New Update
/sootr/media/media_files/2025/05/30/Uedc984niiGEVDUqMEis.jpeg)
The sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
राजधानी भोपाल में 31 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में शामिल होने के लिए प्रदेशभर से हजारों महिलाएं पहुंचेंगी। यह कार्यक्रम देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती के अवसर पर जंबूरी मैदान में आयोजित किया जा रहा है। भारी भीड़ और ट्रैफिक को देखते हुए भोपाल ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन प्लान और पार्किंग व्यवस्था जारी कर दी है।
इन जिलों से आने वाली बसें इन रूट्स से पहुंचेंगी जंबूरी मैदान
- इंदौर, उज्जैन, देवास, खंडवा, शाजापुर, आगर: खजूरी रोड → बकानिया डिपो → मुबारकपुर → लांबाखेड़ा → पटेल नगर बायपास → आनंद नगर → जंबूरी मैदान
- राजगढ़, गुना, अशोकनगर: मुबारकपुर जोड़ → लांबाखेड़ा जोड़ → चोपड़ा कला जोड़ → पटेल नगर बायपास → आनंद नगर → जंबूरी मैदान
- सागर, रायसेन, विदिशा: पटेल नगर चौराहा → आनंद नगर → कार्यक्रम स्थल
- नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल: 11 मील → मिसरोद रोड → आरआरएल तिराहा → एम्स → बरखेड़ा पठानी → सेंट जेवियर के पीछे पार्किंग
- जबलपुर, नरसिंहपुर: 11 मील → खजूरी कला जोड़ → एसओएस रोड → जंबूरी मैदान
- भोपाल शहर: प्रभात चौराहा → आईटीआई तिराहा → पिपलानी पेट्रोल पंप → एनसीसी ग्राउंड / भेल दशहरा मैदान
खबर यह भी : अहिल्याबाई की 300वीं जयंती पर BJP का ऐतिहासिक अभियान, 21 से 31 मई तक
चार पहिया, दोपहिया और VIP वाहन पार्किंग रूट
/sootr/media/media_files/2025/05/30/lGyudDgaTpbC1hzRfuQp.jpg)
- आम नागरिक: गोविंदपुरा टर्निंग → महात्मा गांधी तिराहा → सेंट जेवियर स्कूल के पीछे पार्किंग
- वीआईपी पासधारी: गोविंदपुरा टर्निंग → महात्मा गांधी चौराहा → अयप्पा मंदिर → गैस गोदाम → सेंट जेवियर स्कूल के सामने पार्किंग
- मीडिया वाहन: गोविंदपुरा टर्निंग → गैस गोदाम → मीडिया पार्किंग
खबर यह भी : देवी अहिल्याबाई की 300वीं जयंती पर 300 रुपए का सिक्का जारी करेंगे पीएम मोदी
ट्रैफिक दबाव वाले क्षेत्र (सुबह 6 बजे से):
- बोर्ड ऑफिस, गोविंदपुरा टर्निंग, अन्ना नगर
- सद्भावना चौराहा, महात्मा गांधी चौराहा, सेंट जेवियर स्कूल
- पटेल नगर बायपास, आनंद नगर, पिपलानी पेट्रोल पंप
खबर यह भी : 31 मई को हाई अलर्ट पर रहेगा भोपाल, पीएम मोदी की सुरक्षा करेंगी महिला अफसर
वैकल्पिक मार्ग (Alternate Routes) :
- अवधपुरी, बीकानेर मिष्ठान, सुरभि इनक्लेव → डीआरएम ऑफिस → 10 नंबर मार्केट
- अयोध्या नगर/पिपलानी क्षेत्र के वाहन → आईटीआई तिराहा → प्रभात चौराहा
खबर यह भी : MP Weather Update: भोपाल, इंदौर समेत 45 जिलों में आंधी-बारिश और ओले का अलर्ट, जानें मौसम का हाल
बसों और भारी वाहनों के लिए डायवर्जन प्लान
/sootr/media/media_files/2025/05/30/7sFxXO7vScrJWpxLufXd.jpg)
- नर्मदापुरम, जबलपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल: 11 मील → हबीबगंज नाका → आईएसबीटी (नादरा बस स्टैंड एंट्री बंद)
- सागर, छतरपुर, दमोह: पटेल नगर बायपास → 11 मील → हबीबगंज नाका → आईएसबीटी
- इंदौर: हलालपुर बस स्टैंड (लालघाटी से एंट्री प्रतिबंधित)
- गुना, राजगढ़, ब्यावरा: मुबारकपुर → गांधी नगर → लालघाटी → हलालपुर बस स्टैंड
- भारी वाहन: सभी सीमाओं (विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, आष्टा, ब्यावरा, बैरसिया) से डायवर्ट
- देवी अहिल्याबाई जन्म जयंती | रुट डायवर्जन | bhopal vip news