/sootr/media/media_files/2025/11/10/bhopal-modal-death-2025-11-10-19-55-08.jpg)
Photograph: (the sootr)
BHOPAL.भोपाल शहर की 27 साल की मॉडल खुशबू अहिरवार की मौत का मामला सामने आया है। सोमवार तड़के लिव-इन पार्टनर कासिम अहमद उसे अस्पताल लेकर आया था। भोपाल-इंदौर रोड पर भैंसाखेड़ी के एक प्राइवेट अस्पताल में यह घटना हुई। डॉक्टरों ने खुशबू को मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद कासिम वहां से फरार हो गया। अस्पताल के स्टाफ ने पुलिस को इस संदिग्ध मौत की जानकारी दी। पुलिस ने फौरन खुशबू के शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
इंस्टाग्राम पर डायमंड गर्ल नाम से अकाउंट
मृतक मॉडल का नाम खुशबू अहिरवार था। वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय थी, वो इंस्टाग्राम पर डायमंड गर्ल नाम से अकाउंट चलाती थी। इस अकाउंट के 12 हजार से अधिक फॉलोवर्स थे। खुशबू अपनी मॉडलिंग से जुड़ी तस्वीरें अक्सर पोस्ट करती रहती थी।
यह खबरें भी पढ़ें...
एमपी कांग्रेस के ट्रेनिंग कैम्प में देरी से पहुंचने पर राहुल गांधी को मिली सजा, करना पड़ा यह काम
कलेक्टर-एसडीएम के ट्रांसफर पर एमपी में ब्रेक, 3 महीने तक नहीं होंगे तबादले
भोपाल की उभरती माॅडल की संदिग्ध मौत को ऐसे समझेंभोपाल में 27 साल की मॉडल खुशबू अहिरवार की संदिग्ध मौत: सोमवार सुबह, बॉयफ्रेंड कासिम ने अस्पताल में युवती को छोड़कर भाग गया, जिससे मौत की स्थिति में पुलिस जांच शुरू हुई। खुशबू के शरीर पर चोट के निशान मिले: पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में प्राइवेट पार्ट, कंधे और चेहरे पर चोटों के निशान पाए गए, जिससे हत्या का शक गहराया। खुशबू और कासिम का लिव-इन रिलेशनशिप: खुशबू और कासिम तीन साल से साथ रह रहे थे, लेकिन परिवार को कासिम के बारे में देर से जानकारी मिली। माँ का आरोप - कासिम ने मारा: खुशबू की मां ने कहा कि कासिम ने उसकी बेटी को बेरहमी से पीटकर मारा और बाद में अस्पताल छोड़कर फरार हो गया। दीपावली के बाद से संपर्क नहीं हुआ: खुशबू दीपावली पर घर आई थी, लेकिन भोपाल लौटने के बाद उसका परिवार उससे संपर्क नहीं कर पाया। |
खुशबू की मां ने बॉयफ्रेंड कासिम पर आरोप लगाए
खुशबू की मां ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी की हत्या की गई है। मृतका की मां लक्ष्मी अहिरवार ने बेटी के शरीर पर चोट के निशान देखकर यह बात कही है। उन्होंने बताया कि खुशबू के प्राइवेट पार्ट, चेहरे और कंधों पर गहरे चोट के निशान थे। मां ने कहा कि कासिम ने उनकी बेटी को निर्ममता से पीट-पीटकर मार डाला है। इस घटना से परिवार सदमे में है और बेटी के लिए इंसाफ की मांग कर रहा है।
इंदौर रेलवे पुलिस हर ऑटो का कर रही सत्यापन, क्यूआर कोड होगा, यात्री सुरक्षा में बड़ा कदम
दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार में धमाका, तीन गाड़ियां जलीं
पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
पुलिस का कहना है कि खुशबू और कासिम उज्जैन से भोपाल आ रहे थे। रास्ते में खुशबू की तबीयत अचानक बिगड़ गई। कासिम उसे अस्पताल ले गया था, जिसका वीडियो सामने आया है। पुलिस ने खुशबू का पोस्टमार्टम मजिस्ट्रेट और परिजनों की मौजूदगी में गांधी मेडिकल कॉलेज में करवाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, जिससे मौत की असल वजह साफ हो पाएगी। पुलिस कासिम से पूरी सख्ती से पूछताछ कर रही है। हर छोटी-बड़ी जानकारी खंगाल रही है। पुलिस सूत्रों का यह भी कहना है कि कासिम पहले भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us