मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के नेहरू नगर पहाड़ी क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक बीजेपी महिला नेत्री के घर मेहंदी रस्म का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस दौरान तेज आवाज में 'नशे में झूम ले, मजे में झूम ले' गाना बजाया जा रहा था। लोग डीजे की धुन पर नाच-गाना कर रहे थे।
एसडीएम अर्चना शर्मा ने मौके पर की सख्त कार्रवाई
कार्यक्रम के दौरान तेज आवाज की शिकायत मिलने पर एसडीएम अर्चना शर्मा मौके पर पहुंचीं। उनके आते ही कार्यक्रम में मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। एसडीएम ने डीजे बंद करवाकर उसे जब्त कर लिया। इस पूरी कार्रवाई का वीडियो भी सामने आया है।
मैं विधायक जी की कार्यकर्ता...
मौके पर एसडीएम अर्चना शर्मा और महिला बीजेपी नेत्री आशा वाल्मिकी के बीच तीखी बातचीत हुई। आशा वाल्मिकी ने कहा कि वे विधायक भगवानदास सबनानी की कार्यकर्ता और मंडल महामंत्री हैं। इस पर एसडीएम ने सख्ती से जवाब देते हुए पूछा कि अगर आपको नियमों का पता था तो डीजे 10 बजे के बाद क्यों बज रहा था?
कलेक्टर के निर्देशों का किया गया पालन
एसडीएम अर्चना शर्मा ने बताया कि कलेक्टर के निर्देशों के अनुसार रात 10 बजे के बाद तेज आवाज में डीजे बजाना प्रतिबंधित है। नियमों का उल्लंघन करने पर डीजे को जब्त कर लिया गया। अधिकारी ने कहा कि इस प्रकार की घटनाओं पर प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा।
वीडियो वायरल, लोगों में चर्चा
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोगों में इस घटना को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ लोग प्रशासन की कार्रवाई को सही ठहरा रहे हैं, जबकि कुछ का मानना है कि यह मामला बातचीत से भी सुलझाया जा सकता था।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें