/sootr/media/media_files/2025/07/18/congress-against-hike-rates-2025-07-18-17-11-07.jpg)
Photograph: (the sootr)
राजधानी भोपाल में सार्वजनिक शौचालयों का उपयोग अब महंगा होने वाला है। शहर में पब्लिक टायलेटस के उपयोग का शुल्क अब छह रूपए से बढ़ाकर 10 रूपए कर दिया गया है। नगर निगम जहां इस निर्णय को खुल्ले पैसे की समस्या से निजात बता रहा है तो विपक्षी दल कांग्रेस ने इस निर्णय का खुलकर विरोध प्रारंभ कर दिया है।
कांग्रेस के पार्षदों का कहना है कि इस निर्णय से आम आदमी की जेब पर असर पडे़गा। इससे शहर में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के प्रभावित होने की आशंकाएं व्यक्त की जा रही है।
एमआईसी में प्रस्ताव पास, 25 सुलभ शौचालय में बढे़गा शुल्क
पब्लिक टायलेटस (सुलभ शौचालय) में शुल्क वृद्धि का प्रस्ताव भोपाल नगर निगम की मेयर इन कौंसिल (MIC) की बैठक में पास कर दिया गया है। इस प्रस्ताव के पास हो जाने के बाद भोपाल शहर में सुलभ इंटरनेशनल द्वारा संचालित किए जा रहे 25 पब्लिक टायलेटस की फीस बढ़ाने की अनुमति प्रदान की गई है। सुलभ इंटरनेशनल ने शुल्क को छह रूपए से बढ़ाकर दस रुपए करने की मांग की थी, जिसे एमआईसी ने मंजूरी दे दी है।
यह खबरें भी पढ़ें..
भारतमाला मुआवजा घोटाला: हाईकोर्ट ने 4 आरोपियों को दी जमानत,अब तक 10 गिरफ्तार
खुल्ले पैसे की समस्या का बहाना
नगर निगम और सुलभ इंटरनेशनल द्वारा इस शुल्क वृद्धि को लेकर जो तर्क दिए जा रहे है वो लोगों के गले नहीं उतर रहे है। एमआईसी मेंबर आरके सिंह बघेल ने इस शुल्क वृद्धि को लेकर कहा कि यह फैसला सालों बाद लिया गया है। इसके अलावा अभी तक सुलभ काम्प्लेक्स व अन्य पब्लिक टायलेटस में खुल्ले पैसो की समस्या आती थी।
लोग हमेशा सही रकम लेकर नहीं आते थे, जिससे कई बार परेशानियां आती थी। एमआईसी मेंबर बघेल ने इस शुल्क वृद्धि को जरूरी कदम बताया। उन्होंने कहा कि इस नई व्यवस्था से पब्लिक टॉयलेट्स का संचालन बेहतर तरीके से किया जा सकेगा।
शुल्क वृद्धि और उसके असर को ऐसे समझें
|
|
कांग्रेस सुलभ काॅम्पलेक्स के सामने किया प्रदर्शन
भोपाल नगर निगम की एमआईसी द्वारा की गई इस शुल्क वृद्धि को लेकर कांग्रेस विरोध में उतर आई है। शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शिवाजी नगर स्थित सुलभ कॉम्पलेक्स के सामने हाथों में तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
कांग्रेसियों का कहना था कि दीनदयाल रसोई में 5 रूपए में खाना मिल रहा है, जबकि शौचालयों का शुल्क बढ़ाकर 10 रूपए कर दिया गया है। यह आम जनता के लिए एक बड़ा बोझ होगा। कांग्रेस पार्षद योगेंद्र सिंह गुडडू चाैहान ने कहा कि इस निर्णय से शहरवासी परेशान होंगे। यह निर्णय अव्यवहारिक है।
यह खबरें भी पढ़ें..
MP Weather Update: मध्यप्रदेश के 11 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट, जानें आज का मौसम
सीएम मोहन यादव 19 जुलाई तक स्पेन दौरे पर रहेंगे, इन्वेस्ट इन मध्यप्रदेश बिजनेस फोरम में होंगे शामिल
स्वच्छता अभियान पर पडे़गा असर
कांग्रेस ने इस शुल्क वृद्धि को लेकर कहा कि इस वृद्धि से शहर में चल रहा स्वच्छता अभियान प्रभावित हो सकता है। कांग्रेस पार्षद चाैहान ने कहा कि जब शुल्क बढे़गा तो कुछ लोग शौचालयों के उपयोग से कतराएंगे, और खुले में शौच को प्राथमिकता देंगे।
इससे शहर की स्वच्छता और सुंदरता दोनों प्रभावित होगी। उन्होंने कहा कि अभी भोपाल स्वच्छता के मामले में देश के बडे़ शहरों में दूसरा स्थान प्राप्त कर चुका है। इस शुल्क वृद्धि से यह रैंकिंग प्रभावित हो सकती है।
नगर निगम की बैठक में विरोध की घोषणा
नगर निगम द्वारा की जा रही शुल्क वृद्धि को लेकर कांग्रेस ने इस निर्णय का विरोध करने की बात कही है। कांग्रेस ने कहा कि वो आगामी 24 जुलाई को नगर निगम परिषद की बैठक में इस प्रस्ताव का विरोध करेगी। इस बैठक में कांग्रेस इस प्रस्ताव को वापस लेने की मांग करते हुए प्रदर्शन करेगी। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यदि परिषद बैठक में निर्णय वापस नहीं लिया जाता है तो सड़क पर उतरकर आंदोलन किया जाएगा। Bhopal
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