भोपाल पहुंची केंद्रीय गृह मंत्रालय की टीम, शत्रु संपत्ति के दायरे में आ सकती हैं 1500 करोड़ की संपत्तियां

भोपाल के नवाब हमीदुल्ला खान की 1500 करोड़ की वक्फ संपत्तियां शत्रु संपत्ति बन सकती हैं, इसमें जामा मस्जिद समेत कई जमीनें शामिल हैं। जांच में प्रबंधन, अतिक्रमण और फर्जी दस्तावेजों का आकलन जारी है।

Advertisment
author-image
Siddhi Tamrakar
New Update
जामा मस्जिद, भोपाल
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भोपाल के नवाब हमीदुल्ला खान की ओर से औकाफ-ए-शाही के तहत घोषित की गईं कई वक्फ संपत्तियां शत्रु संपत्ति की श्रेणी में आ सकती हैं। इनमें जामा मस्जिद, लंगर खाना, मक्का-मदीना की रुबात, 17 मस्जिदें और सैकड़ों एकड़ जमीन शामिल हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय की शत्रु संपत्ति कार्यालय की टीम इन संपत्तियों का आकलन कर रही है।

खबर यह भी- भोपाल नवाब की छोटी बेगम की प्रॉपर्टी अब शत्रु संपत्ति, सैफ अली खान की बड़ी मुश्किलें

निजी संपत्तियों का वक्फ में बदला

नवाब हमीदुल्ला खान ने मर्जर एग्रीमेंट के दौरान अपनी कई निजी संपत्तियों को वक्फ संपत्तियों के रूप में घोषित किया था। इन संपत्तियों का इस्तेमाल प्रशासन नवाब के परिवार द्वारा किया जाता रहा है।

खबर यह भी- भोपाल नवाब की 15 हजार करोड़ की प्रॉपर्टी पर सरकार का दावा, विवाद जारी

शत्रु संपत्ति बनने की पृष्ठभूमि

नवाब हमीदुल्ला खान की मौत के बाद उनकी बड़ी बेटी आबिदा सुल्तान उनकी संपत्तियों की उत्तराधिकारी बन गई थीं, लेकिन आबिदा सुल्तान के पाकिस्तान की नागरिकता लेने के कारण उनकी संपत्तियों को शत्रु संपत्ति घोषित करने का आधार बनता है। भारत सरकार ने 1962 में बेगम साजिदा सुल्तान को भोपाल की उत्तराधिकारी घोषित किया था।  वहीं, भारत, पाकिस्तान और यूनाइटेड किंगडम में स्थित नवाब की संपत्तियों का अलग-अलग प्रबंधन किया गया है।

खबर यह भी- नवाबों की कब्र का हो रहा सौदा , कीमत सिर्फ 30 हजार रुपए

वर्तमान स्थिति और जांच

केंद्रीय गृह मंत्रालय की टीम ने भोपाल में संपत्तियों के प्रबंधन, किराएदारों, और वर्तमान कब्जों की स्थिति की जांच शुरू की है। यह भी देखा जा रहा है कि औकाफ-ए-शाही संपत्तियों में किसी प्रकार की अनियमितता तो नहीं हुई। 90% वक्फ भूमि पर अवैध कब्जे और फर्जी दस्तावेजों के आधार पर खरीद-फरोख्त की घटनाएं सामने आई हैं।

खबर यह भी- मंसूर अली खान पटौदी HBD: हादसे में आंख गई, विदेश में जिताने वाले पहले कैप्टन

घर बचाओ संघर्ष समिति का हस्तक्षेप

घर बचाओ संघर्ष समिति ने शत्रु संपत्ति कार्यालय से दुकानदारों से किराए की वसूली रोकने की मांग की है। उन्होंने स्पष्टता मांगी है कि किराया किस खाते में जमा किया जाए और संपत्तियों का हस्तांतरण कैसे होगा। वहीं मक्का स्थित रुबात का प्रबंधन औकाफ-ए-शाही के पास है, जबकि मदीना की रुबात अब सऊदी अरब सरकार के नियंत्रण में है। भोपाल की 1 हजार 500 करोड़ रुपए की वक्फ संपत्तियां शत्रु संपत्ति घोषित हो सकती हैं। इन संपत्तियों के प्रबंधन, उपयोग, और अतिक्रमण की स्थिति को लेकर गहन जांच जारी है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News मध्य प्रदेश भोपाल नवाब भोपाल जामा मस्जिद मध्य प्रदेश समाचार जामा मस्जिद शत्रु संपत्ति