भोपाल में बनेगा 6 रेलवे ट्रैक को पार करने वाला देश का पहला ROB

भोपाल वासियों के लिए एक और नई सौगात मिलने वाली है। निशातपुरा कोच फैक्ट्री के पास 90 करोड़ की लागत से बनने वाले आरओबी से करीब 15 लाख रहवासियों के लिए आवागमन सुगम हो जाएगा। इसके साथ ही गाड़ियों का 15 किमी का चक्कर भी बचेगा।

author-image
Madhav Singh
New Update
minister vishwas sarang rob
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL.भोपाल वासियों के लिए अब एक और सौगात मिलने जा रही है। इस सौगात के रूप में 610 मीटर लंबा आरओबी बनने जा रहा है। बताया गया है कि यह 90 करोड़ की लागत से बनेगा। यह 6 रेलवे ट्रैक को पार करने वाला देश का पहला रेलवे ओवर ब्रिज भी होगा। इसके बनने से भोपाल स्टेशन सहित करोंद, विदिशा और नए भोपाल की कनेक्टिविटी भी सुधरेगी।

ये भी पढ़ें...नर्सिंग घोटाले के व्हिसल ब्लोअर का वीडियो वायरल, क्या विश्वास सारंग राजनीति का शिकार हुए?

मंत्री विश्वास सारंग ने किया निरीक्षण

नरेला विधानसभा अंतर्गत प्रस्तावित निशातपुरा कोच फैक्ट्री के पास आरओबी के निर्माण स्थल का आज, गुरुवार को मंत्री विश्वास सारंग ने निरीक्षण किया। यह आरओबी भोपाल प्लेटफॉर्म 1 से छोला तक बनने जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस आरओबी के बनने से यह देश के लिए इंजीनियरिंग का अनूठा उदाहरण होगा। निरीक्षण के दौरान रेलवे, पीडब्ल्यूडी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

90 करोड़ की लागत से बनेगा आरओबी

बताया गया कि निशातपुरा कोच फैक्ट्री के पास बनने वाले आरओबी का निर्माण लगभग 90 करोड़ रुपए की लागत से किया जा रहा है। 610 मीटर लंबा निशातपुरा आरओबी देश के लिए इंजीनियरिंग का अनूठा उदाहरण बनेगा। साथ ही यह 6 रेलवे ट्रैक को पार करने वाला देश का पहला आरओबी भी होगा।

उज्जैन-गरोठ फोरलेन हाईवे बनने से बढ़ेंगे रोजगार के अवसर, जनता को मिलेंगी ये सुविधाएं

आरओबी से आवागमन होगा सुगम

इस रेलवे ओवर ब्रिज के बनने से भोपाल स्टेशन समेत करोंद, विदिशा और नए भोपाल की कनेक्टिविटी भी सुधरेगी। इसके अलावा लगभग 15 लाख रहवासियों का आवागमन भी सुगम होगा। आवागमन में उन्हें परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। साथ ही गाड़ियों का 15 किमी का चक्कर भी बचेगा। यह ब्रिज भोपाल स्टेशन प्लेटफार्म 1 द्वारिका नगर से खेड़ापति हनुमान मंदिर छोला तक पहुंचेगा।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश भारतीय रेलवे अपडेट MP News rob भारतीय रेलवे न्यूज ओवर ब्रिज का निरीक्षण Indian Railway railway over bridge bhopal Bhopal Indian Railway News मंत्री विश्वास सारंग भारतीय रेलवे