/sootr/media/media_files/2025/05/17/M79FnvROhhl5adiGCWS5.jpeg)
The sootr
MP News : भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 के पास नई बिल्डिंग में जल्द ही एक एग्जीक्यूटिव लाउंज शुरू होने जा रही है। यह सुविधा यात्रियों के सफर को और भी आरामदायक बनाने के लिए लाई गई है। इस लाउंज का उपयोग करने के लिए यात्रियों को एक घंटे के लिए मात्र 50 रुपए का शुल्क देना होगा। इस शुल्क में उन्हें एक छोटी पानी की बोतल के साथ चाय या कॉफी का चयन करने का विकल्प मिलेगा।
खबर यह भी : भोपाल रेलवे स्टेशन की पुरानी बिल्डिंग का 100 करोड़ से हो रहा कायाकल्प, मिलेंगी बेहतर सुविधाएं
एग्जीक्यूटिव लाउंज में ये मिलेगा
/sootr/media/media_files/2025/05/17/2ZnEtMWafoa2dF5aEFYp.jpg)
लाउंज में एयर कंडीशन्ड और नॉन-एसी दोनों प्रकार की आरामदायक बैठने की व्यवस्था होगी। खास बात यह है कि यह लाउंज न केवल आराम करने के लिए बल्कि छोटी मीटिंग्स और कार्यक्रमों के लिए भी उपलब्ध होगा। 10 से 20 लोगों तक की मीटिंग्स के लिए अलग से शुल्क लिया जाएगा।
खबर यह भी : भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं.6 की ओर यातायात व्यवस्था में बदलाव
रेलवे प्रशासन ने पिछले तीन सालों से इस सुविधा को शुरू करने की योजना बनाई थी। तकनीकी अड़चनों के कारण पहले यह योजना लागू नहीं हो सकी, लेकिन अब ‘बिल्ट एंड ऑपरेट मॉडल’ के तहत यह लाउंज शीघ्र ही यात्रियों के लिए उपलब्ध होगा।
खबर यह भी : भोपाल रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को ड्रॉप एंड गो सुविधा, प्लेटफार्म नंबर-1 पर इंटीग्रेटेड पार्किंग शुरू
रेलवे प्रशासन की तैयारी और वर्तमान स्थिति
सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया के अनुसार, लाउंज में एग्जीक्यूटिव क्वालिटी के सोफे लगाए जा चुके हैं और सभी सिविल कार्य भी पूरा हो चुका है। फिलहाल केवल फिनिशिंग वर्क चल रहा है जो अंतिम चरण में है। उम्मीद है कि इस महीने के अंत तक यह लाउंज यात्रियों के लिए पूरी तरह से खुल जाएगा।
खबर यह भी : भोपाल रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा में चूक, प्लेटफॉर्म तक कार ले आया युवक
सुविधा के फायदे और महत्व
- सुलभ और किफायती : केवल 50 रुपए में एक घंटे की आरामदायक सेवा
- आरामदायक वातावरण : एसी और नॉन एसी दोनों विकल्प उपलब्ध
- मीटिंग और कार्यक्रम : छोटे ग्रुप के लिए मीटिंग्स और प्रोग्राम आयोजित करने की सुविधा
- यात्रियों का अनुभव बेहतर होगा : लंबे इंतजार और ट्रेनों के विलंब के दौरान आराम मिलेगा।
New facility for railway passengers | comfortable