मध्यप्रदेश को रेल मंत्रालय से बड़ी सौगात मिलने जा रही है। यहां जल्द ही देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का ट्रायल रन शुरू किया जाएगा। यह ट्रेन 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी, जो भारतीय रेलवे के लिए नई शुरुआत होगी। नवंबर 2024 के अंत तक ट्रेन के संचालन की पूरी संभावना जताई जा रही है। रेल मंत्रालय ने यह ट्रेन दिल्ली-कोलकाता और दिल्ली-मुंबई मार्ग पर चलाने का फैसला लिया है। इसके साथ ही भोपाल मंडल में रानी कमलापति स्टेशन (RKMP) से लखनऊ के बीच इसका ट्रायल रन शुरू किया जाएगा।
आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन
यह स्लीपर ट्रेन वंदे भारत का स्लीपर एडिशन है, जिसमें 16 कोच होंगे। इनमें से 10 कोच AC-3, 4 कोच AC-2 और 1 AC प्रथम श्रेणी का कोच होगा। दिव्यांग यात्रियों के लिए दो कोच स्पेशल डिजाइन किए गए हैं। ट्रेन की बर्थ मौजूदा स्लीपर कोचों से ज्यादा चौड़ी होंगी, जिससे यात्रियों को अधिक आराम मिलेगा। ट्रेन के दरवाजे प्लेटफार्म पर रुकने के बाद खुलेंगे और ट्रेन के चलने के दौरान वे अपने आप बंद हो जाएंगे। इस ट्रेन का इंटीरियर भी बेहद शानदार और आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा।
ये पढ़ें...वंदे भारत स्लीपर ट्रेन देगी प्लेन जैसी सुविधाएं, जानिए क्या है खास...
निशातपुरा कोच फैक्ट्री का योगदान
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के स्लीपर कोच का प्रोडक्शन इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) और भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड यानी BEML कर रहा है। इसके कुछ हिस्से भोपाल स्थित निशातपुरा कोच फैक्ट्री में बनाए जा रहे हैं। वंदे भारत ट्रेनों के रखरखाव का काम बैरागढ़ के पास बने मेंटेनेंस हब में किया जाएगा। अभी मध्यप्रदेश में वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं। इनमें भोपाल से हजरत निजामुद्दीन, इंदौर, जमालपुर, रीवा और नागपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत सेवाएं शामिल हैं।
FAQ
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक