इंदौर के लव जिहादी मोहसिन पर बीजेपी के कांग्रेसी संरक्षण के आरोप, पटवारी के साथ मकान मालिक की फोटो

इंदौर के लव जिहादी मोहसिन खान के मामले ने राजनीति का रंग ले लिया है। बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने मोहसिन को फ्लैट और शूटिंग के लिए जगह देने वाले मकान मालिक जीतू मिश्रा की कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी के साथ फोटो जारी की है।

author-image
Sanjay Gupta
एडिट
New Update
indore-love-jihad-mohsin-congress-protection-jitu-patwari
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंदौर के अभी तक के सबसे बड़े लव जिहादी के रूप में सामने आए मोहसिन खान को लेकर अब राजनीति शुरू हो गई है। बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने इस मामले में मोहसिन को फ्लैट और शूटिंग की जगह देने वाले मकान मालिक जीतू मिश्रा की फोटो कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी के साथ जारी की है। इसमें पटवारी मिश्रा के साथ बाइक पर घूमते और उससे मिलते नजर आ रहे हैं।

खबर यह भी...लव जिहादी मोहसिन की जमकर हुई थी पिटाई, वीडियो आया सामने, 100 से ज्यादा हिंदू युवतियों के...

कौन हैं जीतू मिश्रा

सिल्वर ऑक्स कॉलोनी का निवासी है जीतू मिश्रा। इन्हीं ने आवासीय अपनी बिल्डिंग में मोहसिन को शूटिंग के लिए और रहने के लिए फ्लैट दिया हुआ है। जीतू मिश्रा को बीजेपी ने कांग्रेसी बताया है। उधर निगम भवन मालिक को अवैध निर्माण को लेकर नोटिस जारी कर चुका है।

क्या बोली बीजेपी कांग्रेस और मोहसिन पर

आशीष अग्रवाल ने इस मामले में आरोप लगाते हुए कहा कि- मध्य प्रदेश की सांस्कृतिक नगरी इंदौर में कांग्रेस की "सेक्युलर" चादर के नीचे छिपा एक और घिनौना चेहरा बेनकाब हुआ है। ड्रीम ओलंपिक शूटिंग अकादमी के कोच मोहसिन खान ने बेटियों के सपनों को कुचलकर "लव जिहाद" का काला खेल खेला, जो मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी का समर्थक है। मोहसिन इंदौर के जिस मकान में यह कुकृत्य करता था, वह कांग्रेस नेता का है।

मिश्रा की कई फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं, जिसमें वह कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी जी को बैठाकर घुमा रहे हैं। पटवारी जी, बताइए, मोहसिन को यह हिम्मत और संरक्षण क्या कांग्रेस रसूख से मिला? क्या मिश्रा और "कांग्रेसी कनेक्शन" इस गंदे खेल का हिस्सा था? क्या कांग्रेस का "महिला सशक्तिकरण" "वोट जिहाद" तक सीमित है? कांग्रेस का "सेक्युलर" मुखौटा एक बार फिर बेनकाब हुआ है। मोहसिन खान जैसे लोग, जो कथित तौर पर जीतू पटवारी के समर्थक हैं, बेटियों की आबरू लूट रहे हैं और कांग्रेस मौन है। मोहसिन खान और उसके पूरे कांग्रेसी ईकोसिस्टम की गहन जांच होनी चाहिए और होगी भी...

खबर यह भी...लव जिहादी मोहसिन कलेक्टर, एडीएम के नाम पर 2 और 8 लाख में बंदूक, पिस्टल का लाइसेंस दिलाने का कर रहा था खेल

क्या बोल रहे हैं जीतू पटवारी

उधर जीतू पटवारी का इस मामले में बयान है कि अपराध बर्दाश्त से बाहर है। आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिले। फोटो साथ होने से मैं दोषी कैसे हो गया। सालों से प्रदेश में बीजेपी की सरकार है अभी तक क्या किया, आरोप-प्रत्यारोप की जगह सरकार दोषी को सजा दिलाने पर काम करें।

NOTE - अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Indore News | MP News | इंदौर में जीतू पटवारी 

मोहसिन खान इंदौर Indore News MP News Love-Jihad मध्य प्रदेश जीतू पटवारी इंदौर में जीतू पटवारी