इंवेस्टर्स समिट से चमकेगा MP, भोपाल में लगेगा अंबानी-अडाणी समेत बड़े उद्योगपतियों का तांता

भोपाल में 24-25 फरवरी को होने वाली ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के लिए शहर की सड़कों और पर्यटन स्थलों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। यह समिट मध्य प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के लिए अहम कदम है।

Advertisment
author-image
thesootr Network
New Update
GIS bhopal

GIS bhopal

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में इस साल 24-25 फरवरी को ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (GIS) का आयोजन होने जा रहा है। इस प्रतिष्ठित समिट में देश-विदेश से करीब 20 हजार मेहमानों के आने की उम्मीद है। इनमें प्रमुख उद्योगपति और वैश्विक निवेशक के शीर्ष अधिकारी शामिल होंगे। इस मौके पर भोपाल को आकर्षक बनाने के लिए शहर की प्रमुख सड़कों और पर्यटन स्थलों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है।

खासतौर पर एयरपोर्ट रोड, वीआईपी रोड, एमपी नगर जैसी प्रमुख सड़कों पर सुधार कार्य किए जाएंगे। वहीं, समिट में शामिल होने वाले सभी मेहमानों को भोपाल के प्रमुख पर्यटन स्थलों, जैसे बीमबैटका और सांची की सैर भी कराई जाएगी। इसके अलावा, पर्यटन स्थलों की सफाई और सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा। बता दें कि, यह समिट मध्य प्रदेश के निवेश क्षेत्र को प्रोत्साहित करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।

खबर ये भी- ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट और प्रवासी भारतीय सम्मेलन के लिए तैयार है इंदौर

सड़कों का सौंदर्यीकरण

भोपाल की प्रमुख सड़कों को सजाने के लिए 45 करोड़ रुपए का बजट तय किया गया है। इन सड़कों पर पेंटिंग, मरम्मत और अन्य सुधार कार्य किए जाएंगे। इनमें एयरपोर्ट रोड, वीआईपी रोड, एमपी नगर, वन विहार और श्यामला हिल्स जैसी प्रमुख सड़कों का समावेश है। इस कार्य की जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी और नगर निगम को सौंपी गई है, जो इस परियोजना की निगरानी करेंगे।

उद्योगपतियों का स्वागत

ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में देश और विदेश से करीब 20 हजार मेहमानों के आने की उम्मीद है। इस समिट में मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, एन. चंद्रशेखरन, नोएल टाटा, आनंद महिंद्रा जैसे प्रमुख उद्योगपति भी शामिल होंगे। इन उद्योगपतियों के स्वागत के लिए शहर में कई सुधार किए जा रहे हैं, ताकि उनका अनुभव और प्रभाव दोनों सकारात्मक हों।

खबर ये भी- एमपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का वर्चुअली उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, प्रवासी भारतीय सम्मेलन में होंगे शामिल

पर्यटन स्थल 

इस समिट के दौरान, भोपाल के प्रमुख पर्यटन स्थलों को भी संवारने का कार्य किया जा रहा है। बीमबैटका और सांची जैसे ऐतिहासिक स्थल विदेशी मेहमानों को दिखाए जाएंगे। इसके अलावा, बड़ा तालाब का सौंदर्यीकरण, बोट क्लब पर बोटिंग व्यवस्था और जनजातीय संग्रहालय में विशेष प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी। टूरिज्म बोर्ड इन कामों का संचालन करेगा।

सड़कों की मरम्मत

नगर निगम ने 22 सड़कों की मरम्मत और सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू कर दिया है, जिसमें 30 करोड़ रुपए खर्च होंगे। वीआईपी रोड के पास गोहर महल और कैफेटेरिया सीढ़ियों की मरम्मत की जाएगी। एयरपोर्ट एप्रोच रोड पर रिटेनिंग वॉल का निर्माण और बोट क्लब, वन विहार, मैनिट से भदभदा तक कई सुधार किए जाएंगे। यह कार्य समिट से पहले पूरा किया जाएगा।

खबर ये भी- भोपाल पहुंची केंद्रीय गृह मंत्रालय की टीम, शत्रु संपत्ति के दायरे में आ सकती हैं 1500 करोड़ की संपत्तियां

पुलिस सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था

समिट के दौरान सुरक्षा और ट्रैफिक की जिम्मेदारी पुलिस कमिश्नर पर होगी। समिट में आने वाले मेहमानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष सुरक्षा इंतजाम किए जाएंगे। साथ ही, ट्रैफिक प्रबंधन की व्यवस्था भी कड़ी की जाएगी, ताकि समिट के दौरान शहर में कोई असुविधा न हो।

खबर ये भी- भोपाल में भीख मांगना पड़ा महंगा, भिखारी के खिलाफ FIR हुई दर्ज, जानें पूरा मामला

FAQ

ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट कब होगी?
24-25 फरवरी 2025 को भोपाल में जीआईएस का आयोजन होगा।
इस समिट में कौन-कौन से उद्योगपति आमंत्रित हैं?
मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, आनंद महिंद्रा, और नोएल टाटा जैसे प्रमुख उद्योगपति शामिल होंगे।
सड़कों के सौंदर्यीकरण पर कितनी लागत आएगी?
सड़कों के सौंदर्यीकरण पर 45 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है।
कौन से प्रमुख पर्यटन स्थल संवारने जा रहे हैं?
बीमबैटका, सांची, बड़ा तालाब और बोट क्लब को संवारने का काम किया जाएगा।
समिट के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कौन संभालेगा?
पुलिस कमिश्नर ट्रैफिक और सिक्योरिटी मैनेजमेंट की जिम्मेदारी संभालेंगे।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News Madhya Pradesh मध्यप्रदेश न्यूज भोपाल गौतम अडानी Global Investors Summit in MP आनंद महिंद्रा उद्योगपति मुकेश अंबानी GIS global investors summit 2025