BJP नेता के घर में घुसकर बदमाशों ने किया जमकर तोड़फोड़ और पथराव, FIR दर्ज

भोपाल के बाग सेवनिया में बदमाशों ने बीजेपी नेता दीपक नायर के घर पर हमला कर दिया। आरोपियों ने घर में घुसकर तोड़फोड़ की और पत्थर फेंककर कांच तोड़ दिए। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपियों की तलाश जारी है।

author-image
Vikram Jain
New Update
Bhopal Miscreants attacked BJP leader
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

राजधानी भोपाल के बाग सेवनिया में बीजेपी नेता दीपक नायर के घर पर हमला करने का मामला सामने आया है। यहां शराब पीने से रोकने पर बदमाशों ने जमकर हंगामा किया और बीजेपी नेता के घर में घुसकर तोड़फोड़ की और पथराव कर कांच तोड़ दिए। साथ ही कार को भी नुकसान पहुंचाया। अब इस हमले के बाद पीड़ित परिवार दहशत में है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

शराब पीने से रोकने पर बदमाशों ने किया हंगामा

भोपाल के बाग सेवनिया क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना हुई। यहां बीजेपी खेल प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक दीपक नायर के घर पर उन बदमाशों ने हमला किया, जो आए दिन उनके घर के सामने शराब पीने आते थे। दीपक नायर ने इन्हें शराब पीने से रोका था,  जिसके बाद बदमाशों ने पूरी रात उनके घर पर हंगामा मचाया।

ये खबर भी पढ़ें...

MP में खौफनाक वारदात, पत्नी ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति को कार से कुचला, दूर तक घसीटा

डंडों से लैस बदमाशों ने किया हमला

बताया जा रहा है कि 24 और 25 मार्च की रात करीब साढ़े 12 बजे जब बीजेपी नेता दीपक नायर के घर के सामने 6 बदमाश शराब पीने के लिए इकट्ठा हुए, तब दीपक नायर ने उन्हें रोक दिया। इसके बाद बदमाश गुस्से में आ गए और डंडों से लैस होकर दीपक नायर के घर पर हमला बोल दिया। उन्होंने घर के चैनल गेट को तोड़ दिया और घर के कांच तोड़ दिए। इसके अलावा, उनकी कार को भी पूरी तरह से तोड़ दिया गया।

ये खबर भी पढ़ें...

लोकायुक्त की कार्रवाई: सहायक मंडी उप निरीक्षक 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, जानें मामला

हमले से दहशत में आया परिवार

हमले के समय बीजेपी नेता दीपक नायर का परिवार घर में था। घर में मां, पत्नी और दो छोटी थीं। जब बदमाश घर में घुसे, तब परिवार के लोग ऊपर सो रहे थे, लेकिन शोर सुनकर वे नीचे आ गए। तब तक बदमाश मौके से फरार हो चुके थे। अब हमले के बाद पूरा परिवार दहशत में है। बाग सेवनिया के अमराई निवासी दीपक नायर बीजेपी खेल प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक हैं। दीपक टेंट हाउस कारोबार के साथ ही केटरिंग का भी काम देखते हैं। 

ये खबर भी पढ़ें...

108 एंबुलेंस में मरीजों की जगह ले जाए जा रहे प्याज और खरबूजे, देखें वीडियो

मामले में एफआईआर दर्ज, आरोपियों तलाश जारी

पुलिस ने मामले की गंभीरता दिखाते एफआईआर दर्ज की है। पुलिस के अनुसार, फरियादी दीपक नायर की शिकायत पर मुख्य आरोपी शुभम सिंह समेत 6 अन्य आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। बदमाशों द्वारा हमले से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। थाना प्रभारी अमित सोनी के बताया कि आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। फिलहाल आरोपियों की तलाश की जा रही है। सभी आरोपी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें...

ड्रिंक एंड ड्राइव केस में जब्त हुईं बाइक, भारी जुर्माना सुनकर टेंशन में युवक ने कर दिया कांड

5 मुख्य बिंदुओं से समझें पूरा मामला 

✅ भोपाल में शराब पीने से रोकने पर बीजेपी नेता दीपक नायर के घर पर बदमाशों ने हमला किया।

✅ बदमाशों ने घर में घुसकर तोड़फोड़ की और कार के कांच तोड़ दिए।

✅ घटना से पीड़ित परिवार में दहशत फैल गई, लेकिन बदमाश मौके से भाग गए।

✅ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपियों की पहचान कर ली है।

✅ सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।ज | Bhopal News | मध्य प्रदेश | बीजेपी नेता पर हमला | बदमाशों का हमला | एमपी न्यूज not present in content

तोड़फोड़ एमपी न्यूज बदमाशों का हमला बीजेपी नेता पर हमला बीजेपी नेता दीपक नायर मध्य प्रदेश Bhopal News भोपाल न्यूज