नीमच के बिल्लम बावजी, कुंवारों की शादी कराने वाले चमत्कारी देवता!

नीमच जिले के जावद में स्थित बिल्लम बावजी को कुंवारों का देवता माना जाता है। यहां हर साल हजारों युवक-युवतियां विवाह के लिए मन्नत मांगने आते हैं, क्योंकि यह माना जाता है कि बिल्लम बावजी के दर्शन से शादी की राह आसान हो जाती है।

author-image
Raj Singh
New Update
neemcah
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

शादी में देरी हो रही है? योग्य जीवनसाथी नहीं मिल रहा? मध्य प्रदेश के नीमच जिले में एक ऐसे देवता हैं जिनके दर्शन मात्र से शादी की राह आसान हो जाती है! जावद के बिल्लम बावजी को कुंवारों का देवता माना जाता है, जहां हर साल हजारों युवक-युवतियां विवाह की मन्नत मांगने आते हैं।  

कौन हैं बिल्लम बावजी? 

जावद के श्री रिद्धि-सिद्धि गणपति मंदिर में विराजमान बिल्लम बावजी की मूर्ति रंगपंचमी के दिन निकाली जाती है और नौ दिनों तक नगर भ्रमण के बाद इसे वापस मंदिर में स्थापित किया जाता है। मान्यता है कि इन नौ दिनों में जो भी कुंवारा या कुंवारी श्रद्धा से पूजा करता है, उसकी शादी जल्दी तय हो जाती है। यही कारण है कि इस मंदिर में न केवल युवक-युवतियां, बल्कि उनके माता-पिता और परिवारजन भी शादी की मन्नत मांगने आते हैं।  

ये भी खबर पढ़ें... रोचक खबर: हर दिन प्लेन से ऑफिस जाती है यह महिला, 600 KM की करती है हवाई यात्रा

19 मार्च से 27 मार्च तक मिलेंगे दर्शन  

रंगपंचमी से रंगतेरस (27 मार्च) तक बिल्लम बावजी नगर में विधिवत विराजित रहेंगे और इस दौरान भक्त उनकी पूजा-अर्चना कर सकते हैं। इन दिनों में शादी योग्य युवक-युवतियां विशेष रूप से दर्शन के लिए पहुंचते हैं।  

500 से ज्यादा कुंवारों की हो चुकी है शादी!

नगर के व्यापारी नवीन पुरोहित और अंकित जोशी के अनुसार, पिछले कुछ वर्षों में करीब 2500 कुंवारों ने बिल्लम बावजी के दर्शन किए, जिनमें से 500 से अधिक की शादी हो चुकी है। यह सिलसिला हर साल रंगपंचमी से शुरू होकर रंगतेरस तक चलता है और इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं।  

ये भी खबर पढ़ें... रोचक खबर: 12 लाख की चोरी का चौंकाने वाला खुलासा, भंडारा कर एक लाख का दान दिया तो पकड़े गए

सिर्फ शादी ही नहीं, संतान प्राप्ति के लिए भी होती है मन्नत

यहां सिर्फ कुंवारे ही नहीं, बल्कि नवविवाहित जोड़े भी बिल्लम बावजी के दर्शन करने आते हैं। शादी के बाद वे संतान प्राप्ति की मन्नत मांगते हैं और जब उनकी इच्छा पूरी हो जाती है, तो अपने बच्चे को भी बावजी का आशीर्वाद दिलाने यहां आते हैं।  

भक्तों की बढ़ती आस्था

पहले यहां श्रद्धालुओं की संख्या कम थी, लेकिन चमत्कारों के चलते अब हर साल हजारों लोग बिल्लम बावजी के दर्शन करने आते हैं। श्रद्धालुओं का मानना है कि यहां सच्चे मन से मांगी गई मन्नत जरूर पूरी होती है।  

क्या आप भी शादी की मन्नत मांगना चाहते हैं?

अगर आपकी शादी में देरी हो रही है या आप योग्य जीवनसाथी की तलाश में हैं, तो एक बार जावद के बिल्लम बावजी के दर्शन जरूर करें। कौन जाने, अगले साल तक आपकी शादी भी तय हो जाए!

ये भी खबर पढ़ें...  Budget 2025: भारत के बजट की रोचक कहानी... जानें समय के साथ कैसे बदली परंपराएं

पांच बिंदुओं से समझें पूरी खबर को

  • मध्य प्रदेश के नीमच जिले में जावद के ‘बिल्लम बावजी’ को कुंवारों की शादी कराने वाला देवता माना जाता है।  
  • हर साल रंगपंचमी से रंगतेरस तक बिल्लम बावजी की मूर्ति नगर भ्रमण पर रहती है, और इस दौरान कुंवारे युवक-युवतियां शादी की मन्नत मांगते हैं।  
  • अब तक 2500 से अधिक कुंवारों ने दर्शन किए हैं, जिनमें से 500 से अधिक की शादी हो चुकी है।  
  • नवविवाहित जोड़े भी संतान प्राप्ति की मन्नत मांगने आते हैं और इच्छा पूरी होने पर अपने बच्चों को बावजी का आशीर्वाद दिलाते हैं।  
  • मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी गई मन्नत जरूर पूरी होती है, जिससे हर साल हजारों श्रद्धालु यहां दर्शन करने आते हैं।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News MP नीमच नीमच समाचार नीमच न्यूज देवता बिल्लम बावजी मध्य प्रदेश समाचार रोचक न्यूज