/sootr/media/media_files/2025/09/22/navratri-bhopal-2025-09-22-07-52-23.jpg)
नवरात्रि उत्सव की शुरुआत आज (22 सितंबर) से शुरू हो गई है। ऐसे में मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल भी पूरी तरह सज-धजकर तैयार हो गया है। पूरे शहर में लगभग 2500 स्थानों पर दुर्गा प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी। इनमें से 50 स्थान ऐसे हैं, जहां पर विशालकाय झांकियां लगाई जा रही हैं। इन जगहों पर भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए पुलिस ने पहले ही सुरक्षा प्रबंध कड़े कर दिए हैं।
पुराने शहर के दो प्रमुख मंदिर में कैसी व्यवस्था
पुराने शहर के दो प्रमुख मंदिर (भवानी चौक स्थित कर्फ्यू वाली माता मंदिर और तलैया स्थित काली माता मंदिर) के आसपास विशेष रूप से ट्रैफिक की व्यवस्था में बदलाव की आवश्यकता होगी। दुर्गा पूजा पंडाल के आसपास भीड़ की स्थिति में इन स्थानों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया जा सकता है।
दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को किसी असुविधा या अनहोनी का सामना न करना पड़े, इसके लिए शहर में नो-एंट्री के समय में भी बदलाव किया गया है। चूंकि इन स्थानों पर झांकियां और भीड़ दोनों का दबाव अधिक रहने वाला है, इसलिए यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए पुलिस ने सभी आवश्यक इंतजाम किए हैं।
एडिशनल डीसीपी ने बताया कैसी है व्यसवस्था
एडिशनल डीसीपी बसंत कौल ने बताया कि नवरात्रि उत्सव के दौरान आगामी दस दिनों तक शहर में नो-एंट्री के समय में बदलाव किया गया है। सामान्य दिनों में यह पाबंदी सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक रहती है, लेकिन अब इसे रात 12 बजे तक बढ़ा दिया गया है। रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक ही भारी वाहन शहर में प्रवेश कर सकेंगे, बाकी समय उनका आना-जाना पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
आरती के दौरान भीड़ की संभावना
भवानी चौक स्थित माता मंदिर पर आरती के दौरान भीड़ की संभावना को देखते हुए भारी और व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश रोक दिया जाएगा। जरूरत पड़ने पर चार पहिया वाहनों को भी डायवर्ट किया जाएगा। इन वाहनों को रॉयल मार्केट, एलबीएस अस्पताल, तीन मोहरा, शाहजहांनाबाद थाने के सामने से होते हुए नादरा बस स्टैंड, अल्पना तिराहा, भारत टॉकीज, तलैया काली मंदिर और लिली टॉकीज मार्ग से होकर निकाला जाएगा ताकि यातायात सुचारू बना रहे और श्रद्धालुओं को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।
तलैया स्थित काली माता मंदिर पर रहेगी भीड़
शाम के समय तलैया स्थित काली माता मंदिर पर भक्तों की भारी भीड़ जुटने की संभावना है, जिसके कारण वाहनों का दबाव भी बढ़ेगा। इस स्थिति को देखते हुए पुलिस ने वैकल्पिक पार्किंग की व्यवस्था पुल पुख्ता पर दोनों ओर की है। यहां वाहन सिंगल लेन में कुछ समय के लिए खड़े किए जा सकेंगे। पुल पर करीब 60-60 चार पहिया और दो पहिया वाहन एक साथ पार्क किए जा सकते हैं।
ट्रैफिक पुलिस ने जारी किए नंबर
पुलिस ने अपील की है कि सभी लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करें और व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग दें। यदि यातायात में किसी तरह की परेशानी या असुविधा होती है तो ट्रैफिक दूरभाष नंबर 0755-2677340 या 2443850 पर संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा 7587602055 पर व्हाट्सएप संदेश भी भेजा जा सकता है।
50 पंडाल में अधिक भीड़ जुटने की संभावना
भोपाल शहर में इस बार करीब 2500 दुर्गा पंडाल सजाए जा रहे हैं, जिनमें से 50 से अधिक बड़े पंडाल होंगे जहां भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। इसे ध्यान में रखते हुए बिजली कंपनी ने आयोजकों के लिए एडवायजरी जारी की है। कंपनी ने स्पष्ट कहा है कि सभी पंडाल आयोजकों को अस्थाई बिजली कनेक्शन लेकर ही विद्युत सजावट करनी होगी।
बिजली कंपनी की चेतावनी
बिजली कंपनी ने चेतावनी दी है कि बिना अनुमति या अवैध कनेक्शन का इस्तेमाल करने से हादसों का खतरा बढ़ जाता है। खासतौर पर बड़े पंडालों में शॉर्ट सर्किट या करंट लगने से दुर्घटनाओं की संभावना रहती है। यदि झांकियों के लिए कनेक्शन नहीं लिया गया और किसी तरह की गड़बड़ी होती है तो उसकी जिम्मेदारी बिजली कंपनी की नहीं होगी। पिछले वर्ष गणेशोत्सव के दौरान एक झांकी में करंट उतरने से बच्चे की मौत का मामला सामने आया था, जिसके बाद अब और अधिक सतर्कता बरती जा रही है।
एमपी में नवरात्रि उत्सव की तैयारी शुरू हो गई है। ऐसे में सभी जिलों सहित राजधानी भोपाल में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतेजाम किए गए हैं। भोपाल ट्रैफिक न्यूज