कांग्रेसी कार्यकर्ता पहुंचे भागीरथपुरा, लोगों ने फेंकी चप्पल

भागीरथपुरा में दूषित पानी से हुई मौतों पर कांग्रेस ने जांच समिति बनाई। कांग्रेसी जैसे ही इलाके में पहुंचे हंगामा शुरू हो गया। वहीं किसी ने कांग्रेसियों पर चप्पल फेंक दी।

author-image
Rahul Dave
New Update
congress workers bhagheerathpura
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

INDORE. भागीरथपुरा में दूषित पानी से हुई मौतों को लेकर कांग्रेस ने जांच समिति बनाई है। पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल शनिवार दोपहर इलाके में पहुंचा। देखते ही देखते हंगामा, नारेबाजी और अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। रहवासियों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने वापस जाओ के नारे लगाए। वहीं काले झंडे भी कांग्रेस नेताओं को दिखाए गए। इसी बीच किसी ने कांग्रेसियों पर चप्पल भी फेंक दी। 

नेताओं के पहुंचते ही  हुआ हंगामा

कांग्रेस नेताओं के पहुंचते ही भाजपा कार्यकर्ताओं और कुछ स्थानीय रहवासियों ने इसका तीखा विरोध शुरू कर दिया। इसके चलते यहां जमकर हंगामा हो गया। काले झंडे लहराए गए और  वापस जाओ जैसे नारों से पूरा इलाका गूंज उठा। वहीं रहवासियों का कहना है कि दुख दर्द बांटने नहीं आते है सिर्फ राजनैतिक रोटियां सेकने आ जाते है।

भागीरथपुरा कांड: दूषित पानी से 16 मौतें, हाईकोर्ट में 4 का दावा

आमने-सामने हुए कार्यकर्ता

 यहां स्थिति तब और तनावपूर्ण हो गई जब दोनों दलों के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए। कांग्रेस कार्यकर्ता प्रशासनिक लापरवाही और जवाबदेही की मांग कर रहे थे। दूसरी ओर भाजपा समर्थक इसे राजनीतिक ड्रामा बताते हुए नारेबाजी करने लगे।

congress workers bhagheerathpura

नारों ने गर्मा दिया माहौल

कैलाश विजयवर्गीय जी शेर हैं और बाहरी लोग वापस जाओ जैसे नारों ने माहौल को और गरमा दिया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी पर पलटवार किया। उन्होंने घंटा पार्टी मुर्दाबाद के नारे लगाए। उनका कहना था कि सत्ताधारी दल जनता की मौतों पर पर्दा डालना चाहता है। इस दौरान कई स्थानीय लोग भी विरोध में शामिल हो गए। उनका कहना था कि उन्हें नेताओं की बयानबाजी नहीं, बल्कि स्थायी समाधान चाहिए।

इंदौर हाईकोर्ट में बताई 4, भागीरथपुरा कांड में हुई 16 मौत, अब घर-घर जाकर जुटा रहे इलाज के सबूत

पुलिस ने संभाला मोर्चा

हंगामे के दौरान भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। मौके पर तैनात पुलिस ने दोनों पक्षों को अलग किया। पुलिस ने लगातार समझाइश दी। हालात को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया। इससे किसी अप्रिय घटना को रोका गया। स्थिति पर काबू पाया गया, लेकिन इलाके में तनाव बना रहा।

दूषित पानी : दिग्विजय-पटवारी ने की दोषियों पर कार्रवाई की मांग

मामले ने लिया राजनीतिक रूप 

भागीरथपुरा में दूषित पानी से हुई मौतों ने पहले ही प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब इस मामले ने खुलकर राजनीतिक रूप ले लिया है। कांग्रेस का आरोप है कि नगर निगम और प्रशासन की लापरवाही से लोगों की जान गई। इसे दबाने की कोशिश की जा रही है। वहीं भाजपा का कहना है कि कांग्रेस इस त्रासदी को राजनीतिक मुद्दा बना रही है। इससे क्षेत्र की शांति भंग हो रही है।

इंदौर हाईकोर्ट में बताई 4, भागीरथपुरा कांड में हुई 16 मौत, अब घर-घर जाकर जुटा रहे इलाज के सबूत

राजनीतिक टकराव का मुद्दा

फिलहाल भागीरथपुरा में हालात नियंत्रण में हैं। लेकिन यह स्पष्ट है कि दूषित पानी का मामला अब सिर्फ स्वास्थ्य संकट नहीं, बल्कि राजनीतिक टकराव का बड़ा मुद्दा बन चुका है।

कैलाश विजयवर्गीय कांग्रेस भाजपा सज्जन सिंह वर्मा दूषित पानी भागीरथपुरा कांड भागीरथपुरा
Advertisment