इंदौर लव जिहाद मामले में अब राजनीतिक तस्वीर वॉर, बीजेपी के बाद कांग्रेस ने जारी कीं फोटो

इंदौर के लव जिहाद मामले ने राजनीतिक तनाव बढ़ा दिया है। बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल के कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी पर गंभीर आरोप लगाने के बाद अब इस मामले में नया मोड़ सामने आया है।

author-image
Sourabh Bhatnagar
New Update
indore-love-jihad-political-row-between-bjp-congress
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंदौर के बहुचर्चित लव जिहाद मामले ने अब राजनीतिक रंग ले लिया है। बीजेपी और कांग्रेस नेताओं के बीच घमासान मचा हुआ है। बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि मोहसिन जिस मकान में अपराध करता था, वह कांग्रेस नेता प्रहलाद मिश्रा का है। अग्रवाल ने आगे कहा कि पटवारी जी, बताइए, मोहसिन को यह हिम्मत और संरक्षण क्या कांग्रेस रसूख से मिला? क्या प्रहलाद मिश्रा और "कांग्रेसी कनेक्शन" इस गंदे खेल का हिस्सा था?

इसके अलावा अग्रवाल ने जीतू पटवारी के साथ मिश्रा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर कर दीं। अब कांग्रेस ने पलटवार किया है। 

जीतू पटवारी ने द सूत्र को उपलब्ध करवाईं मेंदोला के साथ मिश्रा की फोटो 

अब मामले में नया मोड़ आया है। द सूत्र को ऐसी तस्वीरें मिली हैं, जिसमें प्रहलाद मिश्रा बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ नजर आ रहे हैं। ये तस्वीरें प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने ही द सूत्र को दी हैं। तस्वीर में मिश्रा बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला के साथ दिख रहे हैं। जाहिर है ये विवाद जल्द नहीं सुलझने वाला…

आरोप पर आरोप नहीं लगाए जाते- अग्रवाल

कांग्रेस की ओर से पोस्ट भाजपा नेताओं संग मोहसिन के फोटो को लेकरआशीष अग्रवाल ने कहा- आरोप पर आरोप नहीं लगाए जाते। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पटवारी पहले बीजेपी के आरोपों का तो जवाब दें। बीजेपी ने पहले फोटो जारी किए। पटवारी जी पहले इस पर सफाई दें।

खबर यह भी...इंदौर के लव जिहादी मोहसिन पर बीजेपी के कांग्रेसी संरक्षण के आरोप, पटवारी के साथ मकान मालिक की फोटो

आशीष अग्रवाल ने क्या कहा था

बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने अपने X अकाउंट पर लिखा, मध्य प्रदेश की सांस्कृतिक नगरी इंदौर में कांग्रेस की "सेक्युलर" चादर के नीचे छिपा एक और घिनौना चेहरा बेनकाब हुआ है। ड्रीम ओलंपिक शूटिंग अकादमी के कोच मोहसिन खान ने बेटियों के सपनों को कुचलकर "लव जिहाद" का काला खेल खेला, जो मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी का समर्थक है। 

ये बड़ा आरोप

अग्रवाल ने आगे लिखा, मोहसिन इंदौर के जिस मकान में यह कुकृत्य करता था, वह कांग्रेस नेता प्रहलाद मिश्रा का है। प्रहलाद मिश्रा की कई फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं, जिसमें वह कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी जी को बैठाकर घुमा रहे हैं। 

पटवारी जी, बताइए, मोहसिन को यह हिम्मत और संरक्षण क्या कांग्रेस रसूख से मिला? क्या प्रहलाद मिश्रा और "कांग्रेसी कनेक्शन" इस गंदे खेल का हिस्सा था?

क्या कांग्रेस का "महिला सशक्तिकरण" "वोट जिहाद" तक सिमित है? कांग्रेस का "सेक्युलर" मुखौटा एक बार फिर बेनकाब हुआ है। मोहसिन खान जैसे लोग, जो कथित तौर पर जीतू पटवारी के समर्थक हैं, बेटियों की आबरू लूट रहे हैं और कांग्रेस मौन है। 

मोहसिन खान और उसके पूरे कांग्रेसी ईकोसिस्टम की गहन जाँच होनी चाहिए और होगी भी...

खबर यह भी...लव जिहादी मोहसिन, भाई इमरान, दोस्त फैजान पर दुष्कर्म की 5वीं FIR, 14 धाराएं लगाईं

क्या बोल रहे हैं जीतू पटवारी

उधर जीतू पटवारी का इस मामले में बयान है कि अपराध बर्दाश्त से बाहर है। आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिले। फोटो साथ होने से मैं दोषी कैसे हो गया। सालों से प्रदेश में बीजेपी की सरकार है अभी तक क्या किया, आरोप-प्रत्यारोप की जगह सरकार दोषी को सजा दिलाने पर काम करें।

लव जिहादी मोहसिन पर 5वीं FIR दर्ज

इंदौर में शूटिंग एकेडमी चलाने वाले लव जिहादी मोहसिन खान पर अभी तक की सबसे बड़ी एफआईआर अन्नपूर्णा थाने में हुई है। पुलिस ने उसके दोस्त फैजान और भाई इमरान पर भी सामूहिक दुष्कर्म सहित कुल 14 धाराओं में केस दर्ज किया है। द सूत्र ने जब इसकी खबर प्रकाशित की तो हरकत में आए पुलिस महकमे ने यह कार्रवाई की है। इसके चलते पर अभी तक कुल 5 एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं।

खबर यह भी...लव जिहादी मोहसिन कलेक्टर, एडीएम के नाम पर 2 और 8 लाख में बंदूक, पिस्टल का लाइसेंस दिलाने का कर रहा था खेल

इस तरह हुआ था खुलासा

पहले एक नाबालिग बच्ची ने आकर उसके घिनौने काम का खुलासा किया। इसमें अन्नपूर्णा थाने में उस पर केस हुआ। इसके बाद दो और युवतियों ने सामने आकर उसके गंदे खेल को उजागर किया, जिसमें दो और केस उस पर दुष्कर्म के दर्ज हुए। मोहसिन के मोबाइल में 100 से ज्यादा युवतियों से चैटिंग के और 10 से ज्यादा युवतियों के साथ वीडियो मिले हैं।

NOTE - अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें

📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

thesootr links

एमपी बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल | Jitu Patwari | BJP | Indore love jihad | Indore Love Jihad case | MP News | Indore News

आशीष अग्रवाल एमपी बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल Jitu Patwari BJP CONGRESS Love-Jihad Indore love jihad Indore Love Jihad case MP News Indore News इंदौर में लव जिहाद मोहसिन खान रमेश मेंदोला बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला