author image

Rahul Dave

राहुल दवे एक अनुभवी पत्रकार हैं। उनके पास प्रिंट और डिजिटल मीडिया में 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उन्होंने News18, राजस्थान पत्रिका, दैनिक भास्कर, MP News TV और SR News जैसे प्रमुख मीडिया संस्थानों में कार्य किया है। राहुल ने क्राइम, लीगल, गवर्नेंस और सोशल इश्यूज़ पर कई एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स, इन्वेस्टिगेशन और विशेष शो तैयार किए हैं। वर्तमान में वे Thesootr में special correspondent के रूप में कार्यरत हैं और Ph.D. in New Media & Journalism कर रहे हैं।