/sootr/media/media_files/2025/03/24/FzjlZDEHZeGk8gKGhhs8.jpg)
जन्मदिन विशेष: मुख्यमंत्री मोहन यादव का जन्मदिन 25 मार्च को है। यह संभावना जताई जा रही है कि वे महाकाल मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए आ सकते हैं। हालांकि, इस यात्रा की औपचारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है, लेकिन प्रयास किए जा रहे हैं कि मुख्यमंत्री अपने व्यस्त समय से कुछ समय निकालकर महाकाल के दर्शन कर सकें। मोहन यादव की सरकार का एक साल से अधिक का समय पूरा हो गया है। बात चाहे उनके बयानों की हो, भाषणों की हो या फैसलों की... आइए जानते है इस स्टोरी में...
सीएम के सुरक्षा को लेकर तैयारियां तेज
उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के अनुसार, मंगलवार के दौरे के संबंध में अभी कोई औपचारिक जानकारी नहीं मिली है, लेकिन जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने भी बताया कि मुख्यमंत्री के दौरे के संबंध में सुरक्षा की दृष्टि से हमेशा तैयारियां रहती हैं, क्योंकि मुख्यमंत्री का गृह नगर उज्जैन है और वह कभी भी आ सकते हैं।
ये खबर भी पढ़िए... जन्मदिन विशेषः तीसरी लाइन में बैठे थे मोहन यादव, अचानक आया नाम और बन गए सीएम
परिवार के साथ जन्मदिन मनाते हैं मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री मोहन यादव का परिवार हर साल उनके जन्मदिन को एक साथ मनाता है, क्योंकि वह भोपाल में सीएम हाउस में अकेले रहते हैं और उनका पूरा परिवार उज्जैन में रहता है। इस अवसर पर यह भी संभावना है कि वे परिवार के साथ समय बिताने के लिए उज्जैन आ सकते हैं।
सीएम मोहन यादव के बड़े फैसले
सीएम डॉ.मोहन यादव ने शपथ लेने के चंद घंटों बाद ही प्रदेश में लाउड स्पीकर और खुले में मांस बेचे जाने पर पाबंदी लगाई थी। फिर उन्होंने चित्रकूट में बैठक कर राम वनगमन पथ के काम प्राथमिकता के साथ करने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में मोहन ने पूरे प्रदेश में श्रीकृष्ण पाथेय के बनाने का ऐलान किया। इसके तहत प्रदेश में उन स्थानों को धार्मिक और पर्यटन स्थल के रूप में डेवलप किया जाएगा, जहां भगवान श्रीकृष्ण के कदम पड़े।
शराबबंदी का फैसला
मध्य प्रदेश सरकार ने प्रदेश के 19 धार्मिक स्थलों पर शराब की दुकानें बंद करने का फैसला लिया है। सीएम मोहन यादव ने कहा कि राज्य सरकार ने साधु-संतों और सामाजिक संगठनों के सुझावों पर प्रदेश के धार्मिक नगरों में शराब की दुकानें बंद करने का निर्णय किया है। उन्होंने कहा प्रदेश में नर्मदा नदी के दोनों किनारों पर शराबबंदी पहले की तरह लागू रहेगी।
ये खबर भी पढ़िए... बुरहानपुर में बिल्डिंग बनाने के लिए हो रही थी खुदाई, मिला प्राचीन कमरा और सुरंग
उज्जैन से अयोध्या भेजे गए थे लड्डू
उज्जैन से अयोध्या और नेपाल लड्डू भेजे गए थे। पूरे मंत्रिमंडल ने एक साथ अयोध्या पहुंचकर भगवान श्रीराम के दर्शन-पूजन किए। धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा और पीएमश्री पर्यटन वायुसेवा की शुरुआत की गई। उज्जैन में वैदिक घड़ी लगाई गई। पीएम मोदी ने वर्चुअली इसका शुभारंभ किया था। सरकारी कैलेण्डर में पहली बार विक्रम सम्वत् को शामिल किया गया था।
सिंहस्थ की तैयारी बड़े पैमाने पर शुरू
मोहन सरकार सिंहस्थ को लेकर गंभीर नजर आती है। अभी से बड़े पैमाने पर इसकी तैयारियां शुरू कर दी थी। सरकार ने सबसे बड़ी कान्ह डायवर्शन क्लोज डक्ट परियोजना को मंजूरी दे दी थी। करीब 920 करोड़ रुपए से काम होगा। सड़क, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। सीएम डॉ.यादव ने सिंहस्थ मेला क्षेत्र में साधु, संतों और अखाड़ों को आश्रम बनाने के लिए स्थाई रूप से जमीन देने का निर्णय लिया है।