खराब सड़क पर खून बहाने की चेतावनी: बीजेपी पार्षद ने नगर निगम को दिया अल्टीमेटम

ग्वालियर में बीजेपी महिला पार्षद अपर्णा पाटिल ने नगर निगम को 15 दिन का अल्टीमेटम दिया है। उनका कहना है कि अगर बसंत विहार की टूटी सड़क का सुधार नहीं हुआ, तो वह निगम मुख्यालय के बाहर अपना खून बहाकर विरोध करेंगी।

author-image
Ramanand Tiwari
New Update
gwalior-road-issue (2)

Photograph: (THESOOTR)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

GWALIOR. बीजेपी पार्षद अल्टीमेटम: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जर्जर सड़कों को लेकर एक अनोखा विरोध सामने आया है। बीजेपी की महिला पार्षद ने नगर निगम प्रशासन को सीधे-सीधे चेतावनी दी है कि अगर 15 दिन में सड़क दुरुस्त नहीं हुई तो वह निगम मुख्यालय के सामने खून बहाकर प्रदर्शन करेंगी।

ग्वालियर की बीजेपी पार्षद अपर्णा पाटिल ने एक वीडियो जारी कर बसंत विहार इलाके की टूटी सड़क पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि इस सड़क की हालत इतनी खराब है कि रोज सड़क हादसे हो रहे हैं और लोग घायल हो रहे हैं।

“जनता टैक्स देती है, लेकिन सुविधा नहीं मिलती”

अपर्णा पाटिल ने कहा कि बसंत विहार के लोग पूरी ईमानदारी से टैक्स भरते हैं, फिर भी उन्हें बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल रहीं। तीन साल से वह इस सड़क की मरम्मत की मांग कर रही हैं, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई।

ये खबर भी पढ़ें...

2018 से लंबित प्रमोशन के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे संयुक्त संचालक सुरेश कुमार कुमरे, की ये मांग

लगातार हादसे और बढ़ती नाराजगी

पार्षद ने बताया कि इस क्षेत्र में आए दिन ऑटो और छोटे वाहन पलट जाते हैं। लोग परेशान हैं, घायल हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन मौन है। उन्होंने सवाल उठाया- “जनता का खून कब तक बहता रहेगा?”

ये खबर भी पढ़ें...

भोपाल में प्रोफेसर सीख रहे हैं- कैसे बचाएं अपनी बौद्धिक संपदा, विशेषज्ञों ने कहा- समय रहते कराएं पेटेंट

15 दिन का अल्टीमेटम और खून बहाने की चेतावनी

अपर्णा पाटिल ने नगर सरकार को 15 दिन का समय देते हुए कहा कि अगर जर्जर सड़कें नहीं सुधारी गई तो वह निगम मुख्यालय के सामने अपना खून बहाकर विरोध करेंगी।

ये खबर भी पढ़ें...

MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

Top News : खबरें आपके काम की

नगर सरकार पर निशाना

गौरतलब है कि ग्वालियर नगर निगम में इस समय कांग्रेस की सरकार है। बीजेपी पार्षद के इस बयान ने स्थानीय राजनीति में हलचल मचा दी है और अब देखना यह है कि नगर प्रशासन कार्रवाई करता है या विरोध और तेज होता है।

सड़क हादसे पार्षद अपर्णा पाटिल ग्वालियर में जर्जर सड़क बीजेपी पार्षद अल्टीमेटम जर्जर सड़कें
Advertisment