/sootr/media/media_files/2025/10/30/thesootr-top-news-30-october-2025-10-30-20-23-08.jpg)
Photograph: (The Sootr)
जस्टिस सूर्यकांत होंगे भारत के 53वें सीजेआई, 24 नवंबर को लेंगे शपथ
top news: जस्टिस सूर्यकांत को भारत का 53वां मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। वह 24 नवंबर, 2025 से इस पद की जिम्मेदारी संभालेंगे। उनकी नियुक्ति की सिफारिश मौजूदा प्रधान न्यायाधीश बीआर गवई ने की थी, जिसके बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इसे मंजूरी दी। केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने इस महत्वपूर्ण निर्णय की जानकारी दी और जस्टिस सूर्यकांत को बधाई दी। जस्टिस सूर्यकांत की नियुक्ति सुप्रीम कोर्ट में उनके उत्कृष्ट योगदान और न्यायिक समझ के आधार पर की गई है, और उनका कार्यकाल न्यायपालिका में नए दौर की शुरुआत करेगा।
ट्रम्प ने परमाणु परीक्षण का दिया आदेश, 33 साल बाद होगा परीक्षण
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पेंटागन को परमाणु हथियारों की टेस्टिंग तुरंत शुरू करने का आदेश दिया है। ट्रम्प ने कहा कि यह परीक्षण चीन और रूस के बराबर होना चाहिए। अमेरिका ने आखिरी बार 23 सितंबर 1992 को परमाणु परीक्षण किया था, जो कि 1,030वीं टेस्टिंग थी। यह परीक्षण नेवादा टेस्ट साइट पर 2300 फीट नीचे किया गया था, और विस्फोट के कारण चट्टानें पिघल गई थीं। 1996 में ‘कम्प्रिहेंसिव न्यूक्लियर टेस्ट बैन ट्रीटी’ (CTBT) के तहत भूमिगत परमाणु परीक्षणों पर रोक लगा दी गई थी, लेकिन यह संधि अभी तक औपचारिक रूप से मंजूर नहीं हुई है।
चक्रवात मोंथा के असर से यूपी, बिहार, एमपी में बारिश; आंध्र में तीन मौतें
/sootr/media/post_attachments/793037b3-470.jpg)
चक्रवात मोंता अब कमजोर हो गया है, लेकिन इसका असर कई राज्यों में अभी भी महसूस किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश और राजस्थान में बारिश जारी है। यूपी के लखनऊ और कानपुर समेत 15 शहरों में बारिश हो रही है, जबकि काशी में जलभराव हो गया है। मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश के साथ तेज हवाएं भी चलीं, जिससे तापमान में गिरावट आई। चक्रवात ने आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और उड़ीसा में भी भारी नुकसान पहुंचाया है। आंध्र में तीन मौतें हुईं, जबकि फसलों और मवेशियों को भी भारी नुकसान हुआ। नेपाल में भी चक्रवात का असर देखने को मिल रहा है, जहां बारिश और बर्फबारी हो रही है और बाढ़ का अलर्ट जारी किया गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
चीन-अमेरिका के बीच ट्रेड डील, ट्रम्प ने 10% टैरिफ घटाया
चीन और अमेरिका के बीच साउथ कोरिया के बुसान एयरपोर्ट पर एक महत्वपूर्ण ट्रेड डील हुई। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच हुई बैठक में ट्रम्प ने चीन पर 10% टैरिफ घटाने की घोषणा की। इसके बदले में, जिनपिंग ने अमेरिका से बड़ी मात्रा में सोयाबीन खरीदने पर सहमति जताई। ट्रम्प ने बताया कि चीन पर फेंटेनाइल के कारण 20% का टैरिफ लगाया गया था, जिसे अब 10% कम कर दिया गया है। यह निर्णय तुरंत प्रभावी होगा। दोनों नेताओं की मुलाकात 100 मिनट तक चली और इसके बाद ट्रेड डील पर दस्तखत किए जाएंगे।
स्थापना दिवस पर मोहन सरकार कर्मचारियों को दे सकती है बड़ा तोहफा, जानें क्या है खास
खबरें काम की: मध्य प्रदेश सरकार अपने कर्मचारियों को एक और बड़ी खुशखबरी दे सकती है। सूत्रों के मुताबिक, सरकार प्रदेश के 7.50 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) 3 प्रतिशत बढ़ाने की घोषणा करने वाली है। यह फैसला 1 नवंबर, 2025 को प्रदेश स्थापना दिवस (Foundation Day) के मौके पर आधिकारिक रूप से लिया जा सकता है। महंगाई भत्ता बढ़ने से कर्मचारियों को आर्थिक राहत मिलने की उम्मीद है, जो बढ़ती महंगाई से जूझ रहे हैं। सिर्फ महंगाई भत्ता ही नहीं, सरकार जुलाई से अक्टूबर तक के चार महीने का एरियर (Arrears) भी कर्मचारियों को देने की तैयारी कर रही है। इससे सरकार पर हर महीने करीब 125 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार आएगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
मौसम पूर्वानुमान (31 अक्टूबर) : एमपी समेत उत्तर भारत में ठंडी हवा और बारिश की संभावना
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 31 अक्टूबर 2025 के लिए अपने मौसम पूर्वानुमान (Weather Forecast) की जानकारी साझा की है। इस दिन भारत के विभिन्न हिस्सों में मौसम में काफी बदलाव देखने को मिल सकता है। उत्तर भारत में ठंडी हवा और हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है। वहीं दक्षिण भारत में भारी बारिश के कारण सामान्य जनजीवन प्रभावित हो सकता है। मध्य भारत और पश्चिमी भारत में मौसम का मिजाज थोड़ा बदलने के आसार हैं। इस रिपोर्ट में राज्यवार मौसम की स्थिति और अलर्ट की विस्तृत जानकारी दी गई है, जिसे आपको ध्यान में रखना चाहिए। मध्य प्रदेश में 31 अक्टूबर 2025 को मौसम में हल्का बदलाव होने की संभावना है। राज्य में कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है, खासकर इंदौर, भोपाल और जबलपुर में। इन क्षेत्रों में तापमान में थोड़ी गिरावट हो सकती है, और रात का तापमान भी सामान्य से कम रहेगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
मुंबई में 17 बच्चों को बंधक बनाने वाले आरोपी का एनकाउंटर, इलाज के दौरान मौत
मुंबई के पवई इलाके स्थित रा स्टूडियो में गुरुवार को यूट्यूबर रोहित आर्या ने 17 बच्चों, एक सीनियर सिटिजन और एक अन्य व्यक्ति को बंधक बना लिया। पुलिस और स्पेशल कमांडो की कार्रवाई में आरोपी को गोली मार दी गई, और सभी बंधकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। घायल रोहित को अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटनास्थल से एक एयर गन और केमिकल बरामद हुए। आरोपी ने 100 से अधिक बच्चों को ऑडिशन के लिए बुलाया था, लेकिन अब तक उसके मकसद का पता नहीं चल पाया है।
गैंगस्टर-बदमाशों को पसंद करने वाले फॉलोअर्स की खैर नहीं, राजस्थान पुलिस की रहेगी पैनी नजर
Jaipur. युवाओं और किशोरों के एक तबके में गैंगस्टर के प्रति लगाव देखा जा रहा है। राजस्थान में सक्रिय लॉरेंस बिश्नोई गैंग, गैंगस्टर रोहित गोदारा के सदस्यों से झांसे में कुछ युवाओं ने हत्या-रंगदारी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। यह दीवानगी नासूर नहीं बन जाए, इसके लिए राजस्थान पुलिस भी लगातार सोशल मीडिया पर गैंगस्टर को फॉलो करने वाले युवाओं और किशोरों पर पैनी नजर रखती आई है। अब गैंगस्टर के प्रति बढ़ती दीवानगी पर कानूनी अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने तैयारी की है। हाल ही डीजीपी राजस्थान राजीव शर्मा एक अहम बैठक में पुलिस अधिकारियों को सोशल मीडिया पर एक्टिव गैंगस्टर और उन्हें फॉलो करने वालों के खिलाफ कानूनी शिकंजा कसने के सख्त निर्देश दिए थे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
छत्तीसगढ़ सरकार लाएगी धर्मांतरण विरोधी बिल, सीएम साय बोले- आस्था पर प्रलोभन नहीं चलेगा
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बुधवार को धर्मांतरण के बढ़ते मामलों पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि गरीबी, अशिक्षा और जागरूकता की कमी के कारण होने वाला धर्म परिवर्तन स्वीकार्य नहीं है। इस पर रोक लगाने के लिए आगामी शीतकालीन सत्र में कठोर धर्मांतरण विरोधी कानून लाया जाएगा। मुख्यमंत्री साय ने यह बात जनजातीय समाज के महान शिक्षाविद् और समाजसेवी बाबा कार्तिक उरांव की जन्म शताब्दी के अवसर पर कही। इस दौरान उन्होंने बाबा कार्तिक उरांव चौक निर्माण कार्य का भूमिपूजन भी किया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
बीजेपी नेता नवनीत राणा को गैंगरेप और हत्या की धमकी, पुलिस ने जांच शुरू की
पूर्व सांसद और बीजेपी नेता नवनीत राणा को एक बार फिर जान से मारने और गैंगरेप की धमकी मिली है। यह धमकी भरा पत्र स्पीड पोस्ट के जरिए उनके अमरावती स्थित दफ्तर भेजा गया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी नाम लिया गया था। पत्र में आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू की और अमरावती क्राइम ब्रांच की टीम ने नवनीत राणा के घर पहुंचकर मामले की जांच की। पता चला है कि यह धमकी भरा पत्र हैदराबाद से भेजा गया है और इसे जावेद नामक व्यक्ति के नाम से भेजा गया है। पुलिस अब इस धमकी के पीछे असली व्यक्ति और इसके उद्देश्य का पता लगाने में जुटी है।
कर्नाटक में RSS ड्रेस पहनने वाले कर्मचारी के सस्पेंशन पर हाईकोर्ट का स्टे
/sootr/media/post_attachments/7adb19ca-2ea.jpg)
कर्नाटक के लिंगासुगुर में RSS कार्यक्रम में शामिल होने वाले सरकारी कर्मचारी प्रवीण कुमार के सस्पेंशन पर कर्नाटक स्टेट एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल ने रोक लगा दी है। प्रवीण कुमार 12 अक्टूबर को RSS की ड्रेस पहनकर कार्यक्रम में शामिल हुए थे, जिसके बाद राज्य सरकार ने उन्हें सस्पेंड कर दिया था। इस फैसले के खिलाफ प्रवीण ने ट्रिब्यूनल में अपील की, और ट्रिब्यूनल ने इस पर स्टे आदेश जारी किया। कर्नाटक सरकार की ओर से RSS शाखा पर प्रतिबंध लगाने के प्रयासों को भी कर्नाटक हाईकोर्ट ने 28 अक्टूबर को रोक दिया था, जिसमें सरकारी स्थानों पर बिना अनुमति शाखा लगाने और 10 से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध लगाया गया था।
दिल्ली दंगे सत्ता परिवर्तन की साजिश, पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया
दिल्ली में 2020 में हुई हिंसा को पुलिस ने सत्ता परिवर्तन की साजिश बताया है। पुलिस के मुताबिक, यह दंगे केंद्र में सत्ता बदलने के लिए एक योजनाबद्ध प्रयास के तहत किए गए थे, जिसका मकसद देश को कमजोर करना था। पुलिस ने यह बात 177 पन्नों के हलफनामे में सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की है, जो उमर खालिद और शरजील इमाम जैसी आरोपियों की जमानत याचिकाओं पर आधारित है। पुलिस का कहना है कि जांच में मिले गवाहों के बयान और तकनीकी सबूतों से यह साबित होता है कि यह हिंसा नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ विरोध को भड़काने के लिए की गई थी, और इसके तहत विभिन्न राज्यों में भी हिंसा फैलाने की कोशिश की गई थी।
