भाजपा के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने आरएसएस से जुड़े वकील प. बंगाल के शांतनु सिन्हा को कानूनी नोटिस भेजा है। साथ में 10 करोड़ रुपए की मानहानि का दावा किया है। शांतनु ने 8 जून 2024 को उनके खिलाफ यौन दुराचार के आरोप लगाए थे। नोटिस में बताया गया है कि शांतनु द्वारा फेसबुक पर पोस्ट में मालवीय के खिलाफ झूठे और अपमानजनक आरोप लगाए गए थे, जिसका उद्देश्य उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाना था। कानूनी नोटिस में पोस्ट हटाने और बिना शर्त माफी मांगने को कहा गया था।
खूबसूरत लड़कियों का इंतजार करते हैं मालवीय, संघ के नेता ने ही लगाए आरोप
संघ परिवार के नेता शांतनु सिन्हा ने पश्चिम बंगाल के भाजपा नेता और भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ( BJP leader Amit Malviya ) पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा अमित मालवीय ने न केवल फाइव स्टार होटलों में बल्कि कोलकाता में BJP ऑफिस के अंदर भी महिलाओं का यौन शोषण किया है। बता दें, शांतनु सिन्हा वरिष्ठ BJP नेता राहुल सिन्हा के चचेरे भाई हैं।
कांग्रेस भी हुई हमलावर
Today we seek the immediate removal of Amit Malviya from his position. It is an extremely influential position. It is a position of power and there can be no independent probe or justice unless or until he does not get removed from the position.
— Congress (@INCIndia) June 10, 2024
He cannot continue in that… pic.twitter.com/n9RQXWVbcb
सुंदर लड़कियों का अब भी हो रहा इंतजार
सिन्हा ने कहा कि क्या अमित मालवीय कोलकाता के फाइव स्टार होटल में अभी भी इंतजार कर रहे हैं कि बंगाल की सरकार कब सुंदर लड़कियों को देगी? क्या बंगाल के नेतृत्व के बीच यह प्रतियोगिता अब नहीं रह गई है कि कौन कितनी सुंदरियों से अध्यक्ष बनेगा? कृपया प्रतिस्पर्धा करें और अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ खड़े हों। अध्यक्ष या सचिव पद के लिए अमित मालवीय या दिल्ली से भेजे गए पर्यवेक्षकों को सुंदर लड़कियों की पेशकश करने की कोशिश नहीं करें।
शांतनु ने पोस्ट कर लगाए ये गंभीर आरोप
शांतनु ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि अमित मालवीय ने महिलाओं का यौन शोषण किया है। ऐसा उन्होंने ना सिर्फ पांच सितारा होटलों में बल्कि कोलकाता में भाजपा पार्टी कार्यालय में भी किया। अमित महिलाओं के स्थान पर बंगाल राज्य नेतृत्व के साथ अपनी राजनीतिक गतिविधियां संचालित करते हैं।
BJP IT CELL के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित मालवीय की अभी तक इस मामले में किसी भी तरह की प्रतिक्रिया नहीं आई है। जैसे ही उनका पक्ष आएगा, हम पाठकों को अवगत करवाएंगे।
thesootr links