BJP के उम्रदराज, अपराधी, अनुशासनहीन नेताओं की विदाई, पद के लिए नए नियम

बीजेपी ने पीएम नरेंद्र मोदी के युवाओं को नए नेतृत्व में लाने के दिए गए विजन पर काम शुरू कर दिया है। इसके लिए पहल मंडल अध्यक्ष और जिला व नगराध्यक्ष के लिए हो रही है।

Advertisment
author-image
Sanjay gupta
एडिट
New Update
indore news mp
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बीजेपी ने पीएम नरेंद्र मोदी के युवाओं को नए नेतृत्व में लाने के दिए गए विजन पर काम शुरू कर दिया है। इसके लिए पहल मंडल अध्यक्ष और जिला व नगराध्यक्ष के लिए हो रही है। इनके लिए नए नियम जारी कर दिए गए हैं। इसके बाद अब मोटे तौर पर उम्रदराज नेता, आर्थिक अपराध में लिप्त रहने वाला नेता और अनुशासनहीनता करने वाले नेताओं को पद नहीं दिया जाएगा। 

उम्र सीमा और नियम तय

मप्र में एक से 15 दिसंबर तक मंडल अध्यक्ष चुने जाने की प्रक्रिया हो रही है। इसके लिए अधिकतम उम्र 45 साल तय कर दी गई है। इससे अधिक उम्र वाला व्यक्ति मंडल अध्यक्ष नहीं बनेगा। इसके चलते इंदौर से ही कई नेताओं की विदाई होना तय है, जो सालों से जमे हुए हैं। वहीं पार्टी ने सख्त रुख अपनाया है कि सांसद, विधायकों की नहीं चलेगी और सही चुने गए नेताओं को ही जिम्मेदारी दी जाएगी। साथ ही पूर्व पार्टी पदाधिकारी होना आवश्यक है।

मंडल अध्यक्ष के बाद जिलाध्यक्ष और नगराध्यक्ष के लिए नियुक्ति होगी, इसमें भी साफ है कि पदाधिकारी 60 साल से कम का होगा। यानी उर्जावान नेतृत्व की ओर पार्टी देख रही है, जो लगातार मैदान में रहकर काम कर सके। कार्यकर्ता दो बार का सक्रिय सदस्य होने के साथ निर्वाचक मंडल के 10% सदस्य उसके प्रस्तावक होना आवश्यक है।

अपराधियों से भी दूरी बनाएगी पार्टी

  • साथ ही तय किया गया है कि जिस पर अनुशासनहीनता की कार्रवाई हो उसे नहीं चुनेंगे।
  • साथ ही किसी प्रकार का आर्थिक अपराध उस पर न चल रहा हो।

मंत्री नागर सिंह चौहान बोले- BJP के सभी विधायक मंत्री बनने की दौड़ में

पार्टी मीटिंग में यह बोले पदाधिकारी

इंदौर बीजेपी में शनिवार को संगठन पर्व के अंतर्गत आगामी संगठन चुनाव के निमित्त इंदौर महानगर की कार्यशाला में यह अहम बातों पर फोकस किया गया। बैठक में नगर पदाधिकारी विधानसभा प्रभारी मंडल अध्यक्ष एवं मंडल निर्वाचन सहयोगी रहे। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री एवं इंदौर महानगर चुनाव अधिकारी रणवीर सिंह रावत ने इन सभी नियमों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बीजेपी का अपना एक लोकतंत्र है। अब 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक मंडल अध्यक्ष का निर्वाचन एवं मंडल टोली का गठन करना है। इसके लिए कुछ मानक तय हुए हैं। 

पदाधिकारियों ने क्या कहा? 

इस अवसर पर नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने कहा कि उपस्थित कार्यकर्ताओं ने संगठन को नई ऊंचाई देने का काम किया है। हम सब मिलकर मंडल चुनाव का काम करेंगे। सर्वसम्मति से निर्वाचन कार्य करते हुए आने वाले समय में पार्टी को और ऊंचाइयों पर ले जाने का काम करना है।

ज्योतिरादित्य सिंधिया के दावे को BJP ने नकारा, कहा CM ने तो बुलाया था

ये नेता रहे मौजूद

कार्यशाला का संचालन नगर महामंत्री सुधीर कोल्हे ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता कृष्णमुरारी मोघे, प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक गोलू शुक्ला, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, संजय शुक्ला, पूर्व महापौर उमा शर्मा , नगर महामंत्री  सविता अखंड मुख्य रुप से उपस्थित रहे। मीडिया प्रभारी रितेश तिवारी और सह प्रभारी नितिन द्विवेदी भी उपस्थित रहे।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

BJP पीएम मोदी MP News विधायक गोलू शुक्ला इंदौर MP इंदौर पुष्यमित्र भार्गव गौरव रणदिवे मध्य प्रदेश इंदौर न्यूज एमपी न्यूज पुष्यमित्र भार्गव