पुणे में रिटायर्ड बुजुर्ग की डिजिटल अरेस्ट के बाद दिल का दौरा पड़ने से मौत
पुणे में 83 साल के रिटायर्ड सरकारी अधिकारी की डिजिटल अरेस्ट के बाद हार्ट अटैक से मौत हो गई। कुछ हफ्ते पहले साइबर अपराधियों ने बुजुर्ग से 1.20 करोड़ रुपए की ठगी की थी। ठगों ने खुद को CBI और IPS अधिकारी बताकर बुजुर्ग को मनी-लॉन्ड्रिंग केस में फंसा दिया। वीडियो कॉल के जरिए उन्हें और उनकी पत्नी को गिरफ्तार करने की धमकी दी गई और घंटों तक उन्हें डिजिटल अरेस्ट में रखा गया। बुजुर्ग ने मामले से इनकार किया, लेकिन उन्हें मानसिक दबाव में रखा गया, जिसके कारण उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया और वे हार्ट अटैक से चल बसे।
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में भाजपा और NC विधायक भिड़े, बाढ़ पर चर्चा को लेकर हंगामा
/sootr/media/post_attachments/29de00af-6e5.jpg)
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में गुरुवार को बाढ़ पर चर्चा को लेकर भाजपा और NC विधायकों के बीच हंगामा हुआ। भाजपा विधायकों ने सदन में जम्मू के बाढ़ प्रभावित इलाकों पर आधे घंटे की चर्चा करने की मांग की, लेकिन अध्यक्ष अब्दुल रहीम राठेर ने इसे खारिज कर दिया। विरोध बढ़ने पर भाजपा विधायक शगुन परिहार वेल में कूदने लगीं, और आरएस पठानिया तथा सुरिंदर कुमार को मार्शलों ने बाहर निकाला। इसके बाद भाजपा विधायकों ने पूरे प्रश्नकाल का बायकॉट किया। इस हंगामे से सदन की कार्यवाही बाधित हुई।
नीदरलैंड्स के पीएम बन सकते हैं समलैंगिक रॉब जेटन, एग्जिट पोल्स में जीत का दावा
/sootr/media/post_attachments/541396e7-e24.jpg)
नीदरलैंड्स के सेंट्रिस्ट लिबरल 'डेमोक्रेट्स 66 पार्टी' (D66) के नेता रॉब जेटन देश के अगले प्रधानमंत्री बन सकते हैं। एग्जिट पोल्स के मुताबिक, उनकी पार्टी को 30 सीटें मिल सकती हैं, जो कट्टर दक्षिणपंथी नेता गीर्ट वाइल्डर्स की पार्टी 'फॉर फ्रीडम' (PVV) के बराबर है। अगर यह आंकड़े सही साबित होते हैं, तो 38 साल के रॉब जेटन समलैंगिक प्रधानमंत्री बनेंगे। जेटन की शादी अगले साल अर्जेंटीना के पुरुष हॉकी खिलाड़ी निकोलस कीनन से होने वाली है। इस परिणाम से गीर्ट वाइल्डर्स के लिए बड़ा झटका हो सकता है, जिन्होंने चुनावी कैंपेन मुस्लिम अप्रवासियों और समलैंगिकों के खिलाफ चलाया था।
ईरान के चाबहार पोर्ट पर अमेरिका ने भारत को 6 महीने की दी छूट
अमेरिकी सरकार ने भारत को ईरान के चाबहार पोर्ट पर प्रतिबंधों से छह महीने की छूट दी है। यह जानकारी भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने दी। इससे पहले अमेरिका ने 29 सितंबर से इस बंदरगाह से जुड़ी गतिविधियों पर जुर्माना लगाने का ऐलान किया था, लेकिन अब यह छूट 6 महीने के लिए बढ़ा दी गई है। भारत ने 2024 में चाबहार पोर्ट को 10 साल के लिए लीज पर लिया है, जिसमें 120 मिलियन डॉलर का निवेश और 250 मिलियन डॉलर का सस्ता कर्ज शामिल है। चाबहार पोर्ट भारत को अफगानिस्तान और मध्य एशिया से सीधे व्यापार करने में मदद करता है।.
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us