अविनाश नामदेव, VIDISHA. मध्यप्रदेश के विदिशा जिले की लटेरी तहसील में सागर लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद लता वानखेड़े पहुंची थीं। वानखेड़े के सामने गुरुवार, 29 अगस्त को बीजेपी कार्यकर्ता फर्जी मतदान करने का कबूलनामा कर रहे हैं। अब इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इसके बाद कांग्रेस भी इसको लेकर एक्टिव नजर आ रही है।
कांग्रेस के प्रदर्शन का वीडियो भी हो रहा वायरल
लोकसभा चुनाव 2024 में किस बीजेपी नेता ने डाले फर्जी वोट
— TheSootr (@TheSootr) August 30, 2024
➡️ बातों ही बातों में बीजेपी नेता ने किया फर्जी मतदान का खुलासा,देखिए वायरल वीडियो #Sironj #LataWankhede #BJP #mpnews #mppolitics #congress #MadhyaPradesh #TheSootr @BJP4MP @Lata_official @INCMP@CEOMPElections @ECISVEEP https://t.co/nQiopgcdFt pic.twitter.com/p7EC4CwJZ7
सांसद लता वानखेड़े के सामने फर्जी मतदान की बात के कबूलनामे के विरोध में शुक्रवार, 30 अगस्त को लटेरी थाना प्रभारी सुरेश सोलंकी को ब्लॉक कांग्रेस ने ज्ञापन दिया। ज्ञापन में वर्तमान सांसद लता वानखेड़े के सामने महेश साहू स्वयं 15-15 वोट फर्जी डालने का अपराध स्वीकार कर रहा है, इसकी तत्काल जांच हो और तुरंत कार्रवाई की जाए। फर्जी मतदान के वायरल वीडियो के विरोध में प्रदर्शन कर रही ब्लॉक कांग्रेस द्वारा विरोध के दौरान आपत्तिजनक नारे लगाए जा रहे थे। ऐसे में अब कांग्रेस के प्रदर्शन के वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें...
हैजा फैलने से पांच की मौत, दर्जनों बीमार, स्वास्थ्य विभाग मानने को तैयार नहीं
लोकसभा चुनाव में 15 वोट मैंने डाले थे फर्जी
गुरुवार को सागर लोकसभा सीट से सांसद लता वानखेड़े के समक्ष फर्जी मतदान करने का वीडियो वायरल हुआ था। इसमें एक बीजेपी कार्यकर्ता ये कहता हुआ सुनाई दिया था कि लोकसभा चुनाव में 15 वोट मैंने डाले थे फर्जी। हमने फर्जी मतदान किया था, जेल जाते तो हम जाते। वायरल वीडियो में ये आवाज बीजेपी नेता संजय अत्तु भंडारी और पार्षद पति महेश साहू की बताई जा रही है। इसको लेकर कांग्रेस ने ज्ञापन दिया और प्रदर्शन भी किया। उसी दौरान कार्यकर्ताओं ने बीजेपी पार्षद पति के खिलाफ भी टिप्पणी कर दी।