यात्रियों के लिए गुड न्यूज, MP से होकर गुजरेगी यह होली स्पेशल ट्रेन, देखें टाइम टेबल

भारतीय रेलवे ने होली के त्योहार को लेकर बड़ी संख्या में स्पेशल ट्रेनें चलाई है। जिसमें से कई ट्रेनें मध्य प्रदेश से होकर चलाई जा रही है। रेल प्रशासन ने अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने के उद्देश्य से स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
Bhopal Railway Division Hubli Muzaffarpur Holi Special Train
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. अगर आप होली पर अपने घर या अपनों के पास त्योहार मनाने जाने की तैयारी कर रहे है तो आपके लिए अच्छी खबर है। भारतीय रेलवे ने होली के त्योहार पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ और यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कई स्पेशल ट्रेन चलाई हैं। अब रेल प्रशासन ने अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने के लिए हुबली-मुजफ्फरपुर-हुबली के बीच होली विशेष ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। यह स्पेशल ट्रेन एक-एक ट्रिप चलाई जा रही है।

होली पर रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेनें

दरअसल, रेलवे ने होली पर यात्रियों की आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा को लेकर होली स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। अब रेलवे ने गाड़ी संख्या 07315/07316 हुबली-मुजफ्फरपुर-हुबली होली विशेष ट्रेन चलाई है, जो पश्चिम मध्य रेल के इटारसी, जबलपुर, कटनी और सतना स्टेशनों पर हाल्ट लेकर गंतव्य को जाएगी। यह ट्रेन विशेष रूप से होली के समय यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा का अनुभव देने के लिए चलाई जा रही है। जानें स्पेशल ट्रेन की डिटेल

ये खबर भी पढ़ें... रेलवे चलाएगा होली पर स्पेशल ट्रेनें, रेगुलर ट्रेनों में बढ़ी वेटिंग

जानें होली स्पेशल ट्रेन की टाइमिंग

  • गाड़ी संख्या 07315 हुबली-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 10 मार्च 2025 (सोमवार) को हुबली जंक्शन स्टेशन से 17:20 बजे प्रस्थान करेगी। यह स्पेशल ट्रेन अगले दिन मंगलवार को इटारसी 18:25 बजे, जबलपुर रात 21:40 बजे, कटनी 23:05 बजे पहुंचकर, तीसरे दिन (बुधवार) सतना रात 00:25 बजे और दोपहर 12:30 बजे मुजफ्फरपुर स्टेशन पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 07316 मुजफ्फरपुर-हुबली एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 15 मार्च 2025 दिन शनिवार को मुजफ्फरपुर से दोपहर 14:15 बजे प्रस्थान करेगी। यह स्पेशल ट्रेन अगले दिन रविवार को सतना रात 01:45 बजे, कटनी 03:25 बजे, जबलपुर 05:05 बजे, इटारसी 09:10 बजे ओर तीसरे दिन (सोमवार) 10:30 बजे हुबली स्टेशन पहुंचेगी।

स्पेशल ट्रेन की कोच पॉजिशन

इस विशेष ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे, जिसमें इस गाड़ी में 2 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी (AC Second Class), 3 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी (AC Third Class), 9 शयनयान श्रेणी, (Sleeper Class), 6 सामान्य श्रेणी (General), 2 एसएलआरडी डिब्बे होंगे।

ये खबर भी पढ़ें... यात्रियों के लिए सुविधा, MP से गुजरेगी ये होली स्पेशल ट्रेन, देखें रूट और टाइम टेबल

ट्रेन का ठहराव

07315/07316 हुबली-मुजफ्फरपुर-हुबली के दोनों दिशाओं में धारवाड, बेलगावि, घटप्रभा, मिरज जंक्शन, सांगली, कराड़, सातारा, पुणे, दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, कोपरगांव, मनमाड़, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र एवं हाजीपुर स्टेशनों पर रुकेगी।

ये खबर भी पढ़ें... यात्रियों को रेलवे की सौगात, होली पर MP से चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, देखें टाइम टेबल

रेलवे ने यात्रियों से किया अनुरोध

रेल प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे असुविधा से बचने के लिए होली स्पेशल ट्रेन की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद 139 और वेबसाइड ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। ट्रेन की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त करके अपनी यात्रा प्रारंभ करें।

ये खबर भी पढ़ें... फिर बढ़ी रेल यात्रियों की परेशानी, 2 ट्रेनें कैंसिल, 5 का रूट डायवर्ट, देखें डिटेल

मध्य प्रदेश भारतीय रेलवे भोपाल रेलवे न्यूज जबलपुर रेलवे न्यूज इटारसी MP Holi Special Train होली स्पेशल ट्रेन