/sootr/media/media_files/2025/07/06/kailash-vijay-vargiya-2025-07-06-11-15-17.jpg)
भाजपा के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की जुबान एक बार फिर फिसल गई। इंदौर में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि जो कार्यकर्ता कल तक वीडी शर्मा के समर्थन में जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे, वही आज हेमंत खंडेलवाल मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे हैं। यह बयान कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। अब इस पर कांग्रेस नेताओं ने चुटकी ली है।
'इसे डिलीट कर देना...नहीं तो मैं ठीक कर दूंगा'
यहां कांग्रेस से आए कुछ नए कार्यकर्ताओं के संदर्भ में विजयवर्गीय बोल रहे थे। उन्होंने कहा कार्यक्रम खत्म होने के बाद सब बैठे थे। कांग्रेस से आए एक साथी ने कहा- हम तो कांग्रेस में कभी सोच भी नहीं सकते कि कोई पर्ची आएगी और खुल जाएगी। कल तक लोग वीडी शर्मा जिंदाबाद बोल रहे थे, अब हेमंत खंडेलवाल मुर्दाबाद। ऐसा अनुशासन हमने कहीं नहीं देखा।
उनके इस बयान के तुरंत बाद पास बैठे विधायक मधु वर्मा ने उन्हें टोका, तब जाकर मंत्री ने हंसते हुए बात को संभाला और कहा अरे इसे डिलीट कर देना, बदमाशी मत करना..नहीं तो मैं ठीक कर दूंगा... बता दें कि यह प्रेस कॉन्फ्रेंस भाजपा कार्यालय में नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा द्वारा बुलाई गई थी।
वीडी शर्मा जिंदाबाद, हेमंत खंडेलवाल मुर्दाबाद...अरे उसको dilit कर देना, बदमाशी मत करना नहीं तो ठीक कर दूंगा...मंत्री कैलाश विजयवर्गीय pic.twitter.com/cJiY9NhI5L
— SanjayGupta_Journalist (@sanjaygupta1304) July 6, 2025
जुबान फिसलने पर भी कांग्रेस ने ली चुटकी
कैलाश विजयवर्गीय की जुबान फिसलने को लेकर भी कांग्रेस ने चुटकी ली। मंत्री विजयवर्गीय के वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर कई कांग्रेस नेताओं ने लिखा... आखिर दिल की बात जुबान पर आ गई।
कांग्रेस का तंज: पर्ची ही लोकतंत्र है
कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने तंज कसते हुए कहा कैलाश जी ने स्वीकार किया कि भाजपा में लोकतंत्र नहीं, पर्ची तंत्र चलता है। भाजपा का नया सार न वोट, न बहस, सीधी पर्ची से आदेश दिया जाता है। हमारे यहां नेता जनता और कार्यकर्ताओं की आवाज़ से चुने जाते हैं, न कि कमरे में बंद होकर तय किए जाते हैं।
भाजपा में 'पर्ची तंत्र' ही लोकतंत्र है!
— P. C. Sharma (@pcsharmainc) July 6, 2025
कैलाश विजयवर्गीय जी ने सच्चाई कबूल ली —
भाजपा में प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव लोकतंत्र से नहीं, "पर्ची" से होता है। भाजपा का नया नारा होना चाहिए:
"न वोट, न बहस, सीधी पर्ची से आदेश!"
कैलाश जी, कांग्रेस में नेता जनता और कार्यकर्ताओं की आवाज़… pic.twitter.com/QDr58s8vQ6
पहले भी फिसली विजयवर्गीय की जुबान
ऐसा पहली बार नहीं है जब मंत्री विजयवर्गीय की जुबान फिसली हो। इसके पहले कई बार उनकी जुबान फिसल चुकी। जल गंगा संवर्धन अभियान की शुरूआत के लिए एक कार्यक्रम में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय महापौर को विधायक कहकर संबोधित कर दिया था।
7 जुलाई को इंदौर आएंगे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष
7 जुलाई को भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल का इंदौर दौरा तय किया गया है। हेमंत खंडेलवाल सबसे पहले खजराना गणेश मंदिर में दर्शन करेंगे। वहां से राऊ विधानसभा के कार्यकर्ताओं के साथ रैली निकालते हुए वे आयोजन स्थल सोलारिस गार्डन पहुंचेंगे। इस कार्यक्रम में जिले की अन्य विधानसभाओं के 1723 बूथों के कार्यकर्ता भी शामिल होंगे।
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें
📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें
📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧
thesootr links
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
-
निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
Kailash vijayvargayee | MP News | Hemant Khandelwal | hemant khandelwal bjp | PC Sharma