विंध्याचल भवन के घुमक्कड़ विभाग में लगी आग, पाया गया काबू

भोपाल के विंध्याचल भवन के घुमक्कड़ विभाग आग लग गई। जिससे कई अहम दस्तावेज जलकर खाक हो गए। हालांकि, एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
bhopal-vindhyachal-bhavan
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित विधानसभा परिसर के विंध्याचल भवन के घुमक्कड़ विभाग भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि इस समय भवन में रिनोवेशन का काम चल रहा था, इसी दौरान वेल्डिंग से निकली चिंगारी कागज के गत्तों पर गिर गई और कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप ले लिया।

दमकल की 3 गाड़ियों ने पाया काबू

आग की सूचना मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और राहत कार्य शुरू किया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। बिल्डिंग प्रभारी कमल सिंह ने बताया कि आग को जल्दी बुझा लिया गया था, इसलिए ज्यादा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन कई जरूरी दस्तावेज जलने की आशंका जताई जा रही है।

ये खबर भी पढ़िए... सौरभ शर्मा की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, फर्जी एफिडेविट मामले में शिकायत

आग के दौरान विधानसभा परिसर में हड़कंप

विंध्याचल भवन में आग लगने की खबर फैलते ही विधानसभा परिसर में हड़कंप मच गया। विधानसभा सत्र चल रहा होने के कारण वहां कई मंत्री, विधायक और आला अधिकारी मौजूद थे। सौभाग्य से, किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन प्रशासन नुकसान का आकलन कर रहा है।

ये खबर भी पढ़िए... कांग्रेस से BJP में गए अक्षय, उनके पिता कांति बम पर हत्या प्रयास में आरोप तय, ट्रायल होगा

वल्लभ भवन में लग चुकी है आग

मध्यप्रदेश के प्रशासनिक मुख्यालय वल्लभ भवन (मंत्रालय) की पुरानी इमारत के पांचवीं मंजिल पर 9 मार्च 2024 को भीषण आग लग गई थी। आग लगने से मुख्यमंत्री कार्यालय के अधीन आने वाले सीएम स्वेच्छानुदान, आर्थिक सहायता सहित पांचवीं और छठवीं मंजिल में रखा महत्वपूर्ण दस्तावेज और कबाड़ जलकर खाक हो गया था। 

ये खबर भी पढ़िए... कांग्रेस से BJP में गए अक्षय, उनके पिता कांति बम पर हत्या प्रयास में आरोप तय, ट्रायल होगा

ये खबर भी पढ़िए... IPL 2025 : कब-कहां और किससे भिड़ेगी कौन सी टीम, देखें पूरा शेड्यूल

सतपुड़ा भवन में जून 2023 में लगी थी आग 

मध्यप्रदेश के दूसरे सबसे बड़े प्रदेश स्तरीय कार्यालय सतपुड़ा भवन के पश्चिमी ब्लॉक में 12 जून 2023 को दोपहर में भीषण आग लग गई थी। आग इतनी भीषण भी कि चौथी मंजिल से छठवीं मंजिल तक पहुंच गई थी और तीनों मंजिल पर स्थित संचालक आदिम जाति कल्याण विभाग, स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग का अधिकांश रिकॉर्ड जलकर खाक हो गया था। आग से इमारत इतनी कमजोर हो गई, उसकी मरम्मत का प्रस्ताव तैयार हो चुका है। इस बीच सतपुड़ा भवन को ही तोड़कर नया कार्यालय बनाए जाने पर भी प्रस्ताव शासन स्तर पर विचाराधीन है। बड़ी मशक्कत से 20 घंटे बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सका था।  

भोपाल न्यूज भोपाल सतपुड़ा भवन वल्लभ भवन MP News मध्य प्रदेश विंध्याचल भवन एमपी हिंदी न्यूज