भोपाल में आज सुबह 9 बजे नरेला विधानसभा क्षेत्र के सुभाष आरओबी से तिरंगा यात्रा ( tricolor yatra ) की शुरुआत होगी। इस यात्रा की अगुवाई मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ( CM Mohan Yadav ) और सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ( Kailash Sarang ) करेंगे। इस अवसर पर भारतीय हॉकी खिलाड़ी विवेक सागर ( Vivek Sagar ) भी शामिल होंगे।
ये खबर भी पढ़िए...विवाद में गोविंद सिंह : लहार में पिछड़ा वर्ग करेगा आईपीएस डॉ. असित यादव के सम्मान में प्रदर्शन
स्वागत के लिए 101 मंच स्थापित
तिरंगा यात्रा के स्वागत के लिए 101 मंच ( welcome stage ) स्थापित किए गए हैं। इन मंचों पर विभिन्न समाजों और वर्गों के लोग पुष्प वर्षा करके यात्रा का स्वागत करेंगे। यात्रा में भाग लेने के लिए जिन्होंने ऑनलाइन पंजीयन कराया है, उन्हें यात्रा के समापन के बाद डिजिटल प्रमाण पत्र ( digital certificate ) भी प्रदान किए जाएंगे।
ये खबर भी पढ़िए...जयपुर की होटल हयात में हुई हाईप्रोफाइल चोरी का खुलासा, 1 करोड़ 44 लाख के जेवरात बरामद
हर घर तिरंगा अभियान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘हर घर तिरंगा अभियान’ के तहत देशभर में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। इस अभियान के तहत प्रदेशभर में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।
यात्रा का मार्ग और स्वागत समारोह
मंत्री विश्वास सारंग ने रविवार को यात्रा स्थल का दौरा किया और यात्रा की तैयारियों का निरीक्षण किया। तिरंगा यात्रा सुभाष नगर से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए मुख्य रेलवे स्टेशन तक जाएगी। यात्रा मार्ग पर 101 स्वागत मंच बनाए गए हैं, जहां निवासी, सरकारी और गैर-सरकारी व्यक्ति, खेल क्लब, सोसायटी, खिलाड़ी, कोच, अकादमी, स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थी और स्टाफ, विभिन्न संगठन तिरंगा यात्रा का भव्य स्वागत करेंगे।
ये खबर भी पढ़िए...MP weather update : बुंदेल और विंध्य में बारिश को लेकर हाईअलर्ट, भारी बारिश से बिचपुरी गांव में घुसा पानी
विशिष्ट अतिथि और पुरस्कार
तिरंगा यात्रा में विशेष अतिथि के रूप में दो बार ओलंपियन विवेक सागर और शूटिंग में दो बार के ओलंपियन व अर्जुन अवार्डी ऐश्वर्य प्रताप सिंह शामिल होंगे। विवेक सागर भारतीय हॉकी टीम के मिड फील्डर हैं, जिन्होंने दो बार ओलंपियन ( Olympian ) पदक जीते हैं, जबकि ऐश्वर्य प्रताप सिंह शूटिंग में अपनी उपलब्धियों के लिए प्रसिद्ध हैं।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें