के कुछ वीडियो होने की बात सामने आई है। मोहसिन ने महू की भी दो लड़कियों के साथ गलत किया था, हालांकि अभी यह सामने नहीं आई है। उल्लेखनीय है कि मोहसिन के मोबाइल में 100 से ज्यादा युवतियों से चैटिंग मिली थी और कई लड़कियों के वीडियो भी उसने बनाए हुए थे जो मोबाइल में थे। वहीं पुलिस को आशंका है कि उसने कई वीडियो डिलीट कर दिए हैं, जिसकी फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी।

NOTE - अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें

📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

thesootr links

MP News | Indore News | Love-Jihad | इंदौर में लव जिहाद | Indore Love Jihad case

MP News Indore News मध्य प्रदेश मोहसिन खान Love-Jihad इंदौर में लव जिहाद Indore Love Jihad case