प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के स्वागत में रणदिवे, सोनकर, गौड़ की तिकड़ी ने क्या किया? चावड़ा किधर

बीजेपी के नए प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के स्वागत कार्यक्रम में पार्टी के नेताओं के बीच खेमेबाजी सामने आई। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मंच से खंडेलवाल को भगवान गणेश की कसम दिलाई कि...

author-image
Sanjay Gupta
New Update
bjp-indore-welcome-hemant khandelwal-creates-political-tension
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बीजेपी के नए सहज और सरल प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के स्वागत आयोजन में पार्टी के नेताओं ने भी खुलकर अपनी खेमेबाजी दिखा दी। खेमे के लोग मंच पर जगह पा गए और कई पार्टी के वरिष्ठ और पूर्व और वर्तमान पदाधिकारी मंच से नीचे आ गए।

इस दौरान मंच से मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की दो बातें राजनीतिक गलियारे में चर्चा में रहीं। तो वहीं पूर्व नगराध्यक्ष गौरव रणदिवे, सावन सोनकर के साथ एकलव्य गौड़ की तिकड़ी भी चर्चा में थी।

मंत्री विजयवर्गीय की दो बातें जो चर्चा में रही

मंत्री विजयवर्गीय ने मंच से खंडेलवाल को भगवान गणेश की कसम देकर कहा कि आप मेरे पैर नहीं छुएंगे। इस बात को मंच से कहने की जरूरत मंत्री को क्यों पड़ी यह खासी चर्चा का विषय रहा। संदेश उन नेताओं का था जिन्होंने खंडेलवाल के स्वागत के लिए पोस्टर लगाए लेकिन इनमें उन्हें गायब कर दिया गया था। इशारा सीधे रणदिवे, सोनकर, गौड़ के साथ प्रताप करोसिया की ओर था।

दूसरी बात उन्होंने मंच से तब कही जब वह कुछ लोगों को सामने से हटा रहे थे ताकि कुर्सियों पर बैठ कार्यकर्ता मंच को देख सकें। इस दौरान हटाते हुए कहा कि अब देखो गौरवजी का स्मार्ट चेहरा दिख रहा है ना।

खबर यह भी...निर्विरोध प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चुने गए हेमंत खंडेलवाल, अनुशासन क्या होता है...कोई बीजेपी से सीखे

तिकड़ी ने किस तरह लूटा मजमा

इस पूरी गुटबाजी में जहां रणदिवे, सोनकर, गौड़ ने खंडेलवाल के बधाई संदेश के पोस्टर लगाए और इसमें विजयवर्गीय गुट को अलग किया, वहीं बाद में विजयवर्गीय गुट और नगराध्यक्ष सुमित मिश्रा के नाम से छपे विज्ञापन में इन्हें हटा दिया गया। लेकिन जब सोमवार शाम को खंडेलवाल इंदौर आए और पिपल्यापाला गुरुद्वारे से राउ कार्यक्रम स्थल तक खुले वाहन में उनकी रैली निकली तो यह तिकड़ी पैदल इस वाहन के आगे चलती रही और पूरे आयोजन स्थल तक चली। हर जगह मंच पर स्वागत हुआ तो सभी ने इनका स्वागत किया, क्योंकि यह मंच पर भी पहुंचे। पूरी रैली का मजमा इस तिकड़ी ने लूट लिया।

चावड़ा ने क्या अब बदल लिया गुट

उधर चावड़ा ने भी पलटी मार ली है। पहले वह रणदिवे, सोनकर के साथ ही थे लेकिन अब हाल के समय में राजनीतिक परिस्थितियों में पलटी मारते हुए नजर आ रहे हैं और वह विजयवर्गीय गुट के साथ हो लिए हैं। हर आयोजन में वह विजयवर्गीय के साथ नजर आ रहे हैं। जब पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की प्रेस कांफ्रेंस इंदौर में हुई कृषि कार्यक्रम में तो विजयवर्गीय साथ थे तो वहीं चावड़ा भी थे। सोमवार 7 जुलाई को भी खंडेलवाल के आयोजन के दौरान चावड़ा विजयवर्गीय गुट के पाले में ही दिखे और उन्होंने रणदिवे, सोनकर, गौड़ की तिकड़ी से दूरी बनाए रखी।

खबर यह भी...कैलाश विजयवर्गीय की जुबान फिर फिसली , बोले- हेमंत खंडेलवाल मुर्दाबाद, कांग्रेस ने ली चुटकी

कुछ दिन पहले पूर्व सीएम मचा गए थे खलबली

इंदौर की राजनीति करवट ले रही है। लगातार इसके संकेत मिल रहे हैं। सीएम डॉ. मोहन यादव किसी गुट के नहीं होकर सभी से बराबर मिलते हैं। लेकिन कुछ दिन पहले पूर्व सीएम और वर्तमान में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिस तरह इंदौर में आकर राजनीतिक दौरा किया वह खलबली मचा गया। इस दौरान वह मनोज पटेल हो रमेश मेंदोला, मालिनी गौड़ सभी के यहां पहुंचे तो रात को भोजन मंत्री विजयवर्गीय के यहां किया। साथ ही 18 मिनट बंद कमरे में मंत्री विजयवर्गीय के साथ मंत्रणा की। इस पूरे घटनाक्रम के बाद खंडेलवाल प्रदेशाध्यक्ष बने। आने वाले दिनों में निगम, मंडलों में नियुक्ति होना है और सरकार के साथ पार्टी संगठन की अहम भूमिका रहेगी। ऐसे में यह नए गठजोड़ इंदौर में किसे कहां पहुचाएंगा क्या पद दिलाएगा यह आने वाले समय में ही पता चलेगा।

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢

🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल | बीजेपी नगराध्यक्ष सुमित मिश्रा | कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय | Mp latest news | MP News | MP BJP NEWS | मध्य प्रदेश | BJP Kailash Vijayvargiya

MP News कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय MP BJP NEWS मध्य प्रदेश गौरव रणदिवे BJP Kailash Vijayvargiya Mp latest news बीजेपी नगराध्यक्ष सुमित मिश्रा बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल