बीजेपी के नेता भी अब लगातार पुलिस कार्रवाई में उलझ रहे हैं। बीजेपी नगर कार्यालय मंत्री ऋषि खनूजा अभी सुसाइड वीडियो कांड में लपेटे में आए ही थे। वहीं वार्ड 82 के बीजेपी पार्षद शानू शर्मा पहले ही दुष्कर्म केस में आरोपी बने और अब वार्ड 40 के बीजेपी पार्षद पुष्पेंद्र पाटीदार जुआ खेलते पकड़े गए हैं। उधर, जिला प्रशासन ने बीजेपी से नगर निगम वार्ड 12 में पार्षद का चुनाव लड़ चुके कैलाश शर्मा पर अवैध कॉलोनी काटने का केस करा दिया है।
पुष्पेंद्र पाटीदार ऐसे उलझे
पुलिस को सूचना मिली थी कि कनाडिया थाना क्षेत्र में बरसाना गार्डन में एक रूम में जुआ चल रहा है। इस पर कनाडिया टीआई योगेंद्र सिंह सिसौदिया बल के साथ मौके पर पहुंचे। इसमें कई लोग मौके से भाग गए। वहीं जब पुलिस रूम नंबर 106 में पहुंची तो कुछ लोग जुआ खेलते मिल गए। इसमें वार्ड 40 से बीजेपी पार्षद पुष्पेंद्र पाटीदार भी थे। साथ में भरत अग्रवाल, धीरज जैन, प्रदीप गुप्ता, दीपक मोहनवाने शामिल थे। इनके पास से दो लाख 54 हजार की नकदी मिली और साथ में जुआ खेलने के 70 क्वाइन, मोबाइल फोन व ताश की गड्डियां मिली हैं। गार्डन में इनके दोस्त की जन्मदिन की पार्टी चल रही थी, इसमें जुआ हो रहा था।
Bhopal IT Raid : भोपाल के मेंडोरी जंगल में 52 किलो सोना बरामद
बीजेपी नेताओं से कराए फोन, फिर छूटे
पुलिस ने पांच लोगों पर जुआ एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। वहीं रात में पार्षद महोदय ने छूटने के लिए खूब रौब दिखाया और फिर कुछ बीजेपी नेताओं से फोन भी कराए। इसके बाद पुलिस ने उन्हें छोड़ा।
कांग्रेस दफ्तर पर पेट्रोल बम फेंकने वाले अज्ञात पर आखिरकार केस दर्ज
इधर, कैलाश शर्मा उलझे
वहीं जिला प्रशासन द्वारा अवैध कॉलोनी को लेकर चल रही केस दर्ज कराने की मुहिम में बीजेपी से नगर निगम चुनाव में वार्ड 12 से पार्षद का चुनाव लड़े और हारे कैलाश शर्मा पर भी केस हो गया है। प्रशासन ने कैलाश पिता कालूराम शर्मा पर उमरीखेडा गांव भिचौली हप्सी सर्वे नंबर 63/2 , 64/2, 65/1 की 1.877 हेक्टेयर जमीन पर अवैध रूप से 16 भूखंड बेचने का केस बनाया था। इसमें सुनवाई के बाद अपर कलेक्टर आईएएस गौरव बैनल ने अवैध कॉलोनी कटना पाया। इसके बाद आदेश जारी कर तेजाजीनगर थाने में इन पर केस दर्ज करने का आदेश दे दिया। शर्मा के खिलाफ जमीन को लेकर पहली शिकायत नहीं है। इसके पहले कॉलोनी सेल में भी उनके खिलाफ शिकायत हुई है। उन पर आरोप है कि साईनाथ बिल्डर्स एंड डेवलपर्स भागीदार कैलाश शर्मा, पिता कालूराम शर्मा, मुकेश मिश्रा व शालिनी शर्मा ने पीड़ित को बेचे प्लाट पर भूखंड डेवलपमेंट नहीं किया है। कॉलोनी सेल में इसकी जांच चल रही है और नोटिस भी जारी हो चुका है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक