बीजेपी संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा की बंद कमरे में बैठक, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय दिल्ली में नेताओं से मिले

इंदौर के भागीरथपुरा में गंदे पानी से 16 मौतें हुईं। इस पर राजनीति में हलचल मच गई है। विपक्षी नेता राहुल गांधी, अखिलेश यादव और मायावती ने हमला किया।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
bjp hitanand sharma
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Indore. इंदौर के भागीरथपुरा में गंदे पानी से हुई 16 लोगों की मौत ने पार्टी की राष्ट्रीय स्तर पर हिला दिया है। विपक्ष के नेता राहुल गांधी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव और बसपा प्रमुख मायावती सभी हमले कर रहे हैं। सीएम मोहन यादव ने इस मामले में दो-दो आईएएस दिलीप यादव, रोहित सिसोनिया के साथ ही निगम के अन्य अधिकारियों को हटाने जैसी कार्रवाई की है। लेकिन बवाल थमा नहीं है। अब बीजेपी ने डैमेज कंट्रोल के लिए कदम उठाया है। 

मंत्री विजयवर्गीय को बुलाया दिल्ली

इस मामले में ही नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को दिल्ली बुलाया गया था। शनिवार तीन जनवरी को मंत्री विजयवर्गीय ने दिल्ली में पार्टी के उच्च स्तरीय नेताओं से बात की। इस पूरी घटना को समझा गया और उनसे उनका पक्ष और सरकार में क्या चल रहा है। इसे लेकर लंबी चर्चा की गई। इस मामले में अभी पार्टी नेता और खुद विजयवर्गीय दोनों का ही कोई बयान सामने नहीं आया है। 

ये भी पढ़ें...भागीरथपुरा कांड: दूषित पानी से 16 मौतें, हाईकोर्ट में 4 का दावा

इधर हितानंद शर्मा पहुंचे बंद कमरे में बैठक

उधर बीजेपी प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा भी इंदौर पहुंचे। उन्होंने बीजेपी दफ्तर में बंद कमरे में बैठक ली। इसमें खास तौर पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव मौजूद थे। साथ ही नगराध्यक्ष सुमित मिश्रा, उपाध्यक्ष डॉ. निशांत खरे, महामंत्री गौरव रणदिवे भी मौजूद थे। 

ये भी पढ़ें...कांग्रेसी कार्यकर्ता पहुंचे भागीरथपुरा, लोगों ने फेंकी चप्पल

ये भी पढ़ें...इंदौर हाईकोर्ट में बताई 4, भागीरथपुरा कांड में हुई 16 मौत, अब घर-घर जाकर जुटा रहे इलाज के सबूत

ये भी पढ़ें...इंदौर भागीरथपुरा मामले में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, महापौर को छोड़ बाकी बीजेपी नेताओं ने झांका भी नहीं

मीडिया से रहें दूर, कोई बयानबाजी नहीं हो

संगठन महामंत्री शर्मा ने महापौर और सभी पार्टी नेताओं को सीधी हिदायत दी कि बेवजह की मीडिया में बयानबाजी से दूर रहें और कोई बयान नहीं दे। इस मुद्दे से पार्टी की छवि को गहरा धक्का लगा है। खासकर महापौर के इस बयान को लेकर भी नाराजगी जताई गई जिसमें कहा गया था कि अधिकारी उनके सुनते नहीं। जिस पर पूर्व सीएम उमा भारती ने भी महापौर के साथ ही पूरी मोहन सरकार को ही घेर दिया था। इस पर कहा गया कि यह बयान उनके साथ ही पूरी सरकार को कठघरे में खड़ा करता है। इस तरह के बयानों से बचें और बेवजह पार्टी को नुकसान पहुंचाने वाले कदम नहीं उठाएं और ना ही बयान दें।

बैठक में ये लोग रहें मौजूद

बैठक में जल कार्य प्रभारी एमआईसी मेंबर बबलू शर्मा और क्षेत्रीय पार्षद कमल वाघेला भी मौजूद थे। सभी को साफ नसीहत दी गई बेवजह पार्टी को धूमिल करने वाले कोई बयान न दें। आगे कोई भी बात हो तो नगर अध्यक्ष पार्टी साथ में लेकर ही करें

सीएम मोहन यादव राहुल गांधी कैलाश विजयवर्गीय अखिलेश यादव पुष्यमित्र भार्गव हितानंद शर्मा आईएएस दिलीप यादव भागीरथपुरा कांड भागीरथपुरा
Advertisment