SUV की टेस्ट ड्राइव लेने के बहाने गाड़ी लेकर फरार हुआ कॉन्ट्रेक्टर, शोरूम में हड़कंप

भोपाल में एक कांट्रेक्टर ने कार शोरूम से SUV की टेस्ट ड्राइव लेकर 70 KM दूर बुदनी तक पहुंच गया। शोरूम मैनेजर से विवाद के बावजूद वह जबरन गाड़ी लेकर चला गया।

author-image
Rohit Sahu
New Update
SUV test drive case
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भोपाल के मिसरोद इलाके में एक कार शोरूम को टेस्ट ड्राइव देना भारी पड़ गया। दरअसल एक व्यक्ति टेस्ट ड्राइब के लिए SUV लेकर चला गया। कई घंटों तक वह नहीं लौटा तो शोरूम में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि सिविल कांट्रेक्टर ने मैनेजर से विवाद के बाद जबरन SUV कार लेकर टेस्ट ड्राइव पर लेकर निकल गया था।

बिना इजाजत ले गया SUV 

मामला गुरुवार रात का है। मिसरोद के कार शोरूम मैनेजर साहब कुरैशी के अनुसार, हरदा निवासी हरीश खान कार शोरूम में आया था। उसने SUV की टेस्ट ड्राइव की मांग की। लेकिन शोरूम का नियम है कि शाम 7 बजे के बाद टेस्ट ड्राइव नहीं दी जाती इसलिए उसे मना कर दिया गया।
 इसके बाद वह विवाद करने लगा। बाद में उसने अपनी निजी कार शोरूम में ही पार्क की और चुपचाप SUV स्टार्ट कर शोरूम से बाहर ले गया। उस समय मैनेजर को लगा कि वह सिर्फ टेस्ट ड्राइव के लिए गया है।

देर रात तक वापस नहीं आया तो थाने में की शिकायत

शुरुआत में शोरूम कर्मचारियों ने कुछ देर इंतजार किया। लेकिन जब रात गहराने लगी और हरीश वापस नहीं आया, तो मैनेजर ने मिसरोद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए SUV में लगे GPS से उसकी लोकेशन ट्रैक की।

यह भी पढ़ें...इंदौर में 369 करोड़ के फर्जी बिल बनाकर 16.77 करोड़ की GST चोरी में केवल 18 लाख का टैक्स दिया

GPS से ट्रैक कर बुदनी से की गिरफ्तारी

SUV की लोकेशन भोपाल से करीब 70 किलोमीटर दूर बुदनी में मिली। पुलिस ने शुक्रवार सुबह वहां दबिश देकर हरीश खान को हिरासत में लिया और SUV को जब्त कर लिया। जांच के बाद आरोपी को नोटिस देकर छोड़ दिया गया।

यह भी पढ़ें...7 माह की गर्भवती रेप पीड़िता के केस में एमपी हाई कोर्ट सख्त, सरकार से पूछा- जानकारी क्यों नहीं दी?

आरोपी हरदा का निवासी, कर रहा था सिविल कांट्रेक्टिंग

हरीश खान पेशे से सिविल कांट्रेक्टर है और हरदा जिले का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार, फिलहाल मामला चोरी की धाराओं में दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें

📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

thesootr links

Bhopal | एसयूवी कार | MP News 

MP News भोपाल Bhopal चोरी टेस्ट ड्राइव एसयूवी कार