/sootr/media/media_files/2025/04/08/X0bkaWeL74zTX7ckXODP.jpg)
सांकेतिक फोटो
BHOPAL. साइबर फ्रॉड नए-नए पैंतरों से लोगों से धोखाधड़ी कर उनकी मेहनत की कमाई पर हाथ साफ कर रहे हैं। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, खासकर शेयर ट्रेडिंग के नाम पर। राजधानी भोपाल में ही बीते 2023 से 2025 तक निवेश के नाम पर ठगी के मामलों में 377 एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। इन दो सालों में लोगों से 32 करोड़ से ज्यादा की ठगी की गई। साइबर एक्सपर्ट ने धोखाधड़ी से बचने के लिए सोशल मीडिया पर मिलने वाली लिंक से अलर्ट रहने के साथ ही सर्टिफाइड कंपनियों के माध्यम से निवेश करने की सलाह दी है।
शेयर ट्रेडिंग में बढ़े ठगी के मामले
राजधानी भोपाल में शेयर ट्रेडिंग के नाम पर धोखाधड़ी के मामले 2023 से बढ़ने लगे थे, और 2024 में तो यह सबसे ज्यादा बढ़े। 2023 में कुल 95 मामले दर्ज हुए, जिनमें 1 करोड़ 88 लाख रुपए की ठगी हुई थी। इसके बाद 2024 में 259 मामलों में 27 करोड़ 15 लाख रुपये की ठगी सामने आई। 2025 के पहले दो महीनों में ही 23 मामले दर्ज हुए हैं, जिसमें 3 करोड़ 65 लाख रुपये की ठगी की जानकारी मिली है। इस तरह साल दो सालों और 2025 के दो महीने में ठगी के 377 केस दर्ज हुए हैं। जिनमें टोटल 32 करोड़ 69 हजार रुपए राशि की गई है।
ये खबर भी पढ़ें...
SI का अनूठा प्रयास, साइबर सुरक्षा जागरूकता के लिए बनाई वेबसाइट, ठगी से बचने के लिए टिप्स और क्विज
साइबर एक्सपर्ट ने दी सलाह
साइबर एक्सपर्ट शोभित चतुर्वेदी ने बताया कि इस प्रकार की धोखाधड़ी से बचने के लिए आम लोग ऑनलाइन निवेश कंपनियों से बचें। उन्होंने कहा कि केवल सर्टिफाइड कंपनियों के माध्यम से ही निवेश करना चाहिए, क्योंकि ज्यादातर धोखाधड़ी शुरू में अच्छा लाभ दिखाकर होती है, लेकिन बाद में जब निवेशक पैसे निकालने की कोशिश करते हैं तो उन्हें कोई फायदा नहीं होता।
लोगों को जागरूक करने के प्रयास
भोपाल के अतिरिक्त डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि लोगों को जागरूक करने के लिए भोपाल पुलिस लगातार जागरुकता कार्यक्रम चली रही है। इससे लोगों में निवेश के नाम पर होने वाली साइबर फ्रॉड के प्रति जागरूकता बढ़ी है, और हाल में इन घटनाओं में कुछ कमी भी देखने को मिली है।
ये खबर भी पढ़ें...
MP में नव आरक्षकों को मिलेगा तकनीकी ज्ञान, सिलेबस में शामिल होगा साइबर क्राइम, AI और ड्रोन प्रशिक्षण
जालसाजों ने की 25 लाख की ठगी
एक मामले में 25 लाख रुपए की ठगी की गई। जालसाजों ने खुद को अमेरिकी निवेश कंपनी का यूनिट हेड बताकर निवेश करवाया और 20 प्रतिशत की ग्रोथ दिखाकर 7 लाख रुपये निवेश करवाए। इसके बाद, निवेशक को ऐप के जरिए 8 से 20 प्रतिशत की ग्रोथ दिखाकर 20 लाख रुपए और जमा करवाए गए। जब निवेशक ने अपने पैसे निकालने की कोशिश की, तो उसे कोई पैसे नहीं मिले।
ये खबर भी पढ़ें...
आयकर विभाग ने दिहाड़ी मजदूर को थमाया करोड़ों का नोटिस, पत्नी हो गई बीमार, जानें मामला
साइबर ठगी से बचने के उपाय
साइबर एक्सपर्ट ने कहा कि किसी भी ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करने से पहले अच्छी तरह से जांच लें। इसके अलावा, जिन कंपनियों के बारे में जानकारी नहीं हो, उनसे बचें और सिर्फ प्रमाणित कंपनियों के माध्यम से ही निवेश करें। (Bhopal News)
ये खबर भी पढ़ें...
HC ने पूछा- कहां गया स्टॉक? ठेकेदार और अधिकारियों से जवाब तलब और वरिष्ठ अधिवक्ता पर भी उठे सवाल
5 मुख्य बिंदुओं से समझें पूरा मामला
✅ भोपाल में 2023 से 2025 तक 377 साइबर ठगी के मामले दर्ज हुए, जिनमें 32 करोड़ रुपए की ठगी हुई।
✅ साइबर एक्सपर्ट ने ऑनलाइन निवेश के दौरान सावधान रहने की सलाह दी और सर्टिफाइड कंपनियों से ही निवेश करने की बात की।
✅ 2024 में शेयर ट्रेडिंग के नाम पर धोखाधड़ी के सबसे ज्यादा मामले सामने आए।
✅ एक मामले में जालसाजों ने 25 लाख रुपए की ठगी की, जिसमें 20 प्रतिशत की ग्रोथ दिखाकर पैसे जमा करवाए गए थे।
✅ पुलिस ने लोगों को जागरूक करने के लिए अवेयरनेस कार्यक्रम शुरू किए हैं, जिससे साइबर ठगी के मामलों में कमी आई है।
भोपाल में साइबर फ्रॉड | Cyber ​​fraud | शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगी | भोपाल न्यूज |